राजस्थान

नाता प्रथा राजस्थान में पायी जाने वाली एक ऐसी प्रथा है, जिसमें एक विवाहित महिला अपने पति की मृत्यु के बाद या अपने पति से तलाक लेने के बाद किसी दूसरे पुरुष के साथ समाज के स्थापित नाता प्रथा के रीति-रिवाजों से एक पत्नी की तरह रहने लगती है ताकि वो अन्य विवाहित महिला कि तरह अपना परिवार बसा सके।
उदयपुर के भूपालपुरा थाने ने RTI में CCTV फुटेज देने की बजाय 'लोकहित' का विस्तृत उल्लेख मांग लिया, RTI एक्ट की धज्जियां उड़ाते हुए सुप्रीम कोर्ट के मानवाधिकार आदेशों का अपमान किया।
चित्तोड़गढ़ में पुलिस कर्मियों की हाजरी दर्ज करने की कोई व्यवस्था ही नही है, न तो बायोमेट्रिक व्यवस्था है और न ही कोई उपस्थिति रजिस्टर, जब चाहे जाओ जब चाहे मत जाओ, सैलेरी तो मिलती रहेगी।
सुंधामाता पट्टी पंचायत की इस नई नियमावली के तहत 26 जनवरी से प्रभावी होने वाले बैन में महिलाओं को सार्वजनिक सभाओं, सामाजिक आयोजनों, शादियों या पड़ोसियों के घर जाते समय स्मार्टफोन ले जाना मना होगा।
 याचिका में चेतावनी दी गई है कि ऐसे कदम अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाते हैं, क्योंकि सामूहिक धर्मांतरण को दो या इससे अधिक लोगों के धर्म परिवर्तन के रूप में परिभाषित किया गया है, जिसके लिए 20 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है।
आरोपी चंद्रवीर सिंह
रत्नेश का कहना है कि LLB पूरा करने के बाद भी इग्नू ने उन्हें BA की original मार्कशीट जारी नहीं की।
उदयपुर जिले में बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए काम कर रहे जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के सहयोगी संगठन गायत्री सेवा संस्थान ने पिछले तीन वर्षों में जिला प्रशासन, पंचायतों और सामुदायिक सदस्यों के साथ बेहद करीबी समन्वय से काम करते हुए जिले में 400 से अधिक बाल विवाह रुकवाए हैं।
खाखुलदेव मंदिर में 14 अगस्त को दलित पुजारी और उसके परिवार पर  50-60  जातिवादी लोगों द्वारा किये गए हमले का दृश्य
झाड़ोल के लीलावास गाँव में 60 परिवारों से अधिक की कालबेलिया बस्ती में 100 से ज़्यादा छोटे बच्चे आंगवाड़ी या विद्यालय नहीं जाते हैं।
Representational Image
घटना के बाद स्थानीय निवासियों, विशेष रूप से दलित समुदाय और स्वाभिमान जन जागृति एकता मंच जैसे संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया।
Read More
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com