राजस्थान

Representational Image
घटना के बाद स्थानीय निवासियों, विशेष रूप से दलित समुदाय और स्वाभिमान जन जागृति एकता मंच जैसे संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया।
शिकायत के इतने  दिन बीत जाने के बावजूद, निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस न तो नाबालिग लड़की को बरामद कर सकी है  और न ही अभियुक्त को गिरफ्तार।
 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार गोयल द्वारा  20 मई को ”सृजन की सुरक्षा योजना“ के तहत ग्राम पंचायत नेतावलगढ़ पाढाली में बालिका के जन्मोत्सव पर पौधारोपण कार्यक्रम किया गया।
SC/ST/ओबीसी को ही क्यों मिलती है सीमान्त जिलों में पोस्टिंग? — AJAK ने राजस्थान में आरक्षित वर्गों के लिए निष्पक्ष नियुक्ति की मांग की
 एंटी-करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने 10 फरवरी, 2023 को जितेंद्र आंचलिया, सब-इंस्पेक्टर रोशनलाल, रमेश राठौड़ और मनोज को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि उन्होंने एनआरआई नीरज पूर्बिया को इतना डराया कि वह अपनी ही जमीन को ₹1.83 करोड़ में दोबारा खरीदने को मजबूर हो गए।
जांच में पाया गया कि अस्पताल द्वारा मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में पोर्टल पर क्वेरी जनरेट करने के बाद जवाब सबमिट करने में देरी की गई।
सुनीता कुमारी के निलंबन पर डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी ने आरोप लगाया है कि उन्हें उनकी जाति के कारण निशाना बनाया गया है।
राजस्थान में विश्वविद्यालय पेंशनरों की समस्याओं के समाधान के लिए जयपुर में हुआ विशाल धरना प्रदर्शन
 वर्तमान में राजस्थान के 14,032 विद्यालयों में से मात्र 43 स्कूलों में ही संगीत विषय ऐच्छिक रूप से संचालित किया जा रहा है। इनमें से भी केवल 28 पदों पर संगीत शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि 15 पद खाली पड़े हैं।
इस नीति को इसी शैक्षणिक सत्र से सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में लागू करने पर विचार किया जा रहा है।
रिकॉर्डिंग्स में दोनों शिक्षकों को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया। फुटेज में दोनों को कार्यालय के विभिन्न कोनों में अनुचित गतिविधियों में संलिप्त देखा गया, जहां वे अलग-अलग परिधानों में नजर आए लेकिन अश्लील व्यवहार प्रदर्शित करते रहे।
Read More
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com