ग्वालियर- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अम्बेडकर मूर्ति स्थापना विवाद के बीच एक वायरल वीडियो ने पूरे देश का ध्यान खींच लिया है। घटना एक दिन पुरानी है जब हाईकोर्ट अधिवक्ता अनिल मिश्रा के समर्थकों द्वारा सड़क पर सुंदरकांड पाठ के लिए टेंट लगाने की कोशिश को रोकने पर सीएसपी हिना खान पर 'सनातन विरोधी' का आरोप लगा। जवाब में मुस्लिम अधिकारी हिना खान ने जोर-जोर से 'जय श्री राम' के नारे लगाए, जिससे भीड़ में सन्नाटा छा गया और एक उग्र विवाद की आशंका टल गई। यह घटना फूलबाग इलाके के सिद्धेश्वर मंदिर के पास घटी, जहां धारा 163 लागू होने के कारण सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध था।
ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में आंबेडकर की मूर्ति स्थापना का प्रस्ताव लंबे समय से जातिगत तनाव का कारण बना हुआ है। इस विवाद ने तब नया मोड़ लिया जब पूर्व वकील संघ अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने एक वीडियो में आंबेडकर को 'ब्रिटिश एजेंट' और 'झूठा' बताते हुए उनकी संविधान निर्माण में भूमिका को द्वितीयक करार दिया। इन टिप्पणियों से दलित संगठनों में आक्रोश फैल गया, जिसके चलते दो एफआईआर दर्ज हुईं। मिश्रा के जन्मदिन (14 अक्टूबर) पर उनके समर्थकों ने सिद्धेश्वर मंदिर के बाहर सुंदरकांड पाठ का आयोजन करने की योजना बनाई। मंदिर में पहले से ही पाठ चल रहा था और भारी पुलिस बल तैनात था।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार, मिश्रा के समर्थक सड़क पर टेंट लगाने लगे। सीएसपी हिना खान ने ट्रैफिक और कानून व्यवस्था का हवाला देकर टेंट हटवा दिया। इससे भड़के समर्थकों ने हिना खान को 'सनातन विरोधी' कहा और 'जय श्री राम' के नारे लगाने शुरू कर दिए। हिना खान ने तुरंत जवाब दिया, "मैं सनातन विरोधी नहीं हूं... जय श्री राम, जय श्री राम!" चार बार नारे लगाने के बाद उन्होंने कहा, "यह मैं भी कर सकती हूं।" भीड़ चुप हो गई और धीरे-धीरे बिखर गई। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित रखी, कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।
इस घटना पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सीएसपी हिना खान की खुलकर तारीफ की। पूर्व प्रदेश महासचिव राकेश सिंह यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "ग्वालियर में CSP हिना खान ने सबको सिखा दिया, देशभक्ति धर्म से नहीं, संविधान से होती है! जब तथाकथित हिंदूवादी सड़क पर अवैध टेंट लगा रहे थे, तब CSP ने रोक दिया। जय श्री राम के नारे लगाकर डराने वाले भाग खड़े हुए, जब संविधान रक्षक ने वही नारा बुलंद किया! ऑफिसर को साधुवाद।" यह पोस्ट राहुल गांधी को टैग करते हुए शेयर की गई। कांग्रेस नेता विजय सिंह ने भी लिखा, "नाम याद रखिए - हिना खान! ग्वालियर की वो निडर पुलिस अफसर, जिसने धर्म के नाम पर संविधान का अपमान करने वालों को 'जय श्री राम' कहकर जवाब दिया!"
एक्स पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पत्रकार काविश अजीज ने पोस्ट किया, "ग्वालियर CSP हिना खान के लिए तालियां बजाइये... और इस तरह CSP हिना खान ने ग्वालियर को दंगे की आग में झुलसने से बचा लिया।" वसीम अकरम त्यागी ने लिखा, "मप्र के ग्वालियर के वकील अनिल मिश्रा अपना जन्मदिन मनाने के लिए रोड पर टेंट लगाना चाहते थे... उसके प्रति उत्तर में पुलिस अफसर ने भी JSR का नारा लगाया।" वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे 'मजाक' बताया, लेकिन अधिकांश ने हिना खान की निडरता की सराहना की। एक पोस्ट में लिखा, "अनिल मिश्रा सड़क पर टेंट लगाकर जन्मदिन मना रहा था... हिना खान ने भी कई बार 'जय श्री राम' कहा, जिससे नफरत फैलाने वालों की बोलती बंद हो गई।"
ग्वालियर प्रशासन ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। शहर में 4,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। यह घटना न केवल कानून व्यवस्था की मिसाल है, बल्कि धार्मिक तनावों को संभालने की एक साहसी रणनीति भी।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.