Air India Crash में मणिपुर की दो बेटियों की दर्दनाक मौत, लंदन जाने का सपना चकनाचूर!

मणिपुर की दो युवा केबिन क्रू सदस्य—20 वर्षीय नगंथोई शर्मा और 26 वर्षीय सिंगसन—एयर इंडिया हादसे में हुईं मृत; राज्यपाल और पूर्व सीएम बीरेन सिंह ने जताया शोक
Air India हादसे में मणिपुर की दो केबिन क्रू की मौत, राज्य में शोक की लहर
Air India हादसे में मणिपुर की दो केबिन क्रू की मौत, राज्य में शोक की लहरफोटो साभार- आईएएनएस
Published on

इंफाल। अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त होने वाले एयर इंडिया विमान में मणिपुर की दो केबिन क्रू मेंबर शामिल थीं। दोनों की इस हादसे में मौत हो गई। उनकी पहचान 20 वर्षीय कोंगबराीलात्पम नगंथोई शर्मा और 26 वर्षीय लमनुंथेम सिंगसन के रूप में की गई। मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" पर पोस्ट करते हुए इन दोनों की मौत की पुष्टि की।

एन बीरेन सिंह ने पोस्ट में लिखा, "ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मणिपुर की दो युवा केबिन क्रू सदस्य, कोंगराबैलाटपम नगंथोई शर्मा और लैमनुनथेम सिंगसन, अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे में अपनी जान गंवाने वालों में शामिल थीं। दोनों बेहद जीवंत और समर्पित थीं। उनका अचानक चले जाना उनके परिवारों, दोस्तों और हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके प्रियजनों को इस अकल्पनीय दर्द से उबरने की शक्ति मिले।"

मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला और पूर्व मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने विमान दुर्घटना पर दुख और शोक व्यक्त किया। राजभवन ने अपने एक्स हैंडल पर कहा, "मणिपुर के राज्यपाल ने अहमदाबाद से लंदन की उड़ान के दौरान हुई विमान दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की है।"

कोंगबराीलात्पम नगंथोई शर्मा मणिपुर के थौबाल जिले से थीं और मैतेई समुदाय से संबंध रखती थीं, जबकि थाडौ जनजाति से संबंध रखने वाली लैमनुनथेम सिंगसन कांगपोकपी जिले से थीं।

कोंगबराीलात्पम नगंथोई शर्मा के एक रिश्तेदार ने इंफाल में कहा कि विमान दुर्घटना के बारे में सुनने के बाद उन्होंने कई बार फोन किया, लेकिन कोई भी कॉल रिसीव नहीं हुई। उन्होंने कहा, "उनका मोबाइल फोन चालू था और लगातार घंटी बज रही थी। उड़ान भरने से पहले उनका आखिरी संदेश था कि मैं लंदन जा रही हूं। कुछ ही मिनटों में हम उड़ान भरेंगे। हो सकता है कि उसके बाद हम बात न कर पाएं।"

परिवार ने बताया कि नगंथोई शर्मा को एयर इंडिया ने तीन साल पहले इंफाल में हुए एक रिक्रूटमेंट ड्राइव के दौरान चुना था, जब वह स्नातक की पढ़ाई कर रही थीं। चयन के बाद उन्हें मुंबई में तैनात किया गया था।

Air India हादसे में मणिपुर की दो केबिन क्रू की मौत, राज्य में शोक की लहर
BHU ट्रॉमा सेंटर में दलित कर्मचारी से जातिसूचक गाली और अभद्रता, दो प्रोफेसरों पर SC/ST एक्ट में केस दर्ज
Air India हादसे में मणिपुर की दो केबिन क्रू की मौत, राज्य में शोक की लहर
"चप्पल पहनने वाले केजरीवाल अब हेलिकॉप्टर से उड़ते हैं": पूर्व CM चन्नी का AAP पर दलित विरोधी होने का आरोप
Air India हादसे में मणिपुर की दो केबिन क्रू की मौत, राज्य में शोक की लहर
बी.एन. राव को 'संविधान का असली निर्माता' बताने पर शंभवी पीठाधीश्वर आनंद स्वरूप महाराज को प्रो. रतनलाल ने दिया ये जवाब!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com