"चप्पल पहनने वाले केजरीवाल अब हेलिकॉप्टर से उड़ते हैं": पूर्व CM चन्नी का AAP पर दलित विरोधी होने का आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल पर लगाया दलित और गरीब विरोधी होने का आरोप, कहा— "कबीर जयंती जैसे कार्यक्रमों से दूरी बनाकर किया समाज का अपमान"
Former CM Channi's allegation: AAP and Kejriwal are anti-Dalit, did not attend Kabir Jayanti program
पूर्व CM चन्नी का आरोप: AAP और केजरीवाल दलित विरोधी, कबीर जयंती कार्यक्रम में नहीं हुए शामिलग्राफिक- द मूकनायक
Published on

Ludhiana (लुधियाना): पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी (AAP) और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर दलित और गरीब विरोधी होने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव से पहले किए गए वादे के बावजूद, पार्टी ने एक भी दलित नेता को उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया।

चन्नी ने बुधवार को जालंधर में आयोजित कबीर जयंती कार्यक्रम का हवाला देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल दोनों वहां मौजूद थे, लेकिन कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। चन्नी ने आरोप लगाया, “यह कार्यक्रम गुरु कबीर की स्मृति में था और महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित था, लेकिन दोनों नेता पास की एक फैक्ट्री में समय बिताकर लौट गए।”

उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार थी, तब जालंधर में 12 करोड़ रुपये की लागत से कबीर भवन बनवाया गया था। लेकिन मौजूदा AAP सरकार ऐसे धार्मिक और सामाजिक स्थलों की उपेक्षा कर रही है। अमृतसर में स्थित भगवान वाल्मीकि तीर्थ के सरोवर की सफाई के लिए कांग्रेस सरकार ने जो मशीनें खरीदी थीं, उनका अब तक उपयोग नहीं हुआ है।

चन्नी ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आधारित 100 करोड़ रुपये की लागत वाले रिसर्च सेंटर की योजना को भी AAP सरकार ने नजरअंदाज कर दिया है। यह सेंटर कपूरथला के टेक्निकल यूनिवर्सिटी में बनना था।

पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि अपने कार्यकाल में उन्होंने डेरा सचखंड बल्लां में गुरु रविदास जी की शिक्षाओं पर आधारित अध्ययन केंद्र के लिए 25 करोड़ रुपये का चेक सौंपा था। लेकिन अरविंद केजरीवाल ने वह चेक वापस ले लिया। उन्होंने कहा, "अब लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल और मान फिर उसी चेक के साथ डेरा पहुंचे, लेकिन अभी तक रकम जारी नहीं हुई।"

चन्नी ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव से पहले महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये देने का वादा करके उनसे फॉर्म भरवाए गए थे, लेकिन 40 महीने बीत जाने के बाद भी किसी को राशि नहीं मिली।

मैं मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि आखिर गरीबों और दलितों से इनकी क्या दुश्मनी है?

— चन्नी ने सवाल किया

Former CM Channi's allegation: AAP and Kejriwal are anti-Dalit, did not attend Kabir Jayanti program
बी.एन. राव को 'संविधान का असली निर्माता' बताने पर शंभवी पीठाधीश्वर आनंद स्वरूप महाराज को प्रो. रतनलाल ने दिया ये जवाब!
Former CM Channi's allegation: AAP and Kejriwal are anti-Dalit, did not attend Kabir Jayanti program
अल्पसंख्यक कॉलेजों में SC/ST/OBC आरक्षण पर रोक! बंबई हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, महाराष्ट्र सरकार को तगड़ा झटका
Former CM Channi's allegation: AAP and Kejriwal are anti-Dalit, did not attend Kabir Jayanti program
'जाति और धर्म' से मुक्ति को लेकर मद्रास HC का बड़ा फैसला, तमिलनाडू सरकार को दिए ये निर्देश!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com