Hate Speech Follow-Up: सत्यनिष्ठ आर्य असल में बांग्लादेशी सुन्न्युर रहमान? गाजियाबाद में छिपे होने का दावा

यूपी पुलिस से NSA-UAPA कार्रवाई की मांग
बेंगलुरु फेक लोकेशन बताते हुए आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाला बांग्लादेशी सुन्न्युर रहमान (बाए से दूसरा) के गाजियाबाद में पिंकी चौधरी के घर में छिपे होने का दावा किया जा रहा है।
बेंगलुरु फेक लोकेशन बताते हुए आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाला बांग्लादेशी सुन्न्युर रहमान (बाए से दूसरा) के गाजियाबाद में पिंकी चौधरी के घर में छिपे होने का दावा किया जा रहा है।
Published on

कर्नाटक के बेंगलुरु में कोरमंगला का नाम इस्तेमाल कर धार्मिक घृणा फैलाने वाले सत्यनिष्ठ आर्य पर नए खुलासे हो रहे हैं। फेक्ट-चेकर मोहम्मद जुबैर के अनुसार, यह व्यक्ति असल में बांग्लादेशी सुन्न्युर रहमान है, जो एक्स-मुस्लिम रह चुका है और 2013 में एथीस्ट होने का दावा किया था। 2018 में नाम बदलकर 'सत्यनिष्ठ आर्य' हो गया। अब यह ईसाई और इस्लाम के खिलाफ घृणा भरे वीडियो बनाता है और पेटीएम/जीपे के जरिए फंड जुटाता है।

हेट क्राइम्स के विरुद्ध काम करने वाली टीम राइजिंग फाल्कन ने दावा किया है कि यह बांग्लादेशी नागरिक धोखे से कोरमंगला का लोकेशन इस्तेमाल कर रहा था और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पिंकी चौधरी के घर छिपा हुआ है। वीडियो संभवतः यूपी में ही रिकॉर्ड किए गए। एनजीओ ने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताते हुए UAPA और NSA के तहत जांच और गिरफ्तारी की मांग की है।

कोरमंगला पुलिस स्टेशन ने स्पष्ट किया है कि आरोपी का कोरमंगला या कर्नाटक से कोई संबंध नहीं है। घटना कर्नाटक से बाहर की है, इसलिए बेंगलुरु पुलिस का क्षेत्राधिकार नहीं बनता। यह मामला अब यूपी पुलिस, गृह मंत्रालय और एनआईए के दायरे में आ गया है, जहां सांप्रदायिक सद्भाव के लिए खतरा बताया जा रहा है।

बेंगलुरु फेक लोकेशन बताते हुए आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाला बांग्लादेशी सुन्न्युर रहमान (बाए से दूसरा) के गाजियाबाद में पिंकी चौधरी के घर में छिपे होने का दावा किया जा रहा है।
बेंगलुरु में ईसा मसीह और पैगंबर मोहम्मद पर अशोभनीय टिप्पणियों के वायरल वीडियोज से सनसनी! पादरी से पूछा- 'मदर मैरी ने जीसस क्राइस्ट को कैसे...'

सत्यनिष्ठ आर्य के दो वीडियो बीते दो दिनों से वायरल हो रहे हैं जिसमे पहले वीडियो में आर्या (रहमान) एक पादरी से आक्रामक सवाल करता दिखता है। बैंगनी कुर्ते और तिलक लगाए वो बाइबल को "विदेशी किताब" बताता है और कहता है, "मेरे हिंदू राष्ट्र में सनातन के अलावा कोई विदेशी धर्म का प्रचार नहीं होगा।" जीसस क्राइस्ट की जन्म कथा पर व्यंग्य कसते हुए पूछता है, "मदर मैरी ने बिना सेक्स के कैसे गर्भवती हुईं? होली स्पिरिट से? " "जय श्री राम" का नारा लगाते हुए वो पादरी को धमकाता है। पृष्ठभूमि में लोग असहज नजर आते हैं।

दूसरे वीडियो में आर्य पैगंबर मुहम्मद पर हजरत आयशा के विवाह का संदर्भ देकर अशोभनीय और अपमानजनक बातें कहता है। कैप्शन में स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक (कोरमंगला शाखा) का खाता नंबर (UPI: 6200006043@slic) दान के लिए दिया गया है। टीम राइजिंग फाल्कन ने बताया कि उनकी पोस्ट के बाद बेंगलुरु पुलिस ने प्रारंभिक तहकीकात की और पाया कि वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति और घटना बेंगलुरु की नहीं है, यह फेक लोकेशन था।

मोहम्मद जुबैर (@zoo_bear) के पोस्ट के मुताबिक, सुन्न्युर रहमान बांग्लादेश का रहने वाला है, जो भारत में बस गया। 2013 में एथीस्ट घोषित होने के बाद 2018 में नाम बदल लिया। अब सोशल मीडिया पर सत्य साधु बनकर ईसाई-इस्लाम विरोधी वीडियो बनाता है। टीम राइजिंग फाल्कन ने फोटो-आधारित सबूतों से दावा किया कि यह गाजियाबाद में किसी पिंकी चौधरी के घर छिपा है।

बेंगलुरु फेक लोकेशन बताते हुए आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाला बांग्लादेशी सुन्न्युर रहमान (बाए से दूसरा) के गाजियाबाद में पिंकी चौधरी के घर में छिपे होने का दावा किया जा रहा है।
नीतीश के नकाब खींचने से आहत युवती नहीं करना चाहती नौकरी, उधर हैदराबाद एक्टिविस्ट ने दी बिहार CM के विरुद्ध शिकायत
बेंगलुरु फेक लोकेशन बताते हुए आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाला बांग्लादेशी सुन्न्युर रहमान (बाए से दूसरा) के गाजियाबाद में पिंकी चौधरी के घर में छिपे होने का दावा किया जा रहा है।
भीमा कोरेगांव हिंसा: 5 साल जेल के बाद बेल पर रिहा अम्बेडकरवादी प्रो हनी बाबू बोले- "जेल में नहीं टूटती हैं वर्ग-जाति की दीवारें"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com