बेंगलुरु में ईसा मसीह और पैगंबर मोहम्मद पर अशोभनीय टिप्पणियों के वायरल वीडियोज से सनसनी! पादरी से पूछा- 'मदर मैरी ने जीसस क्राइस्ट को कैसे...'

टीम राइजिंग फाल्कन ने बताया कि आरोपी से जुड़ी सभी जानकारी, जिसमें वायरल वीडियो और बैंक अकाउंट डिटेल्स शामिल हैं, बेंगलुरु पुलिस को औपचारिक रूप से सौंप दी गई है, NSA-UAPA के तहत सख्त कार्रवाई की मांग।
पादरी से धमकाने वाले अंदाज में बात करते हुए सत्यनिष्ठ आर्य (बायें)
पादरी से धमकाने वाले अंदाज में बात करते हुए सत्यनिष्ठ आर्य (बायें)स्क्रीन शॉट
Published on

बेंगलुरु- कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके में रहने वाले सत्यनिष्ठ आर्य पर धार्मिक घृणा फैलाने, अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने और सांप्रदायिक सद्भाव को खतरे में डालने के गंभीर आरोप लगे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दो वीडियो में आर्य को ईसाई धर्म के प्रति आक्रामक रवैया अपनाते और इस्लाम के पैगंबर मुहम्मद तथा हज़रत आयशा के बारे में अत्यंत अपमानजनक टिप्पणियां करते देखा गया है। ये वीडियो घृणा भाषण के रूप में तेजी से फैल रहे हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर सांप्रदायिक तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

हेट स्पीच और हेट क्राइम्स के विरुद्ध आवाज़ उठाने वाले समूह 'टीम राइजिंग फाल्कन'ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इन वीडियो को शेयर करते हुए बेंगलुरु सिटी पुलिस, कर्नाटक डीजीपी और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से तत्काल जांच की मांग की है। पोस्ट में कहा गया है कि आर्य इस तरह के कंटेंट से कमाई कर रहे हैं और स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक के खाते के जरिए फंड जुटा रहे हैं, जो वित्तीय प्लेटफॉर्म्स के दुरुपयोग का मामला है।

टीम राइजिंग फाल्कन ने बताया कि आरोपी से जुड़ी सभी जानकारी, जिसमें वायरल वीडियो और बैंक अकाउंट डिटेल्स शामिल हैं, बेंगलुरु पुलिस को औपचारिक रूप से सौंप दी गई है। समूह ने मांग की है कि बार-बार घृणा भाषण, धमकियां और सामाजिक सद्भाव के लिए खतरा पैदा करने के चलते राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) जैसी कठोर कानूनी धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए।

वीडियो में क्या दिखा?

पहले वीडियो (लगभग 2 मिनट) में आर्य को एक सार्वजनिक बहस या चर्च प्रार्थना सभा में चर्च के पादरी से आक्रामक ढंग से सवाल-जवाब करते देखा जा सकता है। आर्य बाइबल को "विदेशी किताब" बताते हुए कहते हैं, "मेरे हिंदू राष्ट्र में सनातन के इलावा कोई विदेशी धर्म का प्रचार नहीं होगा।" वे जीसस क्राइस्ट की जन्म प्रक्रिया पर व्यंग्य कसते हुए मां मैरी के गर्भधारण को "बिना सेक्स के" बताकर मजाक उड़ाते हैं और चिल्लाते हैं, "जय श्री राम!" पादरी को धमकाते हुए वे कहते हैं कि हिंदू राष्ट्र में ईसाई प्रचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वीडियो में आर्य का रवैया धमकीपूर्ण और अपमानजनक लगता है, जो धार्मिक विश्वासों को ठेस पहुंचाने वाला है।

आर्य की बात पर जब एक महिला कहती है कि परमात्मा पुत्र जीसस दैविक रूप से उत्पन्न हुए हैं तो आर्य उस महिला के साथ बदतमीजी करते हुए सार्वजनिक रूप से पूछते हैं, " बच्चा पैदा करने का प्रोसेस बताओ, आप कैसे पैदा हुई ये बताओ...सांड और गाय मिलेगा तभी तो..."। आर्य सार्वजनिक रूप से ना केवल धार्मिक भावनाओं को भडकाने वाली बात कहते हैं बल्कि भरी सभा में एक महिला का भी अपमान करते हुए उसे डराने का प्रयास करते हुए दिख रहे हैं।

दूसरे वीडियो में आर्य टिकटॉक स्टाइल में चेहरे बनाते हुए पैगंबर मुहम्मद पर हज़रत आयशा के विवाह संदर्भ में बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी कहते नजर आते हैं। वीडियो पर इमोजी और टेक्स्ट ओवरले के साथ अपमानजनक टिप्पणियां हैं, जो इस्लाम के प्रति गहरी घृणा दर्शाती हैं। यह कंटेंट स्पष्ट रूप से उकसाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है।

ये वीडियो 22 दिसंबर को एक्स पर पोस्ट किए गए, जिन्हें अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं। लाइक्स, रीपोस्ट और कमेंट्स में लोगों ने इसे घृणा भाषण करार देते हुए पुलिस कार्रवाई की मांग की है। एक यूजर ने लिखा, "ऐसे लोग समाज, राष्ट्र और लोकतंत्र के लिए खतरा हैं।"

पादरी से धमकाने वाले अंदाज में बात करते हुए सत्यनिष्ठ आर्य (बायें)
Follow-Up: राजस्थान के दौसा में दलित महिलाओं पर अभद्र और जातिसूचक टिप्पणी करने वाला सरपंच गिरफ्तार!
पादरी से धमकाने वाले अंदाज में बात करते हुए सत्यनिष्ठ आर्य (बायें)
बिहार CM नकाब विवाद | डॉ. नुसरत परवीन ने नहीं दी जॉइनिंग, क्या झारखंड सरकार के 3 लाख वेतन वाला जॉब ऑफर स्वीकार करेंगी?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com