
मोतिहारी/पटना- बिहार की राजनीति में एक बार फिर विवादास्पद बयान ने तूल पकड़ लिया है। पूर्व मंत्री और मोतिहारी से भाजपा विधायक प्रमोद कुमार का महिलाओं को लेकर दिया गया शर्मनाक बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। वीडियो में विधायक कहते नजर आ रहे हैं कि "बहुत लोगों की आदत होती है कि वे कुत्ते के साथ सोते हैं। मोबाइल पर देखिएगा तो बहुत लेडीज जो हैं, वो अपने आप में संतुष्टि के लिए कुत्ता के साथ सोती हैं।" यह बयान सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर विपक्षी दलों तक में रोष व्याप्त है, और भाजपा नेतृत्व पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।
वायरल हो रहे विडियो में विधायक प्रमोद कुमार एक पत्रकार को किसी सवाल के जवाब में महिलाओं की 'आदतों' पर टिप्पणी करते दिख रहे हैं। वे स्पष्ट रूप से कहते हैं कि कई महिलाएं आत्मसंतुष्टि' के लिए कुत्तों के साथ सोती हैं। यह बयान इतना आपत्तिजनक है कि इसे सुनकर सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक भाजपा की 'महिला सशक्तिकरण' की दावों पर सवाल उठा रहे हैं। प्रमोद कुमार पूर्व में बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं और मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) से भाजपा के टिकट पर विधायक हैं। वे अक्सर स्थानीय मुद्दों पर मुखर रहते हैं, लेकिन यह बयान उनकी छवि को गहरा धक्का पहुंचा सकता है।
राजद प्रवक्ता प्रियंका भारती ने विडियो शेयर करते हुए लिखा, " क्या मोदी जी को संतुष्टि तब मिलती है, जब उनके पाले हुए नेता महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणी करते है? विधायक के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर तल्ख़ प्रतिक्रिया दे रहे हैं, एक ने पोस्ट में लिखा, " ऐसे विधायक को सिर्फ़ आलोचना नहीं, पद से बाहर किया जाना चाहिए, क्योंकि जिसने महिलाओं का अपमान करने में शर्म नहीं की, वह जनता का प्रतिनिधि कहलाने के लायक ही नहीं है।"
फिलहाल भाजपा का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन पार्टी के अंदरूनी स्रोतों के अनुसार, विधायक से स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है। विपक्ष इसे 'महिला विरोधी मानसिकता' का प्रतीक बताते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे बयान न केवल महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि राजनीतिक दलों की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े करते हैं। मामला गरमाता जा रहा है, और आने वाले दिनों में यह बड़ा विवाद बन सकता है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.