आंध्र प्रदेश: आईएएस अधिकारी की बेटी ने की आत्महत्या, दहेज प्रताड़ना का आरोप; बाथरूम में मिला शव

प्रेम विवाह के कुछ महीनों बाद ही टूटा सपना; पति पर प्रताड़ना का आरोप, पुलिस ने BNS की धारा 80 के तहत दर्ज किया मामला।
IAS Officer's Daughter Dies By Suicide After Alleging Dowry Harassment
IAS की बेटी ने की आत्महत्या, लव मैरिज के बाद दहेज के लिए मिलती थी प्रताड़ना
Published on

ताड़ेपल्ली (आंध्र प्रदेश): गुंटूर जिले के ताड़ेपल्ली से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां एक आईएएस अधिकारी की 25 वर्षीय बेटी ने अपने मायके में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी दी कि मृतका ने कुछ महीने पहले ही दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए थे, जिसके बाद वह अपने माता-पिता के घर रह रही थी।

बाथरूम में फंदे से लटकी मिली युवती

पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार की है। युवती काफी देर तक जब बाथरूम से बाहर नहीं निकली, तो उसके माता-पिता को चिंता हुई। अनहोनी की आशंका में उन्होंने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा, जहां उन्हें अपनी बेटी फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली।

मंगलागिरी के डीएसपी मुरली कृष्णा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया, "मृतका की पहचान माधुरी साहितिबाई (25) के रूप में हुई है, जो एक आईएएस अधिकारी की बेटी थीं। रविवार को उनका शव उनके पैतृक घर में पाया गया। उन्होंने पहले ही ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाया था।"

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीएनएस (BNS) की धारा 80 (जो दहेज मृत्यु से संबंधित है) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

प्रेम विवाह के कुछ महीने बाद ही शुरू हुआ विवाद

पुलिस जांच में सामने आई जानकारी के मुताबिक, साहितिबाई ने अपनी बीटेक की पढ़ाई बैकलॉग के कारण बीच में ही छोड़ दी थी। उन्हें नंद्याल जिले के बेतमचेर्ला मंडल स्थित बुगनापल्ली गांव के निवासी राजेश नायडू से प्रेम हो गया था।

दोनों ने इसी साल 5 मार्च को शादी रचाई थी और 7 मार्च को अपने परिवारों को इस बारे में सूचित किया। बाद में इस शादी का आधिकारिक पंजीकरण भी कराया गया। हालांकि, शादी के कुछ समय बाद ही खुशियों को नजर लग गई।

सितंबर में वापस लौट आई थी घर

पुलिस ने बताया कि कुछ महीने पहले साहितिबाई ने अपने माता-पिता को फोन कर अपना दर्द बयां किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। बेटी की तकलीफ को देखते हुए, उनके माता-पिता सितंबर के पहले सप्ताह में उन्हें ससुराल से वापस अपने घर ले आए थे।

परिजनों के मुताबिक, साहितिबाई तब से उनके साथ ताड़ेपल्ली स्थित आवास पर ही रह रही थीं। पुलिस अब इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि यह साफ हो सके कि आखिर किन परिस्थितियों ने उन्हें इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर किया।

IAS Officer's Daughter Dies By Suicide After Alleging Dowry Harassment
चेन्नई की 'ऑटो क्वीन' मोहना सुंदरी को कमला भसीन अवॉर्ड 2025: देश की पहली महिला ऑटो ड्राइवर यूनियन की अध्यक्ष जो 350+ महिलाओं को बना रही सशक्त
IAS Officer's Daughter Dies By Suicide After Alleging Dowry Harassment
सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: केवल 'समानता' के आधार पर नहीं मिल सकती जमानत, अपराध की गंभीरता को देखना जरूरी
IAS Officer's Daughter Dies By Suicide After Alleging Dowry Harassment
इलाहाबाद हाई कोर्ट का आदेश: वकीलों पर दर्ज आपराधिक मुकदमों का ब्यौरा तलब, पुलिस को लिस्ट बनाने का निर्देश

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com