दलित महिला जज ने मांगी छुट्टी, झारखंड हाईकोर्ट ने ACR में कर दी 'प्रतिकूल टिप्पणी' — सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस!

बच्चे की देखभाल के लिए छुट्टी (चाइल्डकेयर लीव) से इनकार किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने के बाद प्रतिकूल टिप्पणी दर्ज किए जाने का आरोप।
Supreme Court Seeks Jharkhand HC’s Response Over Dalit Judge’s Allegation of Adverse ACR Entries After Childcare Leave Plea
सुप्रीम कोर्ट ने दलित महिला जज की शिकायत पर झारखंड हाईकोर्ट को नोटिस जारी किया, ACR में प्रतिकूल टिप्पणियों का लगाया आरोपग्राफिक- द मूकनायक
Published on

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस एक दलित महिला जज द्वारा दायर ताजा आवेदन पर जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि चाइल्डकेयर लीव न मिलने के खिलाफ शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल करने के बाद उनके वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (ACR) में प्रतिकूल टिप्पणियां की गईं।

जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस मनमोहन की पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता ए.के. सिन्हा की दलील को दर्ज किया, जो झारखंड हाईकोर्ट की ओर से पेश हुए थे। उन्होंने कोर्ट को बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 6 जून को दिए गए सुझाव के अनुसार हाईकोर्ट ने अब महिला जज को 92 दिनों की चाइल्डकेयर लीव देने का निर्णय लिया है।

हालांकि, जज की ओर से पेश वकील ने पीठ के समक्ष गंभीर चिंता जाहिर की और कहा कि 23 मई को याचिका दाखिल करने के बाद ही ACR में प्रतिकूल टिप्पणियां दर्ज की गईं।

जज के वकील ने कहा, “एक और बात बहुत परेशान करने वाली है। मेरी ACR में अब कुछ टिप्पणियां की गई हैं, जो इस याचिका के दाखिल होने के बाद की गई हैं। मैं अनुसूचित जाति वर्ग की अधिकारी हूं और मैंने बड़ी संख्या में मामलों का निपटारा किया है।” उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित जज “सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों में से एक हैं।”

वकील ने ACR टिप्पणियों के समय पर सवाल उठाते हुए कहा, “कृपया समय को देखें…” इस पर सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाईकोर्ट प्रशासन को निर्देश दिया कि वह जज द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब दाखिल करे, जिसमें कहा गया है कि याचिका दाखिल करने के बाद उनके ACR में प्रतिकूल टिप्पणियां की गईं।

Supreme Court Seeks Jharkhand HC’s Response Over Dalit Judge’s Allegation of Adverse ACR Entries After Childcare Leave Plea
झारखंड: रेप पीड़िता ने सदमे में फांसी लगाई, आठ दिन तक इलाज के बाद थमी सांसें
Supreme Court Seeks Jharkhand HC’s Response Over Dalit Judge’s Allegation of Adverse ACR Entries After Childcare Leave Plea
जहां से राम मंदिर की शिला आई, वहीं बनेगा 'दक्षिण भारत का बोधगया' – दलित संगठनों का बड़ा ऐलान!
Supreme Court Seeks Jharkhand HC’s Response Over Dalit Judge’s Allegation of Adverse ACR Entries After Childcare Leave Plea
MP: रीवा के सरकारी अस्पताल में नाबालिग से गैंगरेप, आरोपियों में अस्पताल के कर्मचारी! पीड़िता के पिता ने की न्याय की मांग

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com