जहां से राम मंदिर की शिला आई, वहीं बनेगा 'दक्षिण भारत का बोधगया' – दलित संगठनों का बड़ा ऐलान!

दलित संगठनों ने राम मंदिर की शिला चयन स्थल पर बुद्ध और आंबेडकर स्मारक बनाने की घोषणा की, बुद्ध पूर्णिमा पर होगी आधारशिला स्थापना।
Mysuru Dalit Groups to Build 'Buddha Gaya of South India' at Site Linked to Ram Mandir Stone.
राम लला की मूर्ति के लिए चुनी गई काले पत्थर (कृष्ण शिला) की खुदाई स्थल, हरोहल्ली गांवग्राफिक- द मूकनायक
Published on

मैसूरु – अयोध्या राम मंदिर में स्थापित राम लला की मूर्ति के लिए चुनी गई काले पत्थर (कृष्ण शिला) की खुदाई स्थल, हरोहल्ली गांव में अब "दक्षिण भारत का बोधगया" बनाया जाएगा। यह घोषणा मंगलवार को कई दलित संगठनों ने की है।

यह फैसला उस विवाद के बाद सामने आया है, जिसमें रामदास परिवार द्वारा हरोहल्ली में श्रीराम मंदिर निर्माण का विरोध किया गया था।

पूर्व महापौर के. पुरुषोत्तम ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बुधवार को सुबह 11 बजे इस प्रस्तावित स्मारक की आधारशिला पीपल का पौधा लगाकर रखी जाएगी। यह कार्यक्रम 2,569वें बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, "बुद्ध और आंबेडकर स्मारक यहां स्थानीय दलित नेताओं, जिनमें रामदास परिवार भी शामिल है, द्वारा दान की गई भूमि पर बनाया जाएगा। यह स्मारक हमारे समाज को दिशा देने का कार्य करेगा।"

इस प्रस्तावित स्थल को बौद्ध और आंबेडकरवादी विचारधारा के अनुयायियों के लिए एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है।

Mysuru Dalit Groups to Build 'Buddha Gaya of South India' at Site Linked to Ram Mandir Stone.
NEET-UG 2025: मिले गड़बड़ प्रश्न पत्र, शिकायतों की अनदेखी से छात्रों और अभिभावकों में आक्रोश
Mysuru Dalit Groups to Build 'Buddha Gaya of South India' at Site Linked to Ram Mandir Stone.
पुलिस जीप से कूदकर भागा ‘नाबालिग रेप का आरोपी’, गड्ढे में गिरा तो टूट गए दोनों पैर – जौनपुर पुलिस ने दबोचा!
Mysuru Dalit Groups to Build 'Buddha Gaya of South India' at Site Linked to Ram Mandir Stone.
कर्नाटक में दलित महिला पर हमला, ग्राहक ने की जातिसूचक गालियों की बौछार – सीसीटीवी फुटेज वायरल

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com