झारखंड: रेप पीड़िता ने सदमे में फांसी लगाई, आठ दिन तक इलाज के बाद थमी सांसें

कोडरमा: नाबालिग पीड़िता की मौत, बलात्कार के आरोपी की तलाश जारी
झारखंड के कोडरमा में बलात्कार पीड़िता की मौत, आरोपी फरार
झारखंड के कोडरमा में बलात्कार पीड़िता की मौत, आरोपी फरार
Published on

कोडरमा। झारखंड के कोडरमा जिला अंतर्गत चंदवारा थाना क्षेत्र में बलात्कार पीड़िता नाबालिग लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के दो दिन बाद पीड़िता अपमान और सदमे में फंदे पर लटक गई थी। परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर गंभीर हालत में इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स में दाखिल कराया था, जहां आठ दिनों तक इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया।

बुधवार को मृतका का शव उसके गांव पहुंचा तो हर किसी की आंखें नम हो उठीं। पीड़िता इंटरमीडिएट की छात्रा थी। उसके पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। उन्होंने 9 मई को चंदवारा थाने में बलात्कार की घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी।

बलात्कार का आरोपी छोटेलाल पांडेय नामक शख्स है, जो फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

पीड़िता के पिता ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि उनकी पुत्री 31 मई को सुबह 7 बजे अचानक गायब हो गई थी। उसकी तलाश की जाती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चला। 2 जून को रात 8 बजे वह एक पुल के पास बेसुध हालत में मिली। दूसरे दिन उसने अपनी चाची को बताया कि छोटेलाल पांडेय उसे बहला-फुसलाकर पुल की ओर ले गया था। उसने जान मारने की धमकी देकर बलात्कार किया और इसके बाद उसे पुल के पास छोड़कर भाग गया।

परिजनों ने आरोपी के खौफ और लोकलाज के भय से पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी। 3 जून को पीड़िता अपने कमरे में फंदे से झूल गई। उसे परिजन फौरन फंदे से उतारकर कोडरमा सदर अस्पताल ले गए, जहां से उसे हजारीबाग स्थित मेडिकल कॉलेज और उसके बाद रिम्स, रांची रेफर किया गया।

10 जून की देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कोडरमा के डीएसपी रतिभान सिंह ने बताया कि बलात्कार की एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

झारखंड के कोडरमा में बलात्कार पीड़िता की मौत, आरोपी फरार
MP: रीवा के सरकारी अस्पताल में नाबालिग से गैंगरेप, आरोपियों में अस्पताल के कर्मचारी! पीड़िता के पिता ने की न्याय की मांग
झारखंड के कोडरमा में बलात्कार पीड़िता की मौत, आरोपी फरार
कर्नाटक कांग्रेस के दिग्गजों के घर ईडी का धावा! करोड़ों के आदिवासी घोटाले में चौंकाने वाले खुलासे
झारखंड के कोडरमा में बलात्कार पीड़िता की मौत, आरोपी फरार
जहां से राम मंदिर की शिला आई, वहीं बनेगा 'दक्षिण भारत का बोधगया' – दलित संगठनों का बड़ा ऐलान!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com