
नवादा- बिहार के नवादा जिले के राजौली थाना क्षेत्र में अंधविश्वास की भेंट चढ़कर एक 35 वर्षीय महिला किरण देवी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। चार बच्चों की मां किरण देवी को पड़ोसियों ने उनके बच्चे की मस्तिष्क संबंधी बीमारी का जिम्मेदार ठहराते हुए जादू-टोना करने का आरोप लगाकर ईंट-पत्थरों और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। इस क्रूर घटना में किरण देवी के दो भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी दो सास-बहू ललिता देवी और रेखा देवी को भी चोटें आईं। परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी परिवार के मुखिया मुकेश चौधरी, महेंद्र चौधरी, नात्रू चौधरी और शोभा देवी ने मिलकर यह हमला किया।
परिवार वालों के अनुसार, घटना गुरुवार रात को हुई जब मुकेश चौधरी का बच्चा बीमार पड़ गया। डॉक्टर ने बच्चे को मस्तिष्क संबंधी समस्या बताई, लेकिन पड़ोसियों ने इलाज की बजाय किरण देवी पर जादू-टोने का इल्जाम लगा दिया। रेखा देवी, किरण की भाभी ने बताया, "हमारा परिवार निर्दोष है। पड़ोसी परिवार ने बच्चे की बीमारी का ठीकरा किरण पर फोड़ा और उसे डायन बताकर हमला कर दिया। ईंट-पत्थरों और लोहे की रॉड से उन्होंने किरण को लहूलुहान कर दिया।" हमले के दौरान किरण देवी के दो भतीजे भी घायल हो गए, जो गंभीर चोटें सहन करने के बाद अस्पताल पहुंचे।
घायलों को सबसे पहले राजौली अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद भारी खून बहने के कारण उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्य से, किरण देवी रास्ते में ही दम तोड़ गईं। किरण के दो बेटे और दो बेटियां पीछे छूट गईं, जो इस दर्दनाक घटना से सदमे में हैं। परिवार के सदस्यों ने न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों को कड़ी सजा की मांग की है।
राजौली थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया, "दोनों परिवारों के बीच पहले से पारिवारिक विवाद चल रहा था, जो इस झड़प का कारण बना। चार-पांच लोग दोनों पक्षों से घायल हुए हैं। हमने मुकेश चौधरी, महेंद्र चौधरी और नात्रू चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संग्रहित किए हैं और शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिवार को सौंपा जाएगा।" पुलिस ने मामले में हत्या और मारपीट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना बिहार में अंधविश्वास से जुड़ी हिंसा की बढ़ती श्रृंखला का हिस्सा है। नवादा जिले में ही डेढ़ साल पहले राजौली में एक महिला को डायन बताकर जिंदा जला दिया गया था। अगस्त 2025 में हसुआ थाना क्षेत्र में एक दंपति पर हमला हुआ, जिसमें पति की मौत हो गई और पत्नी को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। राज्य में ऐसी घटनाएं आम हो रही हैं, जो निर्दोषों की जान ले रही हैं। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकार से सख्त कार्रवाई और जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.