MP के इंदौर की ट्रांसजेंडर से दुष्कर्म: जेंडर बदलवाने के दबाव में 25 लाख की ठगी और शारीरिक शोषण

पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। आर्थिक लेन-देन, बैंक डिटेल, चैट रिकॉर्ड और मेडिकल डॉक्यूमेंट की भी जांच की जा रही है।
सांकेतिक
सांकेतिक
Published on

भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर में ट्रांसजेंडर मॉडल द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों ने पुलिस विभाग से लेकर समाज तक में गहरी चिंता पैदा कर दी है। 23 वर्षीय पीड़िता, जो इंदौर की रहने वाली है और मॉडलिंग तथा फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में काम करती है, उसने देवास के रहने वाले युवराज राजपूत नामक युवक पर दुष्कर्म, धोखाधड़ी, जेंडर बदलवाने का दबाव बनाने और 25 लाख रुपये हड़पने जैसे आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

पहले हुई पहचान, फिर शुरू हुई बातचीत

पीड़िता के मुताबिक, कुछ समय पहले एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान उसकी मुलाकात देवास निवासी युवराज राजपूत से हुई थी। कार्यक्रम में साधारण परिचय से शुरू हुई बातचीत सोशल मीडिया तक जा पहुंची और इंस्टाग्राम पर दोनों के बीच लगातार संपर्क बना रहा। इसी बातचीत के दौरान पीड़िता ने युवराज को साफ-साफ बता दिया था कि वह एक ट्रांसजेंडर है। पीड़िता के अनुसार, उस समय युवराज ने इस जानकारी पर किसी भी तरह की आपत्ति नहीं जताई थी, बल्कि बातचीत और नजदीकियां बढ़ती गईं।

मिलने के बहाने घर पहुंचा और किया दुष्कर्म

एफआईआर में दर्ज विवरण के अनुसार, 9 मई 2024 को युवराज मिलने के बहाने पीड़िता के घर पहुंचा। आरोप है कि मुलाकात के दौरान उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर युवराज ने धमकाया और कहा कि यदि वह उसे पसंद करती है और उससे शादी करना चाहती है, तो उसे लड़की बनना होगा। पीड़िता का दावा है कि उस दिन के बाद से युवराज ने मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से लगातार उसका शोषण करना शुरू कर दिया।

जेंडर बदलवाने का दबाव, डॉक्टर से इलाज शुरू कराया, पैसे भी हड़पे

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि युवराज ने जेंडर बदलवाने का दबाव डालते हुए डॉक्टर से उसका उपचार भी शुरू कराया। ट्रांसजेंडर सरजरी और हार्मोनल इलाज के नाम पर उसने पीड़िता से मोटी रकम वसूली। आरोप है कि इलाज के बहाने और शादी के नाम पर उसने लगभग 25 लाख रुपये ले लिए। यही नहीं, पीड़िता ने बताया कि युवराज ने उस पैसे से अपने लिए एक कार भी खरीदी थी, जिसका भुगतान उसी के पैसों से किया गया।

दोस्तों के साथ भी संबंध बनाने का दबाव, नशा कराकर मारपीट के आरोप

शिकायत में यह भी उल्लेख है कि युवराज नशा कराकर अपने दोस्तों के साथ भी संबंध बनाने का दबाव डालता था। मना करने पर वह मारपीट करता और धमकाता था। पीड़िता के अनुसार, लंबे समय तक उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी, जिसके बाद उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस से शिकायत की।

आरोपी गिरफ्तार, पहले भी छेड़छाड़ के मामले दर्ज

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवराज राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि युवराज देवास में एक जिम संचालित करता है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, जिम में आने वाली कुछ युवतियों ने भी उसके खिलाफ पहले छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी और उस मामले में भी प्रकरण दर्ज हुआ था।

साइबर और आर्थिक अपराध की भी पड़ताल

पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। आर्थिक लेन-देन, बैंक डिटेल, चैट रिकॉर्ड और मेडिकल डॉक्यूमेंट की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोप गंभीर हैं और यदि जांच में ठोस सबूत मिलते हैं तो आरोपी पर और भी धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।

सांकेतिक
MP: आदिवासी उप योजना फंड के 1.25 लाख करोड़ खर्च की जांच की मांग, BTP विधायक ने सीएम को लिखी चिठ्ठी
सांकेतिक
MP में प्रमोशन में आरक्षण पर हाईकोर्ट में जोरदार बहस: डेटा की कमी पर फिर उठे सवाल, 20-21 नवंबर को होगी निर्णायक सुनवाई
सांकेतिक
MP के ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में संदिग्ध हालात में आदिवासी छात्र की मौत: परिजन बोले- “खुदकुशी नहीं कर सकता हमारा यशराज”, फॉरेंसिक टीम नहीं बुलाने पर उठे सवाल!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com