शिवाय आख़िरी बार बस पानी मांग रहा था... शिक्षिकाओं की क्रूरता से हुई थी मासूम की मौत, दो गिरफ्तार!

प्रयागराज के निजी स्कूल में 3 साल के बच्चे की मौत का मामला, शिक्षिकाओं पर हत्या जैसे गंभीर आरोप, परिवार ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.
Prayagraj Tragedy Two Women Teachers Arrested for Nursery Student’s Death After Alleged Repeated Slapping.
पृठभूमि की तस्वीर सांकेतिक है / प्रयागराज में नर्सरी के बच्चे की मौत मामले में दो महिला शिक्षिकाएं गिरफ्तार.ग्राफिक- राजन चौधरी, द मूकनायक
Published on

प्रयागराज – प्रयागराज के ट्रांस यमुना क्षेत्र में 15 मई को एक तीन साल के मासूम नर्सरी छात्र की कथित रूप से बार-बार थप्पड़ मारने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो महिला शिक्षिकाओं को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार की गई शिक्षिकाओं की पहचान आरती जायसवाल (40) और शिवांगी जायसवाल (25) के रूप में हुई है। दोनों नैनी के महेवा पश्चिम पट्टी इलाके की निवासी हैं। इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो कि हत्या न होकर हत्या की श्रेणी में आने वाले अपराध (culpable homicide not amounting to murder) को दर्शाता है।

Prayagraj Tragedy Two Women Teachers Arrested for Nursery Student’s Death After Alleged Repeated Slapping.
प्रयागराज: टीचर के थप्पड़ से नर्सरी के मासूम की मौत, भाई बोला – पानी मांगता रहा, किसी ने नहीं दिया

डीसीपी (यमुनानगर) विवेक यादव ने बताया कि दोनों शिक्षिकाओं को एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट रोड के पास से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे शहर छोड़कर भागने की योजना बना रही थीं।

क्या हुआ था घटना के दिन?

पूछताछ के दौरान आरती ने कबूला कि वह उस समय कक्षा 7 को पढ़ा रही थी, जब शिवांगी ने उसे कक्षा में बुलाया। आरती जब वहां पहुंची, तो उसने देखा कि शिवाय नामक नर्सरी छात्र अपने बड़े भाई सुमित जायसवाल के साथ रो रहा था, जबकि शिवांगी उसे बार-बार थप्पड़ मार रही थी।

जब आरती ने शिवांगी से पूछा कि वह बच्चे को क्यों पीट रही है, तो शिवांगी ने कहा कि शिवाय ने उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद, आरती ने भी गुस्से में आकर बच्चे को थप्पड़ मार दिया।

Prayagraj Tragedy Two Women Teachers Arrested for Nursery Student’s Death After Alleged Repeated Slapping.
प्रयागराज में नर्सरी के मासूम की मौत का मामला: स्कूल में शिक्षक की बेरहमी से पिटाई का सच आया सामने!

पुलिस के अनुसार, शिवाय का बड़ा भाई दोनों शिक्षिकाओं को रोकने की कोशिश करता रहा, लेकिन वे नहीं रुकीं और लगातार थप्पड़ मारती रहीं। लगभग 10 मिनट बाद शिवाय बेंच से गिर गया और उसका भाई भी रोने लगा। इसके बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी और वह पानी मांगने लगा। तब जाकर शिक्षिकाओं ने परिजनों को फोन किया।

शिवांगी ने पुलिस को बताया कि वह नाराज़ थी क्योंकि शिवाय और उसका भाई कक्षा में शोर मचा रहे थे। जब शिवाय ज़ोर-ज़ोर से रोने लगा, तब उसने आरती को बुलाया, जिसने भी बच्चे को थप्पड़ मारा।

परिजनों का आरोप और मेडिकल रिपोर्ट

शिवाय के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शिक्षिकाओं ने बच्चे के साथ शारीरिक और मानसिक रूप से दुर्व्यवहार किया। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षिकाएं समय रहते बच्चे को न तो पानी दीं और न ही कोई देखभाल की।

परिजनों के अनुसार, स्कूल प्रशासन ने बच्चे के पिता वीरेंद्र जायसवाल को फोन कर बताया कि उनका बेटा बीमार है। वह तुरंत स्कूल पहुंचे और बच्चे को एसएन चिल्ड्रन हॉस्पिटल और फिर एसआरएन हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट, जो दो डॉक्टरों की टीम द्वारा की गई, में बच्चे के भौंह और जीभ पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि बच्चे का विसरा संरक्षित कर लिया गया है, ताकि आगे की जांच की जा सके।

इस घटना ने शहर भर में आक्रोश फैला दिया है और स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Prayagraj Tragedy Two Women Teachers Arrested for Nursery Student’s Death After Alleged Repeated Slapping.
बिहार: दलित महिला के बाल पकड़कर घसीटते हुए ले गई पुलिस, कपड़े फाड़े, बच्चों को पीटा — भागलपुर में छापेमारी के नाम पर तांडव!
Prayagraj Tragedy Two Women Teachers Arrested for Nursery Student’s Death After Alleged Repeated Slapping.
शादी के 3 साल बाद पता चला – पति और ससुराल वाले निकले ईसाई, धर्म बदलने को किया मजबूर!
Prayagraj Tragedy Two Women Teachers Arrested for Nursery Student’s Death After Alleged Repeated Slapping.
जाति की दीवार तोड़ जब ठाकुर का बेटा हलवाहे की बेटी संग भागा… फिर जो हुआ वो ‘भूतगांव’ की दिल दहला देने वाली कहानी है!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com