A nursery class child died after being slapped by a teacher.
टीचर के थप्पड़ से नर्सरी के मासूम की मौतफोटो- इंटरनेट

प्रयागराज: टीचर के थप्पड़ से नर्सरी के मासूम की मौत, भाई बोला – पानी मांगता रहा, किसी ने नहीं दिया

प्रयागराज के दीन दयाल स्कूल में नर्सरी के छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने महिला शिक्षकों पर हिंसा और लापरवाही का आरोप लगाया.
Published on

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश – प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र स्थित दीन दयाल पब्लिक स्कूल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां महज साढ़े तीन साल के नर्सरी के छात्र शिवाय की स्कूल में मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि रोने पर एक टीचर ने उसे थप्पड़ मारा, जिससे उसका सिर बेंच से टकरा गया और वह जमीन पर गिर पड़ा। बच्चा दर्द में तड़पता रहा, लेकिन उसे न तो पानी दिया गया और न ही समय पर इलाज मिल सका।

रो रहा था बच्चा, टीचर ने मारा थप्पड़

मृतक छात्र के भाई सुमित, जो इसी स्कूल में कक्षा दो में पढ़ते हैं, ने बताया कि शिवाय रो रहा था। दो टीचरों ने उसे सुमित के क्लास में लाकर बेंच पर बैठाया। रोना बंद न करने पर एक टीचर आरती ने उसके गाल पर जोर से थप्पड़ मार दिया। इससे उसका सिर बेंच से टकरा गया और वह गिर गया। सुमित ने बताया, “भाई ने पानी मांगा, लेकिन किसी ने पानी नहीं दिया। वह तड़पता रहा और फिर चुप हो गया।”

मां का दर्द – मेरा बच्चा प्यासा मर गया

शिवाय की मां पूनम ने बताया कि वह हर दिन बेटे को स्कूल छोड़ती थीं, क्योंकि वह मां के बिना नहीं रुकता था। गुरुवार को भी वह बेटे को छोड़कर आई थीं। करीब 9 बजे स्कूल से कॉल आया कि बच्चा बेहोश हो गया है। जब माता-पिता स्कूल पहुंचे, तो देखा कि बच्चे के मुंह और नाक से खून निकल रहा था। सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार, केस दर्ज

नैनी थाना प्रभारी बृज किशोर ने बताया कि बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम दो डॉक्टरों के पैनल द्वारा कराया गया है। बिसरा सुरक्षित रखा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पिता वीरेंद्र की तहरीर पर दो महिला टीचरों – आरती और शिवांगी – के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल स्कूल बंद है और पूरा स्टाफ फरार है।

स्कूल प्रबंधन और टीचरों का बयान

स्कूल प्रबंधक कृष्ण मोहन गुप्ता ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “बच्चा हमेशा रोता था। टीचर ने उसे भाई के क्लास में बैठाया। वह बेंच से गिर गया। मौत से स्कूल का लेना-देना नहीं है।” प्रबंधक ने बताया कि वह दिल्ली में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं और घटना के वक्त स्कूल में मौजूद नहीं थे।

वहीं, आरोपी टीचर आरती ने कहा, “मैंने बच्चे को मारा नहीं। सिर्फ डांटा था। वह स्टूल से गिरा और बेहोश हो गया। हमने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन उसे बचा नहीं सके।”

परिजनों का आक्रोश, न्याय की मांग

शिवाय की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। माता-पिता ट्रॉमा सेंटर में बच्चे का शव सीने से लगाए रोते रहे। परिजनों और स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।

A nursery class child died after being slapped by a teacher.
UP: 17 वर्षीय दलित छात्रा की पेड़ से लटकती मिली लाश, परिवार ने कहा—यह हत्या है, पुलिस ने दो को लिया हिरासत में!
A nursery class child died after being slapped by a teacher.
तुर्किये-पाकिस्तान से नज़दीकी पड़ी भारी! IIT रुड़की, JNU और LPU ने तोड़े अंतरराष्ट्रीय रिश्ते – अब शिक्षा भी जुड़ेगी देशभक्ति से?
A nursery class child died after being slapped by a teacher.
अहमदाबाद में जींस फैक्ट्री के टैंक में उतरे 3 मजदूर… कुछ ही मिनटों में हो गई दर्दनाक मौत!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com