नई दिल्ली: जन नायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के अवसर पर 21 जनवरी को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) कार्यालय, इंदिरा भवन में एक भव्य और गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और नाई (ठाकुर) समाज के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया और जन नायक को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह कार्यक्रम 'मिशन मैन' और ओबीसी कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल जय हिंद के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली प्रदेश ओबीसी कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव वर्मा द्वारा किया गया। इसके अलावा, झारखंड से कांग्रेस नेता अजय रमेश यादव भी इस कार्यक्रम के प्रमुख आयोजकों में शामिल रहे।
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार रखे। प्रमुख वक्ताओं में प्रोफेसर रतन लाल, एससी कांग्रेस के अध्यक्ष, एडवोकेट राजेंद्र पाल गौतम, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, देवेंद्र यादव, अजय लल्लू शामिल थे.
वक्ताओं ने जन नायक कर्पूरी ठाकुर जी द्वारा सामाजिक न्याय के लिए किए गए ऐतिहासिक संघर्षों को याद किया। उन्होंने पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण की पहल, वंचित एवं गरीब वर्गों के सशक्तिकरण और समावेशी शासन व्यवस्था को मजबूत करने में कर्पूरी ठाकुर जी की भूमिका पर विशेष प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के समापन सत्र में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर जी को पुष्पांजलि अर्पित की। इस विशेष अवसर पर नाई (ठाकुर) समाज के लोगों को भारतीय संविधान की प्रतियां भी वितरित की गईं, जो सामाजिक न्याय के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.