अमेरिका में छाया भारत का 'आलोका': 3,700 किमी पैदल चलकर बौद्ध भिक्षुओं संग दुनिया को दे रहा शांति का संदेश

कोलकाता की गलियों से अमेरिका के व्हाइट हाउस तक: मिलिए उस 'देसी कुत्ते' से, जो दुनिया को 'शांति' का पाठ पढ़ाने के लिए 3,700 किमी पैदल चल रहा है।
Aloka with monk
आलोका के साथ बौद्ध भिक्षुफोटो साभार- @alokathepeacedog (Instagram)
Published on

वाशिंगटन/नई दिल्ली: आज की दुनिया शोर, तनाव और आपाधापी से भरी है, लेकिन अमेरिका की सड़कों पर इन दिनों एक बेहद शांत और अनोखी क्रांति चल रही है। भगवा वस्त्र पहने बौद्ध भिक्षुओं का एक समूह 'शांति' (Peace) की तलाश में हजारों मील पैदल चल रहा है। लेकिन इस पदयात्रा का सबसे बड़ा आकर्षण कोई इंसान नहीं, बल्कि भारत की सड़कों से बौद्ध भिक्षुओं के साथ चल पड़ा एक कुत्ता है—जिसका नाम है 'आलोका' (Aloka)।

एक समय भारत में लावारिस घूमने वाला यह कुत्ता आज अमेरिका में 'Peace Dog' (शांति दूत) के नाम से मशहूर हो चुका है और हजारों अमेरिकियों को करुणा और प्रेम का पाठ पढ़ा रहा है।

कोलकाता की सड़कों से शुरू हुई वफादारी की दास्तां

आलोका की कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है। इसकी शुरुआत भारत में हुई, जब बौद्ध भिक्षुओं का एक समूह 112 दिनों की पदयात्रा पर था। कोलकाता के पास एक हाईवे पर एक साधारण सा दिखने वाला 'इंडियन पैरिया' (देसी कुत्ता) उनके पीछे चलने लगा।

भिक्षुओं के मुताबिक, "सफर के दौरान कई कुत्ते हमारे पीछे आते थे और कुछ दूर चलकर लौट जाते थे, लेकिन आलोका अलग था। उसने हमें अपना परिवार चुन लिया था।"

Buddhisth Monk with Aloka in US.
भारत की गलियों से व्हाइट हाउस तक. 'आलोका', वो 'देसी कुत्ता' जो अमेरिका को शांति का पाठ पढ़ा रहा है.फोटो साभार- @alokathepeacedog (Instagram)

इस वफादारी का सबसे बड़ा सबूत तब मिला जब भारत में पदयात्रा के दौरान आलोका घायल हो गया। भिक्षुओं ने उसकी हालत देखकर उसे आराम देने के लिए एक ट्रक में बैठा दिया। लेकिन आलोका ने हार नहीं मानी—वह ट्रक से कूद गया और वापस भिक्षुओं के साथ पैदल चलने लगा। उसकी इसी जिजीविषा ने भिक्षुओं को यह फैसला लेने पर मजबूर कर दिया कि वे उसे पीछे नहीं छोड़ सकते। भारी कागजी कार्रवाई और क्वारंटीन के बाद, उसे अमेरिका ले जाया गया।

अमेरिका में 3,700 किलोमीटर का महासफर

आज आलोका टेक्सस के 'ह्योंग दाओ विपश्यना भावना सेंटर' (Huong Dao Vipassana Bhavana) के 19 भिक्षुओं के साथ एक ऐतिहासिक मिशन पर है। उनका लक्ष्य, टेक्सस के फोर्ट वर्थ से अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी तक पैदल यात्रा करना है। यह दूरी लगभग 2,300 मील (3,700 किलोमीटर) है। यह यात्रा अक्टूबर में शुरू हुई थी और फरवरी में व्हाइट हाउस पर समाप्त होगी।

भिक्षु धीरे-धीरे चलते हैं, वे टाउन हॉल, चर्च और पार्कों में रुकते हैं। जब वे वहां से गुजरते हैं, तो लोग अपनी गाड़ियाँ रोक देते हैं। भिक्षुओं और आलोका को देखकर लोगों को एक अजीब सा सुकून मिलता है। भिक्षुओं का कहना है, "यह यात्रा किसी जगह पहुँचने के लिए नहीं है, यह मन की शांति (Mindfulness) के लिए है।"

सर्जरी के बाद फिर से 'शांति पथ' पर

अमेरिका की इस कठिन यात्रा में भी चुनौतियां कम नहीं थीं। आलोका के पुराने पैर की चोट (जो उसे भारत में लगी थी) फिर से उभर आई, जिसके बाद साउथ कैरोलिना में उसकी सर्जरी करानी पड़ी। कुछ दिन तक वह यात्रा से दूर रहा, लेकिन हाल ही में शेर्लोट (Charlotte) में उसका भिक्षुओं के साथ भावुक पुनर्मिलन हुआ।

Buddhisth Monk with Aloka in South Carolina.
कोलकाता की सड़क पर मिला वो साथी, जो अब अमेरिका में भिक्षुओं संग कर रहा है 3,700 KM की ऐतिहासिक पदयात्राफोटो साभार- @alokathepeacedog (Instagram)

जैसे ही आलोका ने अपने साथी भिक्षुओं को देखा, वह खुशी से झूम उठा। भले ही वह अभी पूरी तरह से ठीक होकर लंबी दूरी नहीं चल पा रहा है, लेकिन उसका हौसला अब भी भिक्षुओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है।

सम्राट अशोक की धरती का सन्देश

आलोका सिर्फ एक कुत्ता नहीं, बल्कि भारत की उस प्राचीन संस्कृति का प्रतीक है जो 'वसुधैव कुटुम्बकम' में विश्वास करती है। आलोका के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लोग उसकी यात्रा को लाइव ट्रैक कर रहे हैं।

Aloka has been right there, side-by-side with the venerable monks a.
'शांति दूत' आलोका: भारत का वो लावारिस कुत्ता, जिसे आज अमेरिका 'हीरो' मान रहा हैफोटो साभार- @alokathepeacedog (Instagram)

टेक्सस की पत्रकार निकोल कोलिंजर कहती हैं, "ऐसे समय में जब दुनिया बंटी हुई है और नफरत का शोर है, यह यात्रा दिलों को छू रही है। यह दिखाता है कि एकता और शांति कैसी दिखती है।"

भारत, जहाँ 2,500 साल पहले भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया और सम्राट अशोक ने पशु-प्रेम और अहिंसा के संदेश पत्थरों पर उकेरे थे—आज उसी भारत का एक 'देसी कुत्ता' अमेरिका की सड़कों पर उन संदेशों को जीवंत कर रहा है। आलोका ने बिना एक शब्द बोले दुनिया को बता दिया है कि शांति के लिए भाषा की नहीं, बस साथ चलने की जरूरत होती है।

आलोका की यह यात्रा हमें याद दिलाती है कि चाहे इंसान हो या जानवर, प्रेम और शांति की भाषा हर कोई समझता है। वाशिंगटन डीसी की ओर बढ़ते उसके कदम उम्मीद की एक नई किरण हैं।

Aloka with monk
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला: यूपी में गैर-मान्यता प्राप्त मदरसे नहीं होंगे बंद, लेकिन सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा
Aloka with monk
गणतंत्र दिवस परेड: गोरखपुर की चार ट्रांसजेंडर नई दिल्ली में बनेंगी 'खास मेहमान', समावेशिता की पेश करेंगी नई मिसाल
Aloka with monk
असम के कोकराझार में आदिवासी समुदायों के बीच हिंसक झड़प: सेना ने संभाला मोर्चा, इंटरनेट अनिश्चितकाल के लिए बंद; 2 की मौत

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com