MP: धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ FIR की मांग, DPSS ने DGP और पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, जानिए क्या है मामला?

नागपुर दीक्षाभूमि से भोपाल और फिर ग्वालियर तक निकलेगी संकल्प यात्रा, 29 जनवरी को भोपाल में प्रदर्शन
MP: धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ FIR की मांग, DPSS ने DGP और पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, जानिए क्या है मामला?
Internet
Published on

भोपाल। कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज करने की मांग को लेकर दलित पिछड़ा संघर्ष समिति (DPSS) और आज़ाद समाज पार्टी भीम के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य दामोदर यादव मंडल ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) और भोपाल पुलिस कमिश्नर को शिकायत पत्र सौंपा है। यादव का आरोप है कि धीरेंद्र शास्त्री कथा के मंचों का दुरुपयोग कर सत्ताधारी दल का एजेंडा चला रहे हैं और उनके बयानों से सांप्रदायिकता, अंधविश्वास, जातिवाद और देश को तोड़ने वाली सोच को बढ़ावा मिल रहा है। यह बातें मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए करोड़ों लोगों तक पहुंच रही हैं, जिससे समाज में ज़हर घुल रहा है।

भोपाल स्थित DPSS कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दामोदर यादव मंडल ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री अपने प्रवचनों में चमत्कार, बीमारी ठीक करने के दावे और धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल करते हैं। इससे आम लोग वैज्ञानिक सोच और चिकित्सा पद्धति से दूर होकर अंधविश्वास की ओर जा रहे हैं। यादव ने कहा कि उन्होंने अपनी शिकायत के साथ धीरेंद्र शास्त्री के ही चैनल पर प्रसारित कई वीडियो क्लिप्स पुलिस को साक्ष्य के रूप में सौंपे हैं, जिनमें उनके अनुसार आपत्तिजनक और भड़काऊ बयान साफ दिखाई देते हैं।

न्यायालय जाएगा संगठन

यादव ने बताया कि उनकी शिकायत में धीरेंद्र शास्त्री पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 (दो समूहों के बीच नफरत फैलाना), धारा 197 (राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा को नुकसान पहुंचाना), धारा 272 (गंभीर बीमारी के इलाज का झूठा दावा कर लोगों को सही इलाज से दूर रखना) जैसी गंभीर धाराओं के तहत FIR दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस को कार्रवाई के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। यदि इस अवधि में FIR दर्ज नहीं होती तो संगठन न्यायालय की शरण लेगा। यादव ने दो टूक कहा कि “हम आडंबर, पाखंड और नफरत के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे, चाहे इसके लिए हमें सड़क से लेकर अदालत तक क्यों न जाना पड़े।”

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दामोदर यादव ने ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर चल रहे विवाद पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक प्रतिमा का सवाल नहीं है, बल्कि यह संविधान, समानता और सामाजिक न्याय के सम्मान का मुद्दा है। इसी को लेकर संगठन ने बड़ी “संकल्प यात्रा” निकालने का फैसला किया है। यह यात्रा नागपुर की दीक्षाभूमि से शुरू होकर भोपाल आएगी और फिर भोपाल से ग्वालियर तक जाएगी।

यादव ने बताया कि इस यात्रा के दौरान 29 जनवरी को भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे से सैकड़ों कार्यकर्ता पैदल मार्च करेंगे और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। ज्ञापन में मांग की जाएगी कि ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में हर हाल में बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार और प्रशासन ने इस मांग को अनदेखा किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

दामोदर यादव ने कहा कि बाबा साहेब सिर्फ दलितों या किसी एक वर्ग के नहीं, बल्कि पूरे देश के हैं। उनकी प्रतिमा का विरोध करना या उसमें बाधा डालना संविधान के मूल्यों का अपमान है। उन्होंने साफ कहा कि संगठन किसी भी दबाव में झुकने वाला नहीं है और जब तक ग्वालियर में बाबा साहेब की प्रतिमा नहीं लग जाती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में यादव ने जनता से अपील की कि वे अंधविश्वास, नफरत और जातिवाद के खिलाफ खड़े हों और संविधान, वैज्ञानिक सोच और भाईचारे के पक्ष में आवाज़ बुलंद करें। उन्होंने कहा कि देश तभी मजबूत होगा जब लोग पाखंड से बाहर निकलकर बराबरी, इंसाफ और इंसानियत के रास्ते पर

MP: धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ FIR की मांग, DPSS ने DGP और पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, जानिए क्या है मामला?
MP में दूषित पानी से मौतों पर हाईकोर्ट सख्त: सरकार से मांगे ठोस जवाब, आंकड़े को लेकर भ्रम की स्थिति!
MP: धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ FIR की मांग, DPSS ने DGP और पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, जानिए क्या है मामला?
धीरेंद्र शास्त्री की 'हिंदू सनातन एकता पदयात्रा 2.0' का विरोध तेज, दामोदर यादव बोले- “अगर धर्म सबका है तो मंदिर में हक भी सबका होना चाहिए”
MP: धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ FIR की मांग, DPSS ने DGP और पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, जानिए क्या है मामला?
MP: भागीरथपुरा में दूषित पानी से मौतें: पीड़ितों से मिले राहुल गांधी, सरकार के ‘अर्बन मॉडल’ पर उठाए सवाल

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com