कानपुर देहात: मामूली विवाद में दलित किसान की पीट-पीटकर हत्या, पड़ोसी और रिश्तेदारों ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, 6 गिरफ्तार

मामूली विवाद में खूनी खेल: नशे में धुत पड़ोसी ने परिजनों संग मिलकर दलित किसान पर बोला हमला, इलाज के दौरान मौत; गांव में भारी पुलिस बल तैनात।
हत्या
हत्यासाभार- इंटरनेट/ सांकेतिक फोटो
Published on

कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में आपसी रंजिश और नशे की हालत में हुए विवाद ने एक भयानक रूप ले लिया। जिले के मलिकपुर गांव में एक 50 वर्षीय दलित किसान की उनके ही पड़ोसी और उसके रिश्तेदारों ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी और उसकी पत्नी समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान देवकीनंदन पासवान के रूप में हुई है। घटना की शुरुआत रविवार की शाम को हुई जब मलिकपुर गांव में उनका पड़ोसी गोविंद सिंह नशे की हालत में उनके घर पहुंचा। गोविंद सिंह ने एक छोटी सी बात को लेकर देवकीनंदन के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब पीड़ित किसान और उनकी पत्नी ममता ने इसका विरोध किया, तो मामला गर्मा गया और दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक होने लगी।

आरोप है कि विवाद बढ़ने पर गोविंद सिंह की पत्नी ने तुरंत कानपुर जिले में रहने वाले अपने भाई और अन्य रिश्तेदारों को फोन करके मौके पर बुला लिया। इसके बाद, सभी ने मिलकर देवकीनंदन और उनके परिवार पर हमला बोल दिया और उन्हें बुरी तरह पीटा।

बेटी ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो छीना फोन

वारदात के वक्त देवकीनंदन की बेटी गोमती ने अपने मोबाइल फोन से घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, ताकि सबूत जमा किए जा सकें। लेकिन पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने उसका फोन छीन लिया और उसे दूर फेंक दिया। हमले में देवकीनंदन और उनकी पत्नी ममता गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल ले गई। हालांकि, चोटें गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर के एक बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया। अफसोस की बात यह रही कि तमाम कोशिशों के बावजूद देवकीनंदन पासवान की हालत बिगड़ती गई और सोमवार की शाम उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी पत्नी ममता का अभी भी इलाज चल रहा है।

हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज, 6 गिरफ्तार

शिवली पुलिस स्टेशन के एसएचओ (SHO) प्रवीण कुमार सिंह ने जानकारी दी कि मृतक की बेटी गोमती की शिकायत पर गोविंद सिंह, उसकी पत्नी और कुछ अज्ञात रिश्तेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। शुरुआत में यह मामला मारपीट का था, लेकिन देवकीनंदन की मौत के बाद इसे हत्या के केस में बदल दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि देवकीनंदन की मौत की खबर गांव में पहुंचते ही आरोपी भागने लगे थे, लेकिन पुलिस ने छापेमारी कर मुख्य आरोपी गोविंद सिंह, उसकी पत्नी और एफआईआर में नामजद अन्य रिश्तेदारों समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की गई।

गांव में पुलिस बल तैनात

मलिकपुर गांव में मिश्रित आबादी होने के कारण प्रशासन ने एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

हत्या
MP में फर्जी जाति प्रमाण पत्रों से हकमारी! SC कांग्रेस ने सरकार पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना का लगाया आरोप
हत्या
यूपी के हरदोई में थाने के अंदर पति ने पत्नी को मारी गोली, पुलिस के सामने हुई हत्या; 2 सस्पेंड
हत्या
गुजराती एक्ट्रेस पल्लवी पाटिल का ब्रह्मकुमारीज पर गंभीर आरोप: माउंट आबू में स्टाफ ने 'प्रसाद' में नशा मिलाकर किया यौन शोषण; राजस्थान और गुजरात पुलिस नहीं दर्ज कर रही FIR!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com