यूपी के हरदोई में थाने के अंदर पति ने पत्नी को मारी गोली, पुलिस के सामने हुई हत्या; 2 सस्पेंड

हरदोई के पाली थाने में मेडिकल के लिए आई पत्नी को पति ने सबके सामने गोलियों से भुना, हत्या की वजह पूछने पर बोला- 'मुझे कुछ अच्छा नहीं लग रहा था', दरोगा और महिला सिपाही सस्पेंड।
यूपी पुलिस
यूपी पुलिससांकेतिक फोटो
Published on

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सुरक्षा के दावे उस वक्त खोखले साबित हो गए जब सोमवार को एक पुलिस स्टेशन के अंदर ही एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी पति ने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में अपनी पत्नी पर गोली चलाई। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान 28 वर्षीय सोनी यादव के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति का नाम अनूप यादव (30) है। अनूप पेशे से एक किसान है। जानकारी के अनुसार, अनूप ने पाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी एक दूर के रिश्तेदार के साथ चली गई है। उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस (BNS) की धारा 87 (जो अपहरण या शादी के लिए मजबूर करने से संबंधित है) के तहत मामला दर्ज किया था।

रविवार को पुलिस ने सोनी को बरामद कर लिया था, लेकिन सोनी ने दावा किया कि वह अपनी मर्जी से गई थी। इसी सिलसिले में सोमवार को उसे मेडिकल जांच और बयान दर्ज कराने के लिए थाने लाया गया था।

बातों-बातों में निकाल लिया तमंचा

घटना के वक्त सोनी थाने के मेस (भोजनालय) के पास खड़ी थी। वहां उसका पति अनूप, उनका 14 साल का बेटा, सोनी की बहन और चाचा भी मौजूद थे। वे आपस में बात कर रहे थे। तभी अचानक अनूप ने अपने पास छुपाकर रखा एक देसी कट्टा (तमंचा) निकाला और सोनी की पीठ में गोली मार दी। गोली की आवाज से थाने में हड़कंप मच गया।

घायल सोनी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोट के कारण उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने अनूप को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से वह हथियार भी जब्त कर लिया जिससे गोली चलाई गई थी।

आरोपी का अजीब बयान: 'मुझे कुछ अच्छा नहीं लग रहा था'

हत्या के बाद जब एक पुलिस अधिकारी ने अनूप से इस खौफनाक कदम के पीछे का कारण पूछा, तो उसने कथित तौर पर बेहद अजीब जवाब दिया। उसने कहा, "मुझे कुछ अच्छा नहीं लग रहा था।"

लापरवाही पर पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

थाने के अंदर हुई इस हत्या को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप है। हरदोई के पुलिस अधीक्षक (SP) अशोक कुमार मीणा ने मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर विक्रम चौधरी और महिला कांस्टेबल संजना राजपूत को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि संजना राजपूत को ही महिला की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी।

एसपी ने एएसपी (Additional Superintendent of Police) को इस पूरे मामले के सभी पहलुओं की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति के साथ सोनी कथित तौर पर गई थी, उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है और उसकी तलाश जारी है।

यूपी पुलिस
यूपी के 10 मुस्लिम बहुल जिलों का रिपोर्ट: वोटर लिस्ट से नाम कटने की आशंका के बीच आंकड़ें क्या कहते हैं?
यूपी पुलिस
यूपी: शाहजहांपुर में अंतरधार्मिक विवाह के बाद वलीमा पर बवाल, विरोध के चलते रिसेप्शन रद्द; 600 लोगों का खाना बर्बाद
यूपी पुलिस
गुजराती एक्ट्रेस पल्लवी पाटिल का ब्रह्मकुमारीज पर गंभीर आरोप: माउंट आबू में स्टाफ ने 'प्रसाद' में नशा मिलाकर किया यौन शोषण; राजस्थान और गुजरात पुलिस नहीं दर्ज कर रही FIR!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com