गुजराती एक्ट्रेस पल्लवी पाटिल का ब्रह्मकुमारीज पर गंभीर आरोप: माउंट आबू में स्टाफ ने 'प्रसाद' में नशा मिलाकर किया यौन शोषण; राजस्थान और गुजरात पुलिस नहीं दर्ज कर रही FIR!

पाटिल बोलीं- " ब्रह्मकुमारीज के 'भाई' गुंडों जैसे, मेरी जान पर बन आई है"
एक्ट्रेस का कहना है कि संस्था के समर्पित सदस्य और किचन विभाग में काम करने वाले  अमित राठौड़ ने उनके साथ यौन शोषण करके ब्लैकमेल किया जिसकी शिकायत उनके सीनियर सदस्यों को देने पर वे एक्ट्रेस के साथ गाली गलौज पर उतर आये और उसे लगातार जान से जान से मारने की धमकियां मिल रही है।
एक्ट्रेस का कहना है कि संस्था के समर्पित सदस्य और किचन विभाग में काम करने वाले अमित राठौड़ ने उनके साथ यौन शोषण करके ब्लैकमेल किया जिसकी शिकायत उनके सीनियर सदस्यों को देने पर वे एक्ट्रेस के साथ गाली गलौज पर उतर आये और उसे लगातार जान से जान से मारने की धमकियां मिल रही है।ग्राफिक- आसिफ निसार/ द मूकनायक
Published on

माउंट आबू- गुजरात की मशहूर अभिनेत्री पल्लवी पाटिल ने ब्रह्मकुमारीज संस्था के माउंट आबू स्थित ज्ञान सरोवर केंद्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जालौर में एक प्रेस वार्ता में उन्होंने दावा किया है कि संस्था के एक समर्पित सदस्य अमित राठौड़ ने उनके साथ यौन शोषण करके ब्लैकमेल किया इसकी शिकायत उनके सीनियर सदस्यों को देने पर वे एक्ट्रेस के साथ गाली गलौज पर उतर आये और उसे लगातार जान से जान से मारने की धमकियां मिल रही है। पल्लवी ने संस्था के वरिष्ठ अधिकारियों, गुजरात और राजस्थान पुलिस सहित स्थानीय प्रशासन पर कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया है। यह घटना करीब ढाई-तीन महीने पहले माउंट आबू के पांडव भवन में हुई, जिसके बाद से पल्लवी अपनी जान को खतरा बताते हुए डर के रह रही हैं।

पल्लवी पाटिल का कहना है कि वो गुजराती सिनेमा से जुड़ी हैं और पिछले छह-सात साल से बॉलीवुड में सक्रिय हैं, कुछ कम्पनीज की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। उनकी फिल्में यूट्यूब पर भी उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि चार साल पहले वे ब्रह्मकुमारीज से जुड़ीं और हाल के दो-तीन साल से नियमित रूप से शांतिवन माउंट आबू जाती रहीं। पल्लवी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मेरी फैमिली लंबे समय से संस्था से जुड़ी है, लेकिन मुझे क्या पता था कि यहां ऐसा कुछ हो सकता है।"

अमित ने कथित तौर पर पल्लवी को धमकाया कि वो उसे 'बीवी की तरह' ट्रीट करेगा और रोज वीडियो कॉल पर एंटरटेन करना पड़ेगा। अगर इसका विरोध किया तो संस्था के सर्कल में उसकी इज्जत उडाएगा, पल्लवी ने दावा किया कि उनके पास सारे मैसेज और कॉल रिकॉर्ड्स के प्रूफ हैं।

घटना की जानकारी देते हुए पल्लवी ने कहा कि ज्ञान सरोवर में सेवा करने वाले अमित राठौड़, कई वर्षों से संस्था में हैं और किचन विभाग के हेड हैं, ने उससे परिचय बढ़ाया। पल्लवी ने बताया, "वह वीआईपी गेस्ट्स को हैंडल करता है। उसने मेरा नंबर प्राप्त कर लिया और लगातार मैसेज-कॉल करने लगा। मैंने उसे इग्नोर किया, लेकिन वह पीछे न पड़ा। एक दिन प्रसाद (टोली) बांटने के बहाने उसने कुछ दिया, जिसके बाद मुझे चक्कर आ गए और मैं दो घंटे तक बेहोश रहीं। जागने पर शरीर में दर्द महसूस हुआ और अमित रूम में मौजूद था। मैंने पूछा-तुम यहां क्या कर रहे हो तो उसने चुप रहने को कहा और शाम को आने को कहा। मुझे मालूम चल गया कि उसने मेरे साथ गंदा काम किया है, उसके बाद ब्लैकमेल शुरू हो गया।"

अमित ने कथित तौर पर पल्लवी को धमकाया कि वो उसे 'बीवी की तरह' ट्रीट करेगा और रोज वीडियो कॉल पर एंटरटेन करना पड़ेगा। अगर इसका विरोध किया तो संस्था के सर्कल में उनकी इज्जत उडाएगा, पल्लवी ने दावा किया कि उनके पास सारे मैसेज और कॉल रिकॉर्ड्स के प्रूफ हैं। संस्था के दो वरिष्ठ सदस्यों ने शिकायत पर गालियां देकर धमकाया। उन्होंने कहा, 'अगर मुंह खोला तो अंजाम बुरा होगा। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।' पल्लवी ने रोते हुए कहा, "पुलिस वाले भी यही कहते हैं कि ब्रह्मकुमारीज के खिलाफ कुछ बोला तो केस में फंसा देंगे।"

यह मामला ब्रह्मकुमारीज जैसी आध्यात्मिक संस्था की छवि पर सवाल खड़े कर रहा है, जहां हजारों समर्पित सदस्य सेवा करते हैं। ब्रह्माकुमारीज़ महिलाओं द्वारा संचालित दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक संगठन है, जिसकी स्थापना भारत में 1937 में हुई थी और अब यह 110 से ज़्यादा देशों में फैला है; यह राजयोग ध्यान और आत्म-सुधार के माध्यम से व्यक्तिगत व वैश्विक परिवर्तन के लिए काम करता है, जिसमें शीर्ष नेतृत्व महिलाएँ संभालती हैं, लेकिन पुरुष सदस्यों के साथ मिलकर कार्य करती हैं, जो समानता और सहयोग का एक आदर्श है। 

पल्लवी का दावा है कि उसने आबू, सिरोही, भरूच के पुलिस थानों में शिकायत दी, लेकिन कहीं कार्रवाई नहीं हुई। "पुलिस ने गालियां दीं और भगा दिया। यहां तक कि प्रेस कॉन्फ्रेंस की कोशिश पर भी धमकी मिली।" उन्होंने राज्य महिला आयोग से भी कोई कारवाई नहीं होने का अंदेशा जताया। पल्लवी ने कहा कि वे मेडिकल जांच के लिए तैयार हैं, लेकिन दो महीने बीत चुके हैं। "मैं मुख्यमंत्री से मिलने जयपुर आ रही हूं। मेरी जान पर बनी है। अकेली रहती हूं, कब क्या हो जाए पता नहीं।"

यह मामला ब्रह्मकुमारीज जैसी आध्यात्मिक संस्था की छवि पर सवाल खड़े कर रहा है, जहां हजारों समर्पित सदस्य सेवा करते हैं। ब्रह्माकुमारीज़ महिलाओं द्वारा संचालित दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक संगठन है, जिसकी स्थापना भारत में 1937 में हुई थी और अब यह 110 से ज़्यादा देशों में फैला है; यह राजयोग ध्यान और आत्म-सुधार के माध्यम से व्यक्तिगत व वैश्विक परिवर्तन के लिए काम करता है, जिसमें शीर्ष नेतृत्व महिलाएँ संभालती हैं, लेकिन पुरुष सदस्यों के साथ मिलकर कार्य करती हैं, जो समानता और सहयोग का एक आदर्श है। 

एक्ट्रेस द्वारा लगाये गये इन गंभीर आरोपों को लेकर द मूकनायक ने ब्रह्मकुमारीज संस्था के पीआर टीम से संपर्क कर संस्था का पक्ष जानने का प्रयास किया। टीम के एक वरिष्ठ सदस्य ने द मूकनायक को बताया अमित 2-3 साल से संस्था से जुड़ा था, वह समर्पित सदस्य नहीं है। अभिनेत्री एक पोर्न स्टार है और उनपर इससे पहले लोगों से ब्लेकमेलिंग और पैसे वसूली को लेकर आरोप लगे हैं, एक्ट्रेस दो तीन बार माउन्ट आबू आई जहाँ उनकी मुलाकात अमित नामक व्यक्ति से हुई, दोनों के बीच दोस्ती हुई और संभवतया आपस में किसी लेनदेन को लेकर दोनों में विवाद हुआ। पाटिल ने अमित की शिकायत की, ब्रह्मकुमारीज संस्था में इस प्रकार की गतिविधियों को कतई सहन नहीं किया जाता है और अमित को बाहर कर दिया गया। बताया गया कि भरूच में भी पल्लवी पाटिल ने संस्था की बहिनों के साथ दुर्व्यवहार किया जिसकी भी पुलिस में शिकायत दर्ज है। इसके अलावा 18 नवंबर 2024 में गुजरात के अंकलेश्वर थाने में एक महिला द्वारा पल्लवी के विरुद्ध दर्ज करवाई एक एफ़आईआर की रिपोर्ट शेयर की जिसमे एक्ट्रेस पर सार्वजनिक सड़क पर पार्क की हुई एक कार को आग लगा देने का आरोप है।

ब्रह्मकुमारीज के स्टाफ अमित द्वारा यौन शोषण और पल्लवी के साथ हुई गाली गलौज प्रकरण पर कोई प्रतिक्रिया या स्टेटमेंट प्राप्त नहीं हुई। द मूकनायक ने सिरोही एसपी और पुलिस महानिदेशक राजस्थान को भी भेजे मेल में एक्ट्रेस की शिकायत पर हुई किसी भी प्रकार की कारवाई/जांच के बारे में जानकारी मांगी है, इस बारे में पुलिस प्रशासन से जवाब मिलने पर खबर को अपडेट किया जाएगा।

एक्ट्रेस का कहना है कि संस्था के समर्पित सदस्य और किचन विभाग में काम करने वाले  अमित राठौड़ ने उनके साथ यौन शोषण करके ब्लैकमेल किया जिसकी शिकायत उनके सीनियर सदस्यों को देने पर वे एक्ट्रेस के साथ गाली गलौज पर उतर आये और उसे लगातार जान से जान से मारने की धमकियां मिल रही है।
आजमगढ़ में विकलांग दलित छात्र पर शिक्षक का अत्याचार: "जब भी हम पढ़ायेंगे केमिस्ट्री, तुम क्लास में नहीं आओगे...च#$र जात के हो..."
एक्ट्रेस का कहना है कि संस्था के समर्पित सदस्य और किचन विभाग में काम करने वाले  अमित राठौड़ ने उनके साथ यौन शोषण करके ब्लैकमेल किया जिसकी शिकायत उनके सीनियर सदस्यों को देने पर वे एक्ट्रेस के साथ गाली गलौज पर उतर आये और उसे लगातार जान से जान से मारने की धमकियां मिल रही है।
केरल: किसी बिशप पर रेप का आरोप लगाने वाली देश की पहली नन ने 9 साल बाद तोड़ी चुप्पी, बोलीं- सब कुछ सहते हुए 'नार्मल' दिखना...

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com