
कानपुर: देश के प्रतिष्ठित संस्थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर से सोमवार को एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। संस्थान के बायोलॉजिकल साइंसेज एंड बायोइंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष (B.Tech) के एक छात्र ने अपने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली। 26 वर्षीय छात्र का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला। पुलिस को मौके से एक हस्तलिखित (handwritten) नोट बरामद हुआ है, जिस पर बेहद भावुक कर देने वाले शब्द लिखे थे- "Sorry Everyone" (सभी माफ करना)।
कमरा नंबर 148 में मिली लाश, नस कटने के भी निशान
मृतक छात्र की पहचान जय सिंह मीणा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से राजस्थान के अजमेर के रहने वाले थे। वह कैंपस के हॉस्टल ब्लॉक-2 (ई-ब्लॉक) के कमरा नंबर 148 में रहते थे। पुलिस के मुताबिक, जय सिंह का शव छत के पंखे से बेडशीट के सहारे लटकता हुआ पाया गया।
कल्याणपुर के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) आशुतोष कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच और फोरेंसिक मुआयने से पता चलता है कि फांसी लगाने से पहले छात्र ने अपनी कलाई की नसें भी काटी थीं। उनके हाथों और कमरे में खून के निशान भी मिले हैं, जो इस दर्दनाक कदम की गवाही दे रहे थे।
परिवार के फोन न उठाने पर हुआ शक
यह घटना तब प्रकाश में आई जब जय सिंह के परिवार वाले लगातार उन्हें फोन कर रहे थे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा था। अनहोनी की आशंका होने पर चिंतित परिजनों ने जय सिंह के एक दोस्त से संपर्क किया, जो छुट्टियों की वजह से बाहर गया हुआ था। उस दोस्त ने तुरंत हॉस्टल में मौजूद अन्य छात्रों को जाकर देखने के लिए कहा।
जब साथी छात्र जय सिंह के कमरे पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई हलचल नहीं हुई। इसके बाद छात्रों ने खिड़की से झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए—जय सिंह का शव अंदर लटक रहा था।
होनहार छात्र था जय सिंह, घर जाने की थी तैयारी
आईआईटी कानपुर प्रशासन ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। संस्थान ने बताया कि जय सिंह मीणा जुलाई 2020 में संस्थान में शामिल हुए थे और वह पढ़ाई में काफी बेहतर और होनहार थे। कैंपस में 28 दिसंबर से शीतकालीन छुट्टियां (Winter Vacation) शुरू हो चुकी थीं और जानकारी के मुताबिक, जय सिंह भी जल्द ही अपने घर अजमेर जाने की तैयारी कर रहे थे।
भाई ने कहा- दोपहर में मिली पुलिस की सूचना
मृतक के पिता का नाम गौरी शंकर मीणा है। जय सिंह के बड़े भाई सिद्धार्थ मीणा ने बताया कि उन्हें सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे पुलिस के माध्यम से इस घटना की सूचना मिली। पुलिस ने बताया कि छात्र के दोनों हाथों की कलाइयों पर कई गहरे घाव थे।
एडीसीपी (वेस्ट) कपिल देव सिंह ने कहा कि मौत के स्पष्ट कारणों का पता लगाने के लिए हर पहलू की जांच की जा रही है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के मंगलवार तक कानपुर पहुंचने की उम्मीद है, जिसके बाद पोस्टमार्टम और आगे की कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।
इस घटना ने पूरे आईआईटी कैंपस को सदमे में डाल दिया है। प्रशासन ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं, वहीं पुलिस सुसाइड नोट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.