
ग्रेटर नोएडा: एक फल विक्रेता ने 28 वर्षीय युवती की बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना रविवार को ग्रेटर नोएडा में घटी। मृतका, जो अपने माता-पिता को खोने के बाद अपने छोटे भाइयों की जिम्मेदारी संभाल रही थी, ने आरोपी के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जो उसकी मौत का कारण बन गया।
संघर्षपूर्ण जीवन का दुखद अंत
पुलिस जांच में सामने आया है कि युवती बीए (BA) पास थी और उसने 10 जनवरी 2025 को ग्रेटर नोएडा में कदम रखा था। ठीक एक साल बाद, उसके घर से महज 50 मीटर की दूरी पर एक कार के नीचे उसका शव बरामद हुआ। वह नोएडा के एक कॉल सेंटर में नौकरी करती थी और अपनी मेहनत से लगभग 30,000 रुपये महीना कमाती थी।
पीड़िता की मौसी, जो उसके किराए के घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर रहती हैं, ने बताया कि उनका परिवार मूल रूप से आगरा का रहने वाला है। युवती का जीवन अत्यंत संघर्षपूर्ण था। सात साल पहले टाइफाइड के कारण उसके पिता की मृत्यु हो गई थी, और इसके पांच साल बाद मां का भी देहांत हो गया।
15 वर्षीय भाई की थी अभिभावक
अनाथ होने के बाद, सबसे बड़ी संतान होने के नाते उसने कम उम्र में ही घर की जिम्मेदारी संभाल ली थी। एक रिश्तेदार ने बताया कि माता-पिता की मौत के बाद एक छोटा भाई जयपुर चला गया, जबकि वह अपने 15 वर्षीय भाई के साथ ग्रेटर नोएडा आ गई थी। वह अपने भाई को निजी ट्यूशन दिलवा रही थी और उसका पूरा ख्याल रखती थी।
ऐसे हुआ घटना का खुलासा
पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 8 बजे एक पड़ोसी ने कार के नीचे शव देखा। भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी दीदी अक्सर रात 9 बजे तक घर लौट आती थीं। वह आने-जाने के लिए मेट्रो या बाइक का इस्तेमाल करती थीं। रविवार की रात जब वह नहीं लौटीं और 9:30 बजे उनका फोन बंद आया, तो वह चिंतित हो गया। देर रात भी जब दीदी घर नहीं पहुंचीं, तो उसने तड़के 3 बजे अपनी मौसी को फोन किया। परिवार को उम्मीद थी कि वह सुबह तक आ जाएंगी, लेकिन सुबह 6 बजे उन्हें अनहोनी की खबर मिली।
आरोपी दो बच्चों का पिता
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी सतीश तक पहुंची। मंगलवार को पुलिस ने संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद 28 वर्षीय सतीश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी भी ग्रेटर नोएडा का ही निवासी है और दो बच्चों का पिता है। वह युवती के घर के पास फलों का ठेला लगाता था।
ठुकराया प्रस्ताव तो कर दी हत्या
पूछताछ में सतीश ने कबूला कि युवती अक्सर उसकी दुकान पर फल खरीदने आती थी, जिससे उनकी थोड़ी बहुत बातचीत होती थी। सतीश को उससे एकतरफा प्यार हो गया था। उसे लगा कि युवती भी उसे पसंद करती है, इसलिए उसने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे युवती ने साफ मना कर दिया।
एडिशनल डीसीपी ने बताया, "रविवार को जब वह सब्जी खरीदकर घर की ओर जा रही थी, तो आरोपी ने उसका पीछा किया और दोबारा दबाव बनाया। युवती ने नजरअंदाज कर चलते रहने की कोशिश की। इससे गुस्साए सतीश ने दो खड़ी कारों के बीच उसका गला घोंट दिया और शव को घसीट कर एक कार के नीचे छिपा दिया।"
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, और पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.