
प्रयागराज/फतेहपुर: फतेहपुर पुलिस ने एक 40 वर्षीय किसान की क्रूर हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। इस हत्याकांड के पीछे की कहानी ने पुलिस को भी सन्न कर दिया है। पुलिस के खुलासे के मुताबिक, किसान की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी अपनी पत्नी ने अपनी 'महिला प्रेमी' के साथ मिलकर करवाई थी। मृतक किसान इन दोनों के डेढ़ साल से चल रहे समलैंगिक संबंधों (Same-sex relationship) के बीच बाधा बन रहा था।
14 जनवरी को मिली थी खेत में लाश
यह मामला असोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले टिकर गांव का है। 14 जनवरी को गांव के पास ही एक खेत में किसान सुमेर (40) का खून से लथपथ शव मिला था। हत्यारों ने बेहद बेरहमी से गला रेतकर उसकी हत्या की थी। घटना के बाद पुलिस ने बीएनएस (BNS) की धारा 103(1), 61(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
ऐसे रची गई मौत की पटकथा
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी और उसकी महिला मित्र पिछले करीब डेढ़ साल से रिश्ते में थीं। जैसे-जैसे उनका बंधन गहरा होता गया, दोनों ने एक साथ स्वतंत्र रूप से रहने का फैसला कर लिया। हालांकि, किसान को अपनी पत्नी की महिला मित्र का घर पर बार-बार आना पसंद नहीं था और उसने इस पर आपत्ति जताई।
बातचीत जारी रखने के लिए महिला मित्र ने तीन महीने पहले किसान की पत्नी को एक कीपैड मोबाइल फोन भी दिया था। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला मित्र की पहले तीन बार शादी हो चुकी है और वह फिलहाल अपने नाबालिग बेटे के साथ मृतक के घर के पास ही रह रही थी। हैरानी की बात यह है कि उसने अपनी एक बांह पर किसान के नाम का टैटू भी गुदवा रखा था।
60 हजार रुपये में दी हत्या की सुपारी
जब पति की सख्ती के कारण दोनों महिलाएं खुलकर मिल और बात नहीं कर पा रही थीं, तो उन्होंने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। महिला पार्टनर ने अपने एक परिचित रिक्शा चालक से संपर्क किया और सुमेर की हत्या के लिए 60,000 रुपये में सौदा तय किया। काम शुरू करने के लिए 8,000 रुपये बतौर एडवांस भी दिए गए।
वारदात और गिरफ्तारी
योजना के अनुसार, 14 जनवरी को आरोपियों ने पहले किसान का गला घोंटा और बाद में गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को खेत में फेंक दिया गया।
पुलिस ने रविवार शाम को त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी, उसकी प्रेमिका और एक सुपारी किलर (निवासी बेहरामपुर) को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किए गए तीन मोबाइल फोन, एक चाकू और रस्सी बरामद की है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.