आगरा: 'मनुस्मृति' जलाने का वीडियो वायरल होने पर 22 वर्षीय युवती गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज की FIR

आगरा पुलिस की कार्रवाई: 3 साल पुराना बताया जा रहा वीडियो, IT एक्ट और BNS की धाराओं में मुकदमा दर्ज; जानें वायरल वीडियो पर युवती ने क्या कहा।
Priyanka Manusmriti Dahan.
आगरा में मनुस्मृति जलाने के आरोप में प्रियंका वरुण गिरफ्तार। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई।Pic- Social Media (X)
Published on

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 वर्षीय युवती को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 26 दिसंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर की गई है, जिसमें कथित तौर पर युवती को 'मनुस्मृति' जलाते हुए देखा गया था।

क्या है युवती की दलील?

गिरफ्तार की गई युवती की पहचान आगरा निवासी प्रियंका वरुण के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान प्रियंका ने दावा किया है कि जिस वीडियो को लेकर विवाद खड़ा हुआ है, वह हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि करीब तीन साल पुराना है। उनका कहना है कि पुराने वीडियो को अब दोबारा सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वायरल किया गया है। जानकारी के मुताबिक, प्रियंका 'भारतीय महिला सुरक्षा संघ' की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जो महिलाओं और ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों की मदद करने वाला एक एनजीओ है।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

शाहगंज थाने के एसएचओ (SHO) बी.पी. गिरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, "हमने शांति भंग की आशंका के चलते 30 दिसंबर को प्रियंका वरुण को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उसी दिन उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।"

पुलिस ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए प्रियंका के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 223, जो लोक सेवक द्वारा जारी आदेश की अवहेलना से संबंधित है, के तहत एफआईआर दर्ज की है। इसके अतिरिक्त, उन पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की धारा 67 भी लगाई गई है।

सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का था खतरा

एसएचओ ने स्पष्ट किया कि भले ही वीडियो तीन साल पुराना बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस के संज्ञान में यह मामला हाल ही में तब आया जब यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर तेजी से वायरल होने लगा।

इस मामले के शिकायतकर्ता, सब-इंस्पेक्टर डी.एम. पांडेय ने बताया कि पुलिस ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए कानूनी प्रक्रिया शुरू की। पुलिस का मानना है कि मनुस्मृति जलाने का दृश्य प्रदर्शित करने वाला यह वीडियो सामाजिक ताने-बाने और शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचा सकता था। इसके अलावा, कई लोगों ने इस वीडियो के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए दावा किया था कि इससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

Priyanka Manusmriti Dahan.
पंजाब: दलित भूमि अधिकार नेता मुकेश मलौद दिल्ली से गिरफ्तार, पुराने मामलों में पुलिस की कार्रवाई पर भड़के संगठन
Priyanka Manusmriti Dahan.
1927 में बाबासाहब का भीमा कोरेगांव दौरा: बहुजन के लिए 'न्यू ईयर' कैसे बना 'शौर्य दिवस'? जानिए 1 जनवरी की पूरी स्टोरी!
Priyanka Manusmriti Dahan.
MP खंडवा को मिले राष्ट्रीय जल पुरस्कार पर विवाद! कलेक्टर, सीईओ पर AI तस्वीरों से अवॉर्ड लेने का आरोप, जानिए क्या है मामला?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com