पंजाब: बाबा साहेब अंबेडकर के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, गुस्साए संगठनों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन

'अंबेडकर सेना मूल निवासी' और 'भगवान वाल्मीकि एक्शन कमेटी' ने खोला मोर्चा, फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को सौंपा सबूत।
Dr BR Ambedkar, Phagwara News
फगवाड़ा में बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर FIR की मांग। अंबेडकर सेना ने दी आंदोलन की चेतावनीPic- tribuneindia
Published on

फगवाड़ा: सोशल मीडिया पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। इसी क्रम में रविवार को 'अंबेडकर सेना मूल निवासी' के सदस्यों ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक (SP), फगवाड़ा के नाम एक ज्ञापन पुलिस उप-अधीक्षक (DSP) भारत भूषण को सौंपा।

इस दौरान 'भगवान वाल्मीकि एक्शन कमेटी' के सदस्य भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और अपना समर्थन दिया।

दोषियों पर एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग

यह ज्ञापन पंजाब अध्यक्ष हरभजन सुमन के निर्देशों पर और दोआबा अध्यक्ष बलविंदर बोध, जिला अध्यक्ष धर्मवीर बोध व ग्रामीण अध्यक्ष मनजीत मान के संयुक्त नेतृत्व में सौंपा गया।

मीडिया से रूबरू होते हुए दलित नेताओं ने बताया कि अंबेडकर सेना मूल निवासी और भगवान वाल्मीकि एक्शन कमेटी ने फगवाड़ा एसपी से पुरजोर अपील की है कि फेसबुक पर बाबा साहेब के खिलाफ लगातार अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने वालों के खिलाफ तुरंत मामला (FIR) दर्ज किया जाए और उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।

फेसबुक पर छेड़छाड़ की गई तस्वीरों का मामला

नेताओं ने आरोप लगाया कि फेसबुक पर 'दिनेश सिंह' और 'नानक सिंह भट्टी राजपूत' नामक आईडी से डॉ. अंबेडकर के बारे में बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन अकाउंट्स से बाबा साहेब की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ (tampering) कर उन्हें पोस्ट किया गया है।

दलित नेताओं ने कहा कि इस तरह की हरकतें बाबा साहेब के करोड़ों अनुयायियों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुँचाती हैं। यह अनुसूचित जाति समुदाय को अपमानित करने और उकसाने का एक सुनियोजित प्रयास है।

संविधान और भावनाओं का अपमान

रोष व्यक्त करते हुए नेताओं ने कहा, "बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अंबेडकर न केवल भारतीय संविधान के निर्माता हैं, बल्कि देश-विदेश के करोड़ों दलितों के मसीहा और महिला मुक्ति के प्रणेता भी हैं। सोशल मीडिया पर उनका अपमान करना न केवल निंदनीय है, बल्कि यह संविधान की उस भावना के भी खिलाफ है, जो किसी को भी किसी व्यक्ति या समुदाय के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करने का अधिकार नहीं देती।"

पुलिस को सौंपे गए सबूत और चेतावनी

नेताओं ने जानकारी दी कि उन्होंने पुलिस को उन दोनों सोशल मीडिया आईडी से जुड़े संपर्क नंबर भी उपलब्ध करा दिए हैं। उन्होंने विशेष रूप से जिक्र किया कि एक आरोपी ने फेसबुक पर डॉ. अंबेडकर की 'मॉर्फ्ड' (विकृत) तस्वीर अपलोड की है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

संगठन ने प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसे समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की गई, तो एक बड़ा और तीखा आंदोलन छेड़ा जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर उपस्थित अन्य प्रमुख लोगों में धर्मवीर सेठी, अजय मूल निवासी, विक्की घई, मणि अंबेडकरी, दविंदर दीप, राज अंबेडकरी, अजैब सिंह, कुलविंदर भुलराई, जतिंदर बसंत नगर, धीरज बसरा और बंटी मोरोवालिया शामिल थे।

Dr BR Ambedkar, Phagwara News
छतरपुर में दलित युवक पर जूतों-लातों से हमला, सरेराह बेरहमी से पीटा गया, CCTV से खुलासा
Dr BR Ambedkar, Phagwara News
Hate Speech Follow-Up: सत्यनिष्ठ आर्य असल में बांग्लादेशी सुन्न्युर रहमान? गाजियाबाद में छिपे होने का दावा
Dr BR Ambedkar, Phagwara News
द मूकनायक के उप संपादक अंकित पचौरी का IISER पुणे की फेलोशिप में चयन, क्लाईमेट चेंज और साइंस जर्नलिज्म की बारीकियां सीखी।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com