MP: सीहोर में 7वीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे आरोपी

एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 4,45,256 मामले दर्ज किए गए, जो 2021 में 4,28,278 की तुलना में 4% की वृद्धि है। वहीं बच्चों के खिलाफ अपराध के 1,62,449 मामले दर्ज किए गए, जो 2021 की तुलना में 8.7% (1,49,404 मामले) की वृद्धि दर्शाते हैं।
सांकेतिक
सांकेतिक Indiatvnews.com
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में 7वीं कक्षा की एक छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना में तीन युवकों ने छात्रा को बहाने से अपने दोस्त के घर बुलाया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इनमें से एक युवक ने घटना का वीडियो बनाया, जबकि दूसरा निगरानी करता रहा। इसके बाद आरोपियों ने वीडियो के जरिये छात्रा को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

क्या है मामला?

घटना 2 नवंबर की दोपहर की है। पीड़िता कुछ सामान लेने के लिए अपने घर के पास बनी किराना दुकान पर गई थी। वहीं रास्ते में खड़े तीन युवकों ने उसे बहाने से पास बुलाकर एक गली में अपने दोस्त के घर ले गए। पीड़िता ने बताया कि कमरे में जबरन उसके साथ रेप किया गया। घटना के दौरान एक आरोपी ने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।

दो दिन पहले, आरोपियों ने यह वीडियो पीड़िता के चचेरे भाई को दिखाया। इसके बाद डरी-सहमी छात्रा ने पूरी घटना अपनी मां को बताई। बुधवार देर रात छात्रा ने अपनी मां के साथ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से वह मोबाइल भी बरामद कर लिया गया, जिसमें घटना का वीडियो रिकॉर्ड था।

कोतवाली थाना प्रभारी मनोज मालवीय ने बताया कि तीनों आरोपी पीड़िता के घर के पास ही रहते हैं और स्कूल के छात्र हैं। सीएसपी निरंजन राजपूत ने जानकारी दी कि इनमें से दो आरोपी नाबालिग हैं।

वीडियो से कर रहे थे ब्लैकमेल!

पीड़िता ने पुलिस को बताया, की आरोपियों ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो वे वीडियो वायरल कर देंगे। इससे डरकर छात्रा ने घटना को छिपाए रखा। लेकिन वीडियो दिखाने के बाद मामला उसके परिवार तक पहुंचा।

घटना जिस मकान में हुई, पुलिस उसकी भी जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या मकान मालिक को घटना की जानकारी थी। यदि ऐसा पाया गया तो मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

पीड़िता के परिवार की आपबीती

पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि उनकी बेटी इस घटना के बाद से काफी डरी हुई है। परिवार ने प्रशासन से आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई और इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न करे।

यह घटना एक बार फिर प्रदेश में बच्चों और महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश में महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ अपराधों की दर लगातार बढ़ रही है।

एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 4,45,256 मामले दर्ज किए गए, जो 2021 में 4,28,278 की तुलना में 4% की वृद्धि है। वहीं बच्चों के खिलाफ अपराध के 1,62,449 मामले दर्ज किए गए, जो 2021 की तुलना में 8.7% (1,49,404 मामले) की वृद्धि दर्शाते हैं। मध्य प्रदेश में भी बच्चों के खिलाफ मामले बढ़े हैं। आंकड़ों के अनुसार राजधानी भोपाल में साल 2022 में 758 अपराध बच्चों के खिलाफ दर्ज हुए।

इस घटना में दो आरोपी नाबालिग हैं, जो समाज में बढ़ते अपराध और नाबालिगों की अपराध में भागीदारी का एक गंभीर संकेत है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में परिवार और समाज को जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। द मूकनायक से बातचीत में मध्यप्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ओंकार सिंह ने बताया कि आयोग ने मामले ने त्वरित संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक से जांच प्रतिवेदन मांगा है।

सांकेतिक
MP में माखनलाल पत्रकारिता यूनिवर्सिटी विवाद: NSUI छात्रों पर कार्रवाई की तैयारी!
सांकेतिक
MP: माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय पर भगवाकरण के आरोप में छात्र आक्रोशित! पोती कालिख
सांकेतिक
MP: प्रदर्शन करने निकले विधायक डोडियार को पुलिस ने लिया हिरासत में, जानिए क्या है मामला?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com