आंध्र प्रदेश: 3 साल की दलित मासूम से दरिंदगी, गुस्साए ग्रामीणों ने ढहाया आरोपी का घर

कडपा में तीन साल की दलित बच्ची से बलात्कार और हत्या, ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, आरोपी गिरफ्तार.
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो इंटरनेट
Published on

कडपा, आंध्र प्रदेश - वाईएसआर कडपा जिले में एक तीन साल की दलित बच्ची से कथित बलात्कार और हत्या के आरोप में डी. रहमतुल्लाह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह भयावह घटना कम्बलदिन्ने गांव में एक रिश्तेदार की शादी के दौरान हुई, जहां बच्ची अपने माता-पिता के साथ शामिल थी।

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, रहमतुल्लाह ने बच्ची को बहला-फुसलाकर कल्याण मंडपम के पीछे एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने कथित तौर पर बलात्कार किया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। गुस्साए ग्रामीणों ने रहमतुल्लाह को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

इससे भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो 24 मई को, ग्रामीणों ने उसके पैतृक गांव मोरागुडी में उसका घर ढहा दिया, यह घोषणा करते हुए कि उसे समुदाय में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

इस घटना ने जम्मलमदुगु सरकारी अस्पताल के बाहर व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, जहां ग्रामीणों ने आरोपी के लिए फंसी की मांग की।

कडपा जिला कलेक्टर डॉ. श्रीधर चेरुकुरी और पुलिस अधीक्षक ईजी अशोक कुमार ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। प्रशासन ने परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, एक आवासीय भूखंड और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश बाबू ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। जांच जारी है।

सांकेतिक फोटो
जातिसूचक गालियां, बाल पकड़ कर घसीटा, कपड़े फाड़ने की कोशिश — भदोही में दलित दंपति पर कहर! पुलिस ने 6 पर दर्ज किया केस
सांकेतिक फोटो
राफेल डील पर सवाल उठाने की सजा! दलित छात्र नेता पर केस दर्ज — जानिए पूरा मामला
सांकेतिक फोटो
बलिया में शर्मनाक लापरवाही: अस्पताल के फर्श पर हुआ बच्चे का जन्म, डॉक्टर-नर्स नदारद!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com