भदोही (उत्तर प्रदेश): भदोही जिले के ऊँझ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अनैच गांव में शुक्रवार सुबह एक दलित किसान और उसकी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की गई और जातिसूचक गालियां दी गईं। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
यह घटना पशुओं के खेत में घुसकर फसल चरने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता दीपक कुमार पासी एक भूमिहीन दलित किसान है, जो गांव के एक ज़मींदार की ज़मीन पर उरद (काली दाल) की खेती बटाई पर करता है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिमन्यु मंगलीक ने बताया, ‘‘जब दीपक ने राजाराम यादव की गाय-भैंसों के अपनी फसल में घुसने की शिकायत की, तो राजाराम गुस्से में आ गया। उसने दीपक को जातिसूचक गालियां दीं और अपने साथियों के साथ मिलकर उसे लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीटा।’’
शिकायत के अनुसार, हमलावरों ने दीपक की पत्नी सुमित्रा को बालों से घसीटते हुए खेत में घुमाया, उसकी पिटाई की और उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की। इस हमले में दीपक, सुमित्रा और उनके परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए।
गंभीर चोटों के चलते दीपक और सुमित्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि परिवार के अन्य चार सदस्यों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
दीपक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने राजाराम यादव, दिलजीत यादव, अरविंद यादव, राजेंद्र यादव, पार्वती देवी और तारा देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.