दिनभर की खबरें: बीए की छात्रा से रेप, विरोध पर धमकी

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली। देश भर से बीते 12 घंटों में महिलाओं के साथ बलात्कार की कई घटनाएं सामने आई हैं। यूपी के बुलंदशहर में एक छात्रा के साथ चलती कार में रेप किया गया। छत्तीसगढ़ में एक तांत्रिक ने तंत्रमंत्र से इलाज के बहाने एक युवती के साथ एक साल तक बलात्कार किया। इसी तरह फिरोजाबाद में भी प्रेमजाल में फंसा कर एक किशोरी के साथ आरोपी ने एक साल तक गलत काम किया है।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद निवासी बीए की छात्रा के साथ चलती कार में रेप का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार की है। छात्रा कॉलेज से घर आ रही थी। इस दौरान छात्रा के परिचित नौकरी दिलाने के बहाने उसे शहर में ले गया। इसके बाद चलती कार में उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर उसने छात्रा को पीटा भी। मोबाइल फोन भी ले लिया। आरोपी ने युवती की अश्लील वीडियो भी बना ली थी। किसी से शिकायत करने पर इसे वायरल करने की धमकी दी थी। परिजनों ने सोमवार को मामले में चार युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

तांत्रिक ने डरा कर रेप किया, अब पहुंचा जेल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तांत्रिक विद्या से एक युवती को स्वस्थ करने का दावा कर आरोपी ने उसकी छोटी बहन का कई सालों तक शारीरिक शोषण किया। आरोपी ने तंत्र विद्या से पीडि़ता के पिता को मारने की धमकी देकर पूरे परिवार को फंसा लिया। डर के मारे पीडि़ता व उसकी छोटी बहन सहमी रही। अब इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा का कहना है कि युवती की शिकायत के बाद आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी भी न्यायिक अभिरक्षा में है।

स्थानीय पुलिस प्रशासन ने इस संबंध में लोगों से जागरुकता की अपील की है। पुलिस का कहना है कि अशिक्षा, अज्ञानता और अंधविश्वास के चलते लोग अक्सर तांत्रिकों के झांसे में फंस जाते हैं। कोई भी शारीरिक, मानसिक परेशानी होने पर लोगों को सीधे अस्पताल में डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ना कि झाड़ फूंक करने वालों के चक्कर में फंसना चाहिए।

नाबालिग लड़की से बलात्कार

पश्चिम बंगाल के दक्षिण कोलकाता क्षेत्र के हरिदेवपुर इलाके में नेत्रहीनों के विद्यालय और बाल गृह में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार की शिकायत मिलने के बाद बृहस्पतिवार को संस्थान के निदेशक तथा प्रधानाध्यापक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे में कोलकाता पुलिस ने जानकारी दी है।

पुलिस ने बताया कि स्कूल में नाबालिग लड़की से कथित तौर पर 10 साल तक बलात्कार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के सिलसिले में स्कूल के निदेशक, प्रधानाध्यापक और रसोइये को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोप सामने आने के बाद संस्थान में पढने वालों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

प्रेमजाल में फंसा कर किया बलात्कार

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के मक्खनपुर थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ बलात्कार का मामला साने आया है। आरोपी भी पीड़िता के गांव का रहने वाला है। पुलिस ने किशोरी के पिता की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॅाक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मक्खनपुर थानाधिकारी शिवभान सिंह के अनुसार किशोरी के पिता ने बताया कि एक साल पहले आरोपी ने उसकी नागालिब बेटी को प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाए थे। इस दौरान आरोपी ने धोखे से उसके अश्लील वीडियो व फोटो बना लिया। इसके बाद आरोपी वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ जब चाहे किशोरी की मर्जी के खिलाफ गलत काम करता था। पुलिस ने 6 सितम्बर को प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी ने कहा कि आरोपी की तलाश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-
प्रतीकात्मक तस्वीर
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: “किताबें और यूनिफॉर्म जल गए, हम फिर से अपने घर और स्कूल लौटना चाहते हैं”
प्रतीकात्मक तस्वीर
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: आदिवासियों को 'बाहरी' बताने का नैरेटिव और पहाड़ी में बसे लोगों का सच
प्रतीकात्मक तस्वीर
मणिपुर में सेना और पुलिस से लूटे गए हथियारों से हिंसा की आशंका!
प्रतीकात्मक तस्वीर
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: चुराचांदपुर में प्रवेश के लिए सिर्फ मुस्लिम ड्राइवर ही क्यों?
प्रतीकात्मक तस्वीर
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: 3 महीनों बाद डाकिया डाक लाया...डाक लाया!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें व्हाट्सअप पर प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
logo
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com