छत्तीसगढ़: 11 साल की लापता आदिवासी बच्ची का शव बरामद; दुष्कर्म और हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार

नारायणपुर एसपी रॉबिन्सन गुड़िया ने की गिरफ्तारी की पुष्टि; 21 दिसंबर से लापता थी मासूम, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट और यौन उत्पीड़न का आरोप।
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
Published on

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहाँ के अबझुमाड़ क्षेत्र में एक 11 वर्षीय आदिवासी बालिका, जो पिछले कुछ समय से लापता थी, का शव रविवार को बरामद किया गया। पुलिस को आशंका है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी को दबोचा

नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) रॉबिन्सन गुड़िया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस जघन्य अपराध के मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़ा गया आरोपी 22 वर्षीय आदिवासी युवक है और वह मृतका के ही गांव का निवासी है। पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है।

21 दिसंबर से लापता थी बच्ची

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पीड़ित बच्ची छत्तीसगढ़ की एक विशेष रूप से कमजोर जनजाति समुदाय से ताल्लुक रखती थी। वह बीते 21 दिसंबर को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, बच्ची के गायब होने के बाद उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बजाय गांव वालों के साथ मिलकर अपने स्तर पर ही उसकी तलाश शुरू कर दी थी।

सिर पर चोट के निशान और दुष्कर्म की आशंका

काफी खोजबीन के बाद, 4 जनवरी को बच्ची का शव मिला, जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। शव मिलने के बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के सिर पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं और उसके साथ यौन उत्पीड़न (सेक्सुअल असॉल्ट) किए जाने की बात भी सामने आई है।

फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

सांकेतिक फोटो
CAA केस में जमानत न मिलने पर रिटायर्ड प्रोफेसर का भावुक पोस्ट: "शरजील-उमर की विद्रोही शैली से चिढ़ती थी...लेकिन यही JNU की ताकत!"
सांकेतिक फोटो
नासिक निकाय चुनाव: 15 वार्डों में दलित और मुस्लिम वोट बनेंगे 'किंगमेकर', गठबंधन टूटने से मुकाबला हुआ दिलचस्प
सांकेतिक फोटो
ग्वालियर: प्रशासन ने रोका मार्च तो भड़के अतुल खोड़ावाल, कहा- 'यह लोकतंत्र की हत्या', बड़े आंदोलन की चेतावनी

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com