तेलंगाना में दलित कांग्रेस नेता की रहस्यमयी मौत! शव के पास मिलीं गोलियां – साजिश या हादसा?

कांग्रेस नेता मरेल्ली अनिल का शव गोलियों के साथ बरामद, पुलिस ने जांच शुरू की.
मेडक में कांग्रेस एससी सेल जिला सचिव की संदिग्ध हालात में मौत
मेडक में कांग्रेस एससी सेल जिला सचिव की संदिग्ध हालात में मौत
Published on

मेडक, तेलंगाना: कांग्रेस पार्टी एससी सेल के जिला सचिव मरेल्ली अनिल (28) का शव मंगलवार तड़के कुलचारम मंडल के वारिगुंथम गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला।

पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल के पास से चार गोलियां बरामद हुई हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अनिल के शरीर पर गोली लगने के निशान हैं या नहीं। प्रारंभिक जांच में उनके दाहिने कंधे और सीने पर खून बहने के जख्म पाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, अनिल सोमवार देर रात गांधी भवन में एक पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपनी कार से अपने पैतृक गांव पायतारा लौट रहे थे।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडक के सरकारी अस्पताल भेजा गया।

अनिल की मौत की खबर सुनकर कांग्रेस खेमे में शोक और आक्रोश की लहर है। कई कांग्रेस नेता मेडक अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मेडक में कांग्रेस एससी सेल जिला सचिव की संदिग्ध हालात में मौत
क्या सच दिखाने की सजा है FIR? बेगूसराय में अजीत अंजुम के खिलाफ केस ने खड़े किए बड़े सवाल!
मेडक में कांग्रेस एससी सेल जिला सचिव की संदिग्ध हालात में मौत
एक ही गोत्र में शादी की इतनी बड़ी सजा! ओडिशा में प्रेमी जोड़े को हल में बांधकर गांव में घुमाया – वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
मेडक में कांग्रेस एससी सेल जिला सचिव की संदिग्ध हालात में मौत
260 से 647 तक पहुंचे ‘लुप्त होती’ जनजाति के लोग – डॉक्टर ने खोला सरकार की गुप्त रणनीति का राज!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com