MP: अशोकनगर में कांग्रेस का ‘न्याय सत्याग्रह’, जीतू पटवारी पर FIR के विरोध में नेता-कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार, मंच से विधायक का विवादित बयान

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस को रोकने के लिए प्रशासन ने 8 जिलों की पुलिस बुला ली।
अशोकनगर में कांग्रेस का न्याय सत्याग्रह
अशोकनगर में कांग्रेस का न्याय सत्याग्रहInternet
Published on

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज की गई FIR के विरोध में मंगलवार को अशोकनगर में कांग्रेस ने 'न्याय सत्याग्रह' किया। इस प्रदर्शन में प्रदेशभर से नेता और कार्यकर्ता जुटे। कार्यक्रम के अंत में पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर रिहा कर दिया।

जीतू पटवारी ट्रैक्टर से पहुंचे, सिंघार का 100 गाड़ियों का काफिला

कार्यक्रम की शुरुआत में जीतू पटवारी ट्रैक्टर चलाते हुए पुराने कृषि उपज मंडी स्थित सभा स्थल पहुंचे। वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार 100 गाड़ियों के काफिले के साथ कार्यक्रम स्थल पर आए। कांग्रेस विधायक तराना से महेश परमार, जौरा से पंकज उपाध्याय और पोहरी से कैलाश कुशवाह को पुलिस ने रास्ते में रोककर चेकिंग की, जिससे गहमागहमी बढ़ गई।

तराना विधायक महेश परमार पुलिस से उलझ पड़े। उन्होंने कहा, "विधायकों की गाड़ी चेक कर रहे हो? मुझे गोली मार दो और बीजेपी का बिल्ला लगा लो!"

वहीं, विधायक कैलाश कुशवाह ने पुलिस अफसर से कहा, "मैडम, हमारी भी सरकार बनेगी!"

उमंग सिंघार की तलाशी पर भड़के विधायक

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के काफिले को गुना जिले में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास रोका गया। गाड़ियों के नंबर नोट किए गए, डिग्गियां खुलवाकर तलाशी ली गई। इस पर सिंघार ने नाराजगी जताते हुए कहा, "क्या हम बम, हथियार या मिसाइल लेकर आ रहे हैं? हमें क्यों परेशान कर रहे हो?" पुलिस अधिकारियों ने जवाब दिया कि यह सब सुरक्षा के मद्देनज़र किया जा रहा है।

मंच से विधायक का विवादित बयान

कार्यक्रम के दौरान ग्वालियर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर ने मंच से विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "जो मर्द थे वे जंग में गए, जो हिजड़े थे वे संघ में गए।"

गिरफ्तारी फिर तत्काल रिहाई

कार्यक्रम के अंत में एसडीओपी विवेक शर्मा ने मंच से ऐलान किया कि न्याय सत्याग्रह में शामिल जीतू पटवारी और अन्य नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसके कुछ ही देर बाद एसडीएम बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव ने सभी की रिहाई की घोषणा कर दी।

जीतू पटवारी बोले - “जहां पसीना गिरेगा, वहां खून की बूंद गिरेगी”

सभा को संबोधित करते हुए पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "कांग्रेस कार्यकर्ता जहां पसीना बहाएगा, वहां हम नेताओं का खून बहाने को तैयार हैं। यह लड़ाई अन्याय के खिलाफ है।"

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस को रोकने के लिए प्रशासन ने 8 जिलों की पुलिस बुला ली।

क्या है मामला?

दरअसल अशोकनगर निवासी युवक गजराज लोधी का एक मामला है। उसने बीजेपी कार्यकर्ता पर मारपीट और अमानवीयता का आरोप लगाया था और 25 जून को ओरछा में जीतू पटवारी से मुलाकात कर शिकायत की थी। इसके बाद युवक ने पलटते हुए कहा कि पटवारी ने बहकाकर शिकायत कराई थी। इसी आधार पर मुंगावली पुलिस ने जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने चेतावनी दी थी कि यदि 7 जुलाई तक एफआईआर वापस नहीं ली गई, तो 8 जुलाई को कांग्रेस थाने जाकर गिरफ्तारी देगी। उसी के तहत न्याय सत्याग्रह का आयोजन किया गया।

अशोकनगर में कांग्रेस का न्याय सत्याग्रह
MP में प्रमोशन में आरक्षण पर हाईकोर्ट की रोक, सरकार से मांगा जवाब, अब नए फार्मूले पर संकट! 15 जुलाई को अगली सुनवाई
अशोकनगर में कांग्रेस का न्याय सत्याग्रह
MP: लिंग परिवर्तन कराकर शादी से मुकरा युवक, ट्रांसवुमन से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस कर रही जांच
अशोकनगर में कांग्रेस का न्याय सत्याग्रह
MP के कई ज़िलों में बाढ़ जैसे हालात: 24 घंटे में 4 इंच बारिश से शहडोल शहर 40% जलमग्न, अस्पताल और रेलवे स्टेशन भी डूबे

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com