एक ही गोत्र में शादी की इतनी बड़ी सजा! ओडिशा में प्रेमी जोड़े को हल में बांधकर गांव में घुमाया – वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

आदिवासी परंपराओं के उल्लंघन का आरोप, गांव के बुजुर्गों ने कराया 'शुद्धिकरण अनुष्ठान', पुलिस ने शुरू की जांच.
In Koraput, Odisha, a couple was tied to a plough and paraded around the village for having a love marriage
ओडिशा के कोरापुट में प्रेम विवाह करने पर जोड़े को हल में बांधकर गांव में घुमायाफोटो साभार- सोशल मीडिया
Published on

कोरापुट: ओडिशा के कोरापुट जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही गोत्र में प्रेम विवाह करने के कारण एक युवा जोड़े को कथित तौर पर लकड़ी के हल में बांधकर गांव में घुमाया गया। यह घटना रविवार को आदिवासी बहुल नारायणपटना ब्लॉक के नडिमीटिकी गांव में हुई।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिख रहा है कि जोड़े को हल में बांधकर पूरे गांव में जुलूस की तरह घुमाया गया। हालांकि, इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों का प्रेम विवाह गोत्र नियमों के खिलाफ माना गया। परंपरागत आदिवासी मान्यताओं के अनुसार, एक ही गोत्र में विवाह करना वर्जित है और इसे समुदाय के लिए अपशकुन समझा जाता है।

घटना के बाद गांव के बुजुर्गों ने एक तथाकथित ‘शुद्धिकरण अनुष्ठान’ भी करवाया ताकि समुदाय को कथित अपवित्रता से मुक्त किया जा सके।

गांव के निवासी नागेश टांडी ने बताया, “हमारी परंपरा के अनुसार, ऐसा संबंध दुर्भाग्य लाता है और फसल पर बुरा असर डालता है। यह प्रतीकात्मक सजा दूसरों के लिए चेतावनी थी।”

उन्होंने कहा कि शुद्धिकरण के बाद, जोड़े को पति के पिता के घर रहने की अनुमति दे दी गई।

नारायणपटना के आईआईसी प्रमोद नायक ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। उन्होंने कहा, “एक टीम जांच के लिए भेजी गई है। मामला जांच के अधीन है।”

यह एक हफ्ते के भीतर राज्य में ऐसी दूसरी घटना है। बीते बुधवार को रायगढ़ा जिले में भी एक युवक और युवती को हल का जुआ उनके कंधों पर बांधकर गांव के लोगों और बुजुर्गों के सामने खेत जोतने के लिए मजबूर किया गया था।

In Koraput, Odisha, a couple was tied to a plough and paraded around the village for having a love marriage
260 से 647 तक पहुंचे ‘लुप्त होती’ जनजाति के लोग – डॉक्टर ने खोला सरकार की गुप्त रणनीति का राज!
In Koraput, Odisha, a couple was tied to a plough and paraded around the village for having a love marriage
क्या मेघालय के आदिवासी सच में करते हैं मानव बलि? एस्ट्रोलॉजर और यूट्यूबर के चौंकाने वाले दावे पर बवाल, HYC ने FIR की मांग की!
In Koraput, Odisha, a couple was tied to a plough and paraded around the village for having a love marriage
डोली पर अस्पताल जाते हुए रास्ते में ही आदिवासी महिला ने बच्चे को दिया जन्म — जानिए क्यों 2 घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com