Follow-Up: राजस्थान के दौसा में दलित महिलाओं पर अभद्र और जातिसूचक टिप्पणी करने वाला सरपंच गिरफ्तार!

यह गिरफ्तारी 14 दिसंबर को हुई घटना का परिणाम है, जब नाथ समाज की एक सभा में सरपंच योगी ने सार्वजनिक रूप से SC महिलाओं को अपमानित करने वाली टिप्पणी की थी।
FIR दर्ज होने के बाद भी पुलिस की सुस्त कार्रवाई से नाराज भीम आर्मी  ने 17 दिसंबर को दौसा जिला मुख्यालय पर धरना शुरू जिसके बाद दबाव बनने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
FIR दर्ज होने के बाद भी पुलिस की सुस्त कार्रवाई से नाराज भीम आर्मी ने 17 दिसंबर को दौसा जिला मुख्यालय पर धरना शुरू जिसके बाद दबाव बनने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।सुरेश मेहर/x हैंडल
Published on

दौसा- राजस्थान के दौसा जिले में अनुसूचित जाति (SC) महिलाओं के खिलाफ की गई अभद्र जातिसूचक टिप्पणी के आरोपी सरपंच शिवचरण योगी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। भीम आर्मी सहित दलित संगठनों के विरोध प्रदर्शनों और धरने के दबाव में दौसा पुलिस ने कार्रवाई की। स्थानीय भीम आर्मी लीडर सुरेश मेहर ने द मूकनायक को बताया कि एसपी सागर राणा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है और आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सामाजिक न्याय की मांग को तेज कर दिया है, और संगठनों ने चेतावनी दी है कि किसी भी जातिवादी को बख्शा नहीं जाएगा। धरना समाप्त हो गया है, लेकिन यह जीत दलित समाज के संघर्ष की एक मिसाल बन गई है।

यह गिरफ्तारी 14 दिसंबर को हुई घटना का परिणाम है, जब नाथ समाज की एक सभा में सरपंच योगी ने सार्वजनिक रूप से SC महिलाओं को अपमानित करने वाली टिप्पणी की थी। वीडियो वायरल होने के बाद 15 दिसंबर को दौसा सदर थाने में SC/ST (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3(1)(r), 3(1)(s), 4 और 3(2)(va) तथा भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 353(2) के तहत FIR नंबर 0461 दर्ज हुई थी। शिकायतकर्ता सतीश कुमार ने बताया था कि योगी ने सभा में कहा, "हम कोई भंगन और चमारी के मूत नहीं हैं," जो SC समुदाय की महिलाओं को उनकी जाति के आधार पर गहरा अपमान था। यह टिप्पणी सिंगवाड़ा रोड स्थित नाथ समाज छात्रावास में की गई थी।

FIR दर्ज होने के बाद भी पुलिस की सुस्त कार्रवाई से नाराज भीम आर्मी  ने 17 दिसंबर को दौसा जिला मुख्यालय पर धरना शुरू जिसके बाद दबाव बनने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
राजस्थान: "भं$न-च%री से पैदा नही हुए..."दौसा में सरपंच की जातिसूचक अभद्र टिप्पणी से दलित समाज में उबाल, SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज

जातिवादी टिप्पणी से भड़का आक्रोश

मामला 14 दिसंबरको नाथ समाज के प्रदेश चुनाव से जुड़ी सभा से शुरू हुआ। नाथ समाज के जिलाध्यक्ष और गुर्जर सीमला (मेहंदीपुर बालाजी) के सरपंच शिवचरण योगी मुख्य वक्ता थे। सभा के दौरान उन्होंने SC महिलाओं के खिलाफ अत्यंत अभद्र और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया, जो वीडियो में कैद हो गया। 'भंगन' और 'चमारी' जैसे शब्दों का प्रयोग न केवल महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला था, बल्कि पूरे दलित समुदाय को नीचा दिखाने का प्रयास था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही दलित संगठनों में रोष फैल गया। सतीश कुमार की शिकायत में स्पष्ट रूप से कहा गया कि ऐसी टिप्पणियां दो समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करती हैं और सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाती हैं।

FIR दर्ज होने के बाद भी पुलिस की सुस्त कार्रवाई से नाराज भीम आर्मी ने 17 दिसंबर को दौसा जिला मुख्यालय पर धरना शुरू कर दिया। भीम आर्मी और अन्य SC/ST संगठनों ने एकजुट होकर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। मेहर ने कहा, "जातिवादी शिवचरण योगी की गिरफ्तारी को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन में दौसा जिला मुख्यालय पर हम शामिल हुए। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर रही थी, इसी मांग को लेकर धरना दिया गया।" मेहर ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने दौसा एसपी सागर राणा से सीधी बात की। एसपी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की और आश्वासन दिया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। मेहर ने जोर देकर कहा, "किसी भी जातिवादी को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी शिवचरण योगी की गिरफ्तारी हो चुकी है।"

मेहर ने कहा, "यह गिरफ्तारी दलित समाज की एकजुटता की जीत है। लेकिन संघर्ष यहीं समाप्त नहीं होता। हमें हर स्तर पर जातिवाद के खिलाफ लड़ना होगा।" भीम आर्मी ने सभी सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे।

FIR दर्ज होने के बाद भी पुलिस की सुस्त कार्रवाई से नाराज भीम आर्मी  ने 17 दिसंबर को दौसा जिला मुख्यालय पर धरना शुरू जिसके बाद दबाव बनने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
भीमा कोरेगांव हिंसा: 5 साल जेल के बाद बेल पर रिहा अम्बेडकरवादी प्रो हनी बाबू बोले- "जेल में नहीं टूटती हैं वर्ग-जाति की दीवारें"
FIR दर्ज होने के बाद भी पुलिस की सुस्त कार्रवाई से नाराज भीम आर्मी  ने 17 दिसंबर को दौसा जिला मुख्यालय पर धरना शुरू जिसके बाद दबाव बनने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
"छू दिया नक़ाब तो इतना हो गया..कहीं और छूते तब क्या होता.." : बिहार सीएम के हिज़ाब विवाद पर योगी कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बयान से भड़की पब्लिक

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com