आंध्र प्रदेश: 'तुम लोग गंदी जाति से आते हो...' अंग्रेजी शिक्षक पर दलित छात्रों से जातिसूचक गाली-गलौज का आरोप, स्कूल के बाहर हंगामा

काकीनाडा के यंडपल्ली हाई स्कूल में बवाल: अंग्रेजी शिक्षक श्रीनुबाबू पर गंभीर आरोप, हेडमास्टर की अनदेखी के बाद सड़कों पर उतरे अभिभावक, YSRCP ने सरकार से पूछे सवाल।
'तुम्हारी जाति गंदी है': काकीनाडा में टीचर ने दलित छात्रों को किया अपमानित, स्कूल पर हंगामा
'तुम्हारी जाति गंदी है': काकीनाडा में टीचर ने दलित छात्रों को किया अपमानित, स्कूल पर हंगामाPic- X/@YSRCParty
Published on

काकीनाडा: आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले से शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ के यंडपल्ली हाई स्कूल (Yandapalli High School) में एक अंग्रेजी शिक्षक पर दलित समुदाय के छात्रों के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने और उन्हें अपमानित करने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में स्कूल प्रशासन की लापरवाही के बाद छात्रों और अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने स्कूल के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

क्या है पूरा मामला?

अभिभावकों द्वारा लगाए गए आरोपों के मुताबिक, यू. कोत्तपल्ली मंडल (U. Kottapalli Mandal) स्थित इस सरकारी स्कूल में तैनात अंग्रेजी शिक्षक श्रीनुबाबू (Srinubabu) कथित तौर पर दलित छात्रों को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।

प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने अपने बच्चों के हवाले से बताया कि शिक्षक ने छात्रों से बेहद अपमानजनक भाषा में बात की। आरोप है कि शिक्षक ने कहा, "तुम लोग गंदी जाति से आते हो... क्या तुम्हें लगता है कि एससी (SC) वर्ग के लोग कोई खास होते हैं?"

शिक्षक द्वारा कक्षा में इस तरह की भाषा का प्रयोग करने से आहत छात्रों ने अपने घर पर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया।

हेडमास्टर पर अनदेखी का आरोप

इस पूरे प्रकरण में स्कूल के हेडमास्टर सुरेश भूषण (Suresh Bhushan) की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि उन्होंने शिक्षक श्रीनुबाबू के दुर्व्यवहार की शिकायत पहले हेडमास्टर से की थी। लेकिन, हेडमास्टर ने इस गंभीर मुद्दे पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की और मामले को नजरअंदाज कर दिया।

प्रशासन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया न मिलने और संस्थागत उदासीनता से निराश होकर पीड़ित छात्रों और उनके परिजनों ने स्कूल के गेट पर प्रदर्शन करने का फैसला किया। उनका कहना है कि स्कूल में जातिगत भेदभाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।

राजनीतिक प्रतिक्रिया: विपक्ष ने सरकार को घेरा

स्कूल परिसर में जातिवाद की इस घटना पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। वाईएस जगन मोहन रेड्डी की पार्टी 'वाईएसआर कांग्रेस' (YSRCP) ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। पार्टी ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाते हुए लिखा, "क्या आप अपनी सरकार में अब जातिवाद को स्कूलों के भीतर भी लेकर आ रहे हैं?"

फिलहाल, इस घटना ने स्थानीय स्तर पर काफी रोष पैदा कर दिया है और अभिभावक आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

'तुम्हारी जाति गंदी है': काकीनाडा में टीचर ने दलित छात्रों को किया अपमानित, स्कूल पर हंगामा
एक तरफ पीएम मोदी की पुलिस सुधार अपील, इधर जोधपुर में थानाधिकारी की वकीलों पर दादागिरी- " तू बताएगा वर्दी कौन पहनेगा... तू पूछने वाला कौन?"; SHO निलम्बित
'तुम्हारी जाति गंदी है': काकीनाडा में टीचर ने दलित छात्रों को किया अपमानित, स्कूल पर हंगामा
फिर कर्ज लेने जा रही मोहन सरकार! 3 हजार करोड़ लेने की तैयारी, चालू वित्त वर्ष में कर्ज़ की रक़म 49,600 करोड़ तक पहुँची!
'तुम्हारी जाति गंदी है': काकीनाडा में टीचर ने दलित छात्रों को किया अपमानित, स्कूल पर हंगामा
तमिलनाडु: पंचमी भूमि अतिक्रमण के खिलाफ आवाज उठाने वाले दलित युवक पर जानलेवा हमला, NCSC निदेशक ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com