आज दिन भर की खबरें: 40 नाबालिगों को नशे की लत लगाकर की घिनौनी हरकत!

Image Courtesy- North East Network
Image Courtesy- North East Network

नई दिल्ली। देशभर से बीते चौबीस घंटों में महिला अत्याचार व छात्र हितों से जुड़ी खबरें सामने आई है। यूपी के गोंडा में इलाज के नाम पर मरीज से दुष्कर्म के आरोपी पैथोलॉजी सेंटर संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तो सहारनपुर में कक्षा 11 वीं की छात्रा के साथ कॉलेज से घर छोड़ने के बहाने पांच बदमाशों ने सामूहिक बलात्कार किया। राजस्थान में मदरसा शिक्षा अनुदेशक के पदों पर भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगार युवा सडक़ों पर है तो बिहार के सुपौल में अधिक फीस वसूली का आरोप लगाकर छात्राओं ने हाइवे जाम कर दिया। 

40 नाबालिगों को नशे की लत लगाकर की घिनौनी हरकत

राजस्थान के उदयपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उसने 40 नाबालिग बच्चों के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। उसने ये घिनौनी हरकत बच्चों को नशे की लत लगाकर की। वो बच्चों को ब्लैकमेल कर उनके घरों से चोरी करवाता था। एसपी भुवन भूषण यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गोवर्धन विलास थाने में नाबालिग बच्चों के साथ अनैतिक कृत्य कर ब्लैकमेल करने के दो मामले दर्ज हुए थे। इस मामले में पुलिस ने गहनता से पड़ताल करते हुए आरोपी गजेंद्र राठौड़ उर्फ गज्जू को गिरफ्तार कर पूछताछ की। इसमें खुलासा हुआ कि आरोपी द्वारा उदयपुर शहर में विभिन्न स्कूलों और कोचिंगों से करीब 40 नाबालिग बच्चों को अपने बहकावे में लेकर उनको नशे की लत लगवाई। इसके बाद नशे में उनके साथ अप्राकृतिक कृत्य कर उनको ब्लैकमेल किया।

पहले नजदीकियां बढ़ाकर सिपाही ने की शादी, फिर दहेज के लिए सम्पर्क तोड़ा 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एटीएस में तैनात एक सिपाही पर शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाकर अश्लील वीडियो फोटो बनाने तथा आर्य समाज के मंदिर में शादी के बाद अब दहेज में तीस लाख रुपए की मांग कर युवती  से सम्पर्क करने के आरोप लगे हैं।  

पीड़िता  की मुलाकात दो वर्ष पूर्व लखनऊ एटीएस में कांस्टेबल के पद पर तैनात पुष्पेंद्र सिंह निवासी गांव साथनी, थाना इगलास, अलीगढ़ से हुई। सिपाही से उसकी मुलाकात सहेली की शादी में हुई थी। जान पहचान के बाद दोनों फोन पर बात करने लगे। कुछ ही समय में दोनों में दोस्ती हो गई। यह जल्द ही प्यार में बदल गई। इसके बाद सिपाही उससे मिलने के लिए फिरोजाबाद आने लगा। यहां शादी का झांसा देकर टूंडला थाना क्षेत्र के एक होटल सहित फिरोजाबाद के अलग-अलग होटलों, गेस्ट हाउस में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसी बीच उसने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए। शादी की बात कहने पर 16 फरवरी 2023 को उसने लखनऊ के आर्य समाज मंदिर में उससे शादी भी कर ली। 

अब दहेज में 30 लाख रुपये की मांग कर रहा है। रुपये न देने पर उसके निजी फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने आरोपी पुष्पेंद्र, उसके पिता अशोक कुमार सहित अन्य परिजन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी लखनऊ में एटीएस में तैनात है। पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Image Courtesy- North East Network
नई पार्टी BAP लांच: दारू-मुर्गा और नोट, अब नहीं खरीद सकेगा आदिवासी का वोट!

पीएचसी कंपाउंडर पर छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले, कोतवाली देहात में एक युवती ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कंपाउंडर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती अपनी बीमार मां को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली देहात लेकर आई थी। रात्रि दस बजे चिकित्सक ने उसकी माता के लिए इंजेक्शन लिख कर दिया। आरोप है कि जब वह इंजेक्शन लेने गई तो वहां मौजूद कंपाउंडर जीवन कुमार ने उसे कमरे में खींच लिया और छेड़छाड़ की। युवती शोर मचाते हुए भाग गई। युवती ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को समझाया। मंगलवार को युवती ने आरोपी जीवन कुमार के विरुद्ध तहरीर दी। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने छेड़छाड़ और जान से मारने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। छेड़छाड़ करने वाला आरोपी प्राइवेट तौर पर अस्पताल में काम कर रहा है। वह किसी भी पोस्ट पर नहीं है

यूपी में इलाज के बहाने महिला से दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीडियो

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां करनैलगंज कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक पैथोलॉजी सेंटर संचालक पर इलाज कराने आई एक महिला को नशीली दवा खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। इस दौरान आरोपी पैथोलॉजी संचालक ने महिला का अश्लील वीडियो बनाया। आरोपी ने महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग की। इसके बाद पीड़ित महिला ने करनैलगंज कोतवाली पुलिस थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। करनैलगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी पैथोलॉजी सेंटर संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में है। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार लखनऊ रोड पर नईम उर्फ सोनू का डिजिटल डायग्नोस्टिक सेंटर है। यह राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नजदीक है। एएसपी शिवराज के अनुसार पुलिस ने आरोपी पैथोलॉजी सेंटर संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। 

Image Courtesy- North East Network
छत्तीसगढ़: सुकमा में दो आदिवासियों की मुठभेड़ में मौत पर क्यों मची है रार?

छात्रा को लिफ्ट देकर ले गए सुनसान जगह, बलात्कार के बाद बदहवास हालत में छोड़ा

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कक्षा 11वीं की छात्रा के साथ सामुहित बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस थाना गंगोह इलाके में बीते सोमवार को पांच युवकों ने छात्रा को स्कूल से घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठाया। इसके बाद सुनसान जगह ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया। इससे छात्रा की हालत बिगड़ गई। घटना के बाद आरोपी पीड़ित छात्रा को फटे कपड़ो में डरा धमका कर बीच चौराहे पर छोड़ कर भाग गए। 

घटना के बाद बदहवास छात्रा जैसे तैसे नजदीकी पुलिस चौकी पहुंची। जहां पुलिस कर्मियों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने छात्रा से तहरीर लेकर पांचो आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की। घटना की गंभीरता को देखते पुलिस ने दूसरे दिन मंगलवार को पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस के अनुसार आरोपियों में अंकुर व अमन नाम के दो लडक़े कॉलेज की छुट्टी के बाद कॉलेज पहुंचे थे। उन्होंने गांव जाने की बात कहकर छोडऩे का भरोसा दिलया था। एक आरोपी को पीडि़ता पहले से जानती थी इस लिए उस पर भरोसा कर बाइक पर बैठ गई। आरोपी उसे सुनसान जगह ले गए जहां पहले से तीन ओर आरोपी बैठे थे। सभी ने मिलकर बलात्कार किया। 

छात्राओं का हाईवे पर हंगामा, स्कूल प्रिंसिपल पर अवैध वसूली के आरोप

बिहार के सुपौल में गुस्साई छात्राओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर जाम लगाकर हंगामा किया। छात्राओं का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल माध्यमिक परीक्षा के रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर अवैध राशि वसूल रहे हैं। स्कूल में पढ़ने वाले छात्राओं की मांग है कि निर्धारित दर पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाए। साथ ही आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए।  

प्रदर्शन कर रही छात्राओं का कहना है कि स्कूल में मैट्रिक परीक्षा को लेकर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 4 सितंबर से हुई है। अंतिम तिथि 17 सितंबर है। अभी तक स्कूल में अध्ययनरत  किसी भी छात्रा ने रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि स्कूल में मैट्रिक परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए विभाग ने सामान्य वर्ग के लिए एक हजार १0 रुपये और एससी एसटी छात्र-छात्राओं के लिए 895 रुपये निर्धारित किए गए हैं। जबकि स्कूल की छात्राओं का कहना है कि प्रिंसिपल विपिन कुमार सभी छात्राओं से 1300 रुपये वसूल रहे हैं। रुपये नहीं देने पर स्कूल से बच्चों का नाम काट देने की धमकी भी दे रहे हैं।

इस मामले पर स्कूल के प्रिंसिपल विपिन कुमार ने बताया कि छात्राओं का आरोप बेबुनियाद है। जितनी राशि ली जा रही है, उसकी रसीद दी जा रही है। अगर किसी तरह का संदेह है, तो वह स्कूलों में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक कर ले। वहीं छात्राओं के हंगामा की सूचना पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभा कुमारी मौके पर पहुंची। छात्राओं को समझाया और मामले में शिकायत के अनुरूप जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया।

Image Courtesy- North East Network
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: रिलीफ कैम्प में गंभीर बीमारियों से जूझ रहीं ये कुकी महिलाएं, तीन लाख आबादी के बीच एक सरकारी अस्पताल

मदरसा शिक्षा अनुदेशक भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन

राजस्थान में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के बावजू मदरसा शिक्षा अनुदेशक भर्ती नहीं होने से बेरोजगार युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर राजधानी जयपुर में प्रदर्शन कर मदरसा शिक्षा अनुदेशक भर्ती कर नियुक्ति देने की मांग की।  

राजस्थान सरकार ने बजट में मदरसा शिक्षा अनुदेशक के 6843 नए पदों की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई। आरोप है कि  मदरसा शिक्षा अनुदेशक के पदों की घोषणा केवल चुनावी घोषणा साबित हो रही है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव सिर पर है। ऐसे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है। मदरसा शिक्षा अनुदेशक पद पर भर्ती की मांग को लेकर प्रदेश भर का बेरोजगार युवा जयपुर शहर में डेरा डाल कर प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन सरकार की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है। बेरोजगार युवकों का कहना है कि इसी घोषणा के साथ राजस्थान में नए जिलों घोषणा हुई थी। इस पर अमल कर लिया गया है, लेकिन रोजगार के मसले पर सरकार चुप है। कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक वर्ग को केवल वोट बैंक के रूप काम लेती रही है। जब अल्पसंख्यक हक मांगता है तो बदले में चुप्पी मिलती है।

जादू-टोना के शक में आदिवासी महिला को मारा

मध्यप्रदेश में जादू-टोना के शक में एक वृद्ध आदिवासी महिला निराशा अगरिया [55] को उसके पड़ोसियों ने सड़क पर पटक-पटक कर बेरहमी से मारा।

मामला आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले के केशवाहि क्षेत्र का है। चौकी प्रभारी आशीष झारिया के अनुसार पड़ोस में रहने वाली ओबीसी समाज की रिंकी सोनी, संतोषी सोनी व सरिता सोनी के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया है।

Image Courtesy- North East Network
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: दवाई, पेट्रोल, खाद्य सामग्री की कमी से जूझ रहा ट्राइबल बाहुल्य चुराचांदपुर, सप्लाई चेन ब्रेक
Image Courtesy- North East Network
मध्य प्रदेश: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने की वंशकार समाज पर जातीय टिप्पणी

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com