मध्य प्रदेश: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने की वंशकार समाज पर जातीय टिप्पणी

विवादित बयान से समाज में आक्रोश, कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन.
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री

भोपाल। मध्य प्रदेश के कथित सन्त बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहते है। अब बागेश्वर के पीठाधीश्वर ने दलित समुदाय के वंशकार समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। जिसके बाद से वंशकार समाज ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। सीहोर में वंशकार समाज के लोगों ने टिप्पणी को लेकर विरोध दर्ज कराया और पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर एफआईआर करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

दरअसल, राजस्थान के सीकर में बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन चल रहा है। कथा के दौरान पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने वंशकार समाज के लिए अभद्र टिप्पणी कर दी है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस टिप्पणी से समाजजनों में आक्रोश है भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर की इछावर विधानसभा में समाजजनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपकर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ एफआईआर की मांग की है।

वंशकार समाज के लोगों ने बताया कि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

वंशकार समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि पूरे प्रदेश में समाज की आबादी 35 लाख है। बागेश्वर धाम के महंत ने जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर समाजजनों की भावनाओं को आहत किया है। समाजजनों ने मांग की है कि शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही उनके कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया जाए।

विवादों में रहते है धीरेंद्र शास्त्री

छतरपुर जिले के गढ़ा गाँव स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर विवादों में घिरे रहते है। खासकर विवादों का कारण उनके बयान होते है। इसके पहले भी महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी पर उनकी शिकायत महिला आयोग से की गई थी। बालाघाट में आदिवासियों को उन्होंने जंगली कहा था। इस बयान को लेकर भी उनका विरोध किया गया है।

अभी तक दर्ज नहीं हुई एफआईआर

वंशकार समाज के लोग कथित संत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग कर रहे है, लेकिन अभी तक राजस्थान या मध्य प्रदेश में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। इसको लेकर वंशकार समाज में आक्रोश है।

यह भी पढ़ें-
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री
जातीय भेदभाव: मणिपुर यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में आदिवासी स्टूडेंट्स फेल, कई विषयों में 'शून्य'
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: रिलीफ कैम्प में गंभीर बीमारियों से जूझ रहीं ये कुकी महिलाएं, तीन लाख आबादी के बीच एक सरकारी अस्पताल
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: “किताबें और यूनिफॉर्म जल गए, हम फिर से अपने घर और स्कूल लौटना चाहते हैं”
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: आदिवासियों को 'बाहरी' बताने का नैरेटिव और पहाड़ी में बसे लोगों का सच

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com