अब तक की खबरें: पीड़िता मुकरी, आरोपी को डीएनए साक्ष्य के आधार पर मिली 20 साल की सजा!

अब तक की खबरें: पीड़िता मुकरी, आरोपी को डीएनए साक्ष्य के आधार पर मिली 20 साल की सजा!

नई दिल्ली। बीते चौबीस घंटे में देश भर से महिला अत्याचार की अलग-अलग खबरें आई हैं। राजस्थान में नाबालिग छात्रा से बलात्कार के बाद भी पीड़िता व परिजन बयानों सें बदल गए, लेकिन न्यायालय ने डीएनए रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को बीस साल की सजा सुनाई। यूपी में जुआरी ने अपनी ही पत्नी को दांव पर लगा दिया। दिल्ली में एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी।

राजस्थान के जयपुर के काला डेरा थाना क्षेत्र में मार्च 2021 में एक युवक ने 14 साल की नाबालिग छात्रा को होटल में ले जाकर रेप किया। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच के बाद न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी, लेकिन बाद में न्यायालय में पीडि़ता व परिजनों ने बयान बदल दिए। बयान पलटने के बावजूद न्यायालय ने डीएनए रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को दोषी मानते हुए 20 वर्ष की सजा सुनाई है। जिला पॉक्सो न्यायालय ने कहा कि डीएनए रिपोर्ट से साबित होता है कि दोषी ने पीड़िता से शारीरिक सम्बंध बनाए थे। वहीं नाबालिग की सहमति कानून में कोई महत्व नहीं रखती है। साथ ही कोर्ट ने बयानों से मुकरने वाली पीड़िता को क्षतिपूर्ति राशि नहीं देने का आदेश भी दिया है।

जयपुर जिला पॅाक्सो न्यायालय ने आरोपी को सजा सुनाने के बाद विशिष्ट लोक अभियोजक विजया पारिक ने मीडिया को बताया कि 14 वर्षीय नाबालिग 23 मार्च 2021 को घर से स्कूल गई थी, लेकिन 24 घंटे बाद भी घर नहीं पहुंची। इस पर पिता ने काला डेरा थाना (जयपुर) में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पिता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को नाबालिग छात्रा के साथ होटल से पकड़ा था। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी के सैंपल लेकर डीएनए जांच के लिए भेजा था। उधर पुलिस ने जांच के बाद 20 अप्रैल 2021 को जिला पॉक्सो कोर्ट में चालान पेश कर दिया। गिरफ्तारी के समय आरोपी के सैंपल की डीएनए रिपोर्ट 6 जनवरी को न्यायालय में पेश की गई। इस रिपोर्ट में आरोपी के पीड़िता के साथ शरीरिक संबंध बनाने की पुष्टि हुई है। इस मामले में वकील ने न्यायालय में 17 गवाहों के बयान करवाए तथा 27 सबूत पेश किए। इसके पश्चात न्यायाधीश ने उपरोक्त सजा सुनाई।

जुए में 2 लाख हारा, पैसे के बदले पत्नी को सौंपा

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक जुए में अपने दोस्त से दो लाख रुपए हार गया। युवक के पास उस समय पैसे नहीं थे, जबकि उसका दोस्त तुरंत पैसा देने का दबाव बना रहा था। हार के बाद उसने अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया। आरोपी ने पत्नी को सौंपते हुए कहा कि इसे खुश कर देगी तो जुए में हारी रकम माफ हो जाएगी। पति की बात सुनकर पत्नी सन्न रह गई। वह अपनी बच्ची को गोद में लेकर कमरे से भागी तो उसे बंधक बनाकर पीटा गया। पीड़िता ने आरोपी पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने देवर पर भी अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति, सास-ससुर और देवर के खिलाफ दहेज, छेड़छाड़, मारपीट समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या आरोपी गिरफ्तार

पुरानी दिल्ली के हौज खासी इलाके में पीट-पीटकर पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। आरोप पति पर है। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मृतक आफरीन नाज (30) की बॉडी पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दी है। पुलिस का दावा है कि आरोपी सलमान अपराधी प्रवृत्ति का है। जिस पर पहले भी मुकदमें दर्ज हैं। आफरीन नाज परिवार के साथ थाना हौज काजी के अजमेरी गेट स्थित शाहगंज में रहती थीं। परिवार में पति सलमान तथा 8 साल का एक बेटा है। पुलिस को शुक्रवार दोपहर करीब सवा बजे सूचना मिली कि पति ने अपनी पत्नी को पीटा है। पत्नी बेहोशी की हालत में पड़ी है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पीड़िता को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर मृतक आफरीन नाज के पति सलमान को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें-
अब तक की खबरें: पीड़िता मुकरी, आरोपी को डीएनए साक्ष्य के आधार पर मिली 20 साल की सजा!
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: “किताबें और यूनिफॉर्म जल गए, हम फिर से अपने घर और स्कूल लौटना चाहते हैं”
अब तक की खबरें: पीड़िता मुकरी, आरोपी को डीएनए साक्ष्य के आधार पर मिली 20 साल की सजा!
मणिपुर में सेना और पुलिस से लूटे गए हथियारों से हिंसा की आशंका!
अब तक की खबरें: पीड़िता मुकरी, आरोपी को डीएनए साक्ष्य के आधार पर मिली 20 साल की सजा!
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: आदिवासियों को 'बाहरी' बताने का नैरेटिव और पहाड़ी में बसे लोगों का सच
अब तक की खबरें: पीड़िता मुकरी, आरोपी को डीएनए साक्ष्य के आधार पर मिली 20 साल की सजा!
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: चुराचांदपुर में प्रवेश के लिए सिर्फ मुस्लिम ड्राइवर ही क्यों?
अब तक की खबरें: पीड़िता मुकरी, आरोपी को डीएनए साक्ष्य के आधार पर मिली 20 साल की सजा!
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: रिलीफ कैंपों के कम स्पेस में करवटों में दिन गुजारती गर्भवती महिलाएं, नवजातों की जिंदगियां दांव पर

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com