दिनभर की खबरेंः अपहृत किशोरी को 60 हजार में खरीदा और करता रहा रेप

झारखंड के लातेहार जिले में संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस में लुटेरों ने कम से कम सात यात्रियों पर हमला कर 76,000 रुपये मूल्य का सामान लूट लिया
झारखंड के लातेहार जिले में संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस में लुटेरों ने कम से कम सात यात्रियों पर हमला कर 76,000 रुपये मूल्य का सामान लूट लिया

नई दिल्ली।  भारत मे पिछले 12 घण्टे में कई बड़े मामले सामने आए हैं। झारखंड में चलती हुई ट्रेन में हुई लूट के दौरान बदमाशो ने आधे दर्जन से अधिक यात्रियों को घायल कर दिया। वहीं कुछ अन्य मामले भी चर्चा में रहे। आइये सभी के बारे में संक्षेप से जाने।

अपहृत किशोरी को 60 हजार में खरीदा, करता रहा दुष्कर्म

यूपी के आजमगढ़ जिले के कप्तागंज थाना की पुलिस ने अपहृत किशोरी को 60 हजार रुपये में खरीद कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। किशोरी के अपहरण होने पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पीड़िता के पिता ने 21 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी की उसकी नाबालिग किशोरी को अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगा ले गया है। पुलिस ने जांच के दौरान पीड़िता को सिंगोई थाना कुवंर गांव जनपद बदांयू से बरामद किया।

पीड़िता के बयान पर आरोपी अक्षित शर्मा निवासी सिगोंई थाना कुवरगांव जनपद बदांयू, व राधा पत्नी अज्ञात निवासी अज्ञात का नाम प्रकाश में आया। पुलिस की जांच में पता चला की आरोपी राधा ने किशोरी को बहला फुसला कर घर से ले गयी और उसे आरोपीअक्षित शर्मा को 60 हजार रूपये में बेच दी थी। अक्षित शर्मा ने नाबालिग अपहृता को खरीद कर उसे पत्नी के रूप में रखा था। 19 सितंबर को उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह पीड़िता को सिंगोई थाना कुवंरगांव जनपद बदांयू से बरामद किया। शनिवार को आरोपी अक्षित शर्मा निवासी सिगोंई थाना कुवरगांव जनपद बदांयू को जेहरा पिपरी स्टेट बैंक कप्तानगंज के पास से पकड़ा।

झारखंड के लातेहार जिले में संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस में लुटेरों ने कम से कम सात यात्रियों पर हमला कर 76,000 रुपये मूल्य का सामान लूट लिया
भीम संकल्प दिवस: जब वट वृक्ष के नीचे बैठ फूट-फूटकर रोये थे बाबा साहब!

जम्मू तवी एक्सप्रेस में लूट के दौरान 7 यात्री घायल

झारखंड के लातेहार जिले में संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस में लुटेरों ने कम से कम सात यात्रियों पर हमला कर 76,000 रुपये मूल्य का सामान लूट लिया। घटना पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के धनबाद मंडल के तहत लातेहार और बरवाडीह स्टेशनों के बीच शनिवार मध्य रात्रि के आसपास हुई।

खिड़की से झांकने पर छात्र की पिटाई, चार शिक्षक गिरफ्तार

यमुना विहार स्थित राजकीय सर्वोदय विद्यालय में महज खिड़की से बाहर झांकने पर 16 वर्षीय एक छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल के चार शिक्षकों ने उसे बेरहमी से पीटा। पुलिस के मुताबिक, पिटाई करने वाले चारों शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. पुलिस बाकी छात्रों से पूछताछ कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्र राजकीय सर्वोदय विद्यालय में पढ़ाई करता है। 15 सितंबर को छात्र ने क्लासरूम में खिड़की से झांका तो अंग्रेजी के शिक्षक शुभम रावत ने उसकी पिटाई कर कक्षा से बाहर निकाल दिया। छात्र के माफी मांगने पर उसे क्लास में बैठने की इजाजत तो दी, लेकिन बाद में तीन अन्य शिक्षकों के साथ उसकी पिटाई कर दी। अगले दिन से डर के मारे छात्र ने स्कूल जाने से मना कर दिया। इसी बीच उसके सीने पर सूजन आ गई और तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन अस्पताल लेकर गए, तब मामले का खुलासा हुआ। इस समय छात्र को गंभीर हालत में आरएमएल अस्पताल भर्ती कराया गया है।

गोली लगने से बीएससी नर्सिंग की छात्रा की संदिग्ध अवस्था में मौत, छाती व हाथ पर लगी है गोलियां

हरियाणा के सोनीपत में दो गोली लगने से बीएससी नर्सिंग की छात्रा की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। गोलियां छाती व हाथ पर लगी है। गांव रोहणा में 19 साल की युवती को गोली लगी है। परिजन युवती को लेकर खरखौदा के सरकारी अस्पताल में पहुंचे जहां मृत घोषित कर दिया गया।

मामले की सूचना के बाद एसीपी जीत सिंह अस्पताल में आए और कहा कि परिजनों के बयान व जांच के आधार पर कार्रवाई होगी। अभी परिजनों से पुलिस की बातचीत नहीं हो सकी है।

झारखंड के लातेहार जिले में संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस में लुटेरों ने कम से कम सात यात्रियों पर हमला कर 76,000 रुपये मूल्य का सामान लूट लिया
गुजरात: अपात्र कार्ड पर ठाकोर नेता को राशन देने से किया इंकार तो दलित कोटेदार का हुआ सामाजिक बहिष्कार!
झारखंड के लातेहार जिले में संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस में लुटेरों ने कम से कम सात यात्रियों पर हमला कर 76,000 रुपये मूल्य का सामान लूट लिया
Ground Report: क्वालिटी एनर्जी के बावजूद बिहार में बहुत कम उद्यमियों तक ही क्यों सीमित है सोलर मिनीग्रिड की ऊर्जा?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com