नई दिल्ली। देश के विभिन्न राज्यों से बीते 24 घंटे में महिला उत्पीड़न व दलित अत्याचार के कई मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश के कानपुर में छेड़छाड़ की शिकायत लेकर थाने पहुंची नाबालिग के आरोपी के सामने कपड़े उतरवाने की घटना के बाद पीड़िता अवसाद में है। वहीं पश्चिम बंगाल में पांच साल की लड़की के साथ 68 वर्षीय आरोपी ने बलात्कार किया। राजस्थान के पचपदरा में दलित बस चालक को जाति के कारण पीटने, दलितों की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी तो उत्तर प्रदेश में दलित महिला से बलात्कार के आरोपियों की गिरफ्तारी के मामले प्रमुख है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ व मारपीट की शिकायत लेकर बेटी के साथ पुलिस थाने पहुंचे पिता को न्याय मिलना तो दूर की बात। पुलिस की करतूत के चलते पिता को शर्मशार होना पड़ा। यहां थाने में पुलिसकर्मियों ने जांच के नाम पर पिता व आरोपी के सामने नाबालिग बेटी के कपड़े उतरवा कर फोटो तक खींचे है।
आरोप है कि थाने में एक महिला सिपाही ने आरोपी के सामने ही नाबालिग के कपड़े उतरवाए और फोटो खींचे। इस घटना का नाबालिग के दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ा है। आरोपी के सामने बेइज्जती से नाबालिग अवसाद में है। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नाबालिग को लगातार दौरे पड़ रहे हैं। उधर मामले की जानकारी होने पर कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक मामला कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र का है। यहां 16 वर्षीय किशोरी 10वीं की छात्रा है। किशोरी के पिता का कहना है कि गांव का रहने वाला एक आरोपी युवक बेटी को परेशान करता है।
थाने में एक महिला सिपाही ने जांच के नाम पर आरोपी के ही सामने बेटी के कपड़े उतरवाए और उसके फोटो खींचे। यह देख बेटी बुरी तरह से डर गई। पिता ने आनन-फानन में किशोरी को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया।
राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामन सिटी थाना इलाके में राणासर गांव के पास बीते दिनों दो दलित युवकों की वाहनों से कुचल कर हत्या में शामिल वांछित पांच आरोपियों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है। पुलिस ने सुरेश रणवा, महेंद्र भाकर, राकेश बिजारणिया, सुरेंद्र बिजारणिया व गोविंद धनकोली पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार नूनावत ने नाम घोषणा करते हुए कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी में मदद करने वालों को यह इनाम राशि दी जाएगी। राणासर दलित दोहरा हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी कृष्ण मकराना पुलिस थाने के देवरी गांव का रहने वाला है। इस मामले में पुलिस अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। घटना में पुलिस ने 20 लोगों को नामजद कर लिया है।
केरल के अलुवा जिले में गुरुवार को एक प्रवासी जोड़े की आठ साल की बेटी का अज्ञात आरोपी ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद आरोपी ने नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार भी किया। आरोपी के चुंगल से बच्ची को छुड़ा कर पड़ोसी लेकर गए तब मां-बाप को बेटी के अपहरण का पता चला। पुलिस के अनुसार घटना स्थल पर एक व्यक्ति ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो उसे संदेह हुआ। पड़ोसी आस-पास के अन्य लोगों को साथ लेकर बच्ची के रोने की आवाज की तरफ घेराबंदी की। इस दौरान आरोपी भागने में सफल रहा। बाद में ग्रामीण बच्ची को लेकर मांन्-बाप के पास पहुंचे। गंभीर घायल होने के चलते बच्ची को कालामस्सेरी अस्पताल ले जाया गया। इस मामले में अलुवा ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने कहा कि संदिग्ध की पहचान कर ली गई है। आरोपी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
यूपी के बरेली जनपद के बारादरी थाना क्षेत्र में एक दलित युवती के साथ होटल में सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने सामूहिक बलात्कार करने, पैसे मांगने, वीडियो वायरल करने के लिए धमकाने सहित अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत मामला कर एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पीड़िता की दोस्त शिफत अंसारी, शोएब व नदी है।
पंजाब के मोगा के एक होटल में नाबालिग लड़की के साथ चार दिन तक सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। किसी तरह आरोपियों के चंगुल से निकलकर नाबालिग ने अपनी बुआ को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पड़ोसी महिला समेत कुल चार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि रक्षाबंधन वाले दिन 30 अगस्त को पड़ोसी महिला अपने साथ फरीदकोट लेकर गई और वहां से मोगा लेकर चली गई। मोगा में वह किसी सैलून में पहुंची, जहां एक नौजवान मिला और बाद में वहां से उसे अपने साथ होटल ले आई। इस दौरान लडकी के कमरे में एक लड़का अकाशदीप आया। उसने बाजू पर नशे का टीका लगा दिया। सिगरेट और शराब भी पिलाई। इसके बाद अकाशदीप ने बलात्कार किया। विरोध करने पर पिटाई की और जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद अन्य लोगों ने भी बलात्कार किया। शिकायत के आधार पर थाना सिटी पुलिस ने पड़ोसी महिला, एक लड़की और मोगा के अकाशदीप सिंह व संदीप सिंह सन्नी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
राजस्थान के बालोतरा जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति के बस चालक के साथ दूसरी बस के चालक ने मारपीट कर फिर से पचपदरा रिफाइनरी में नहीं आने की चेतावनी दी है। घटना के बाद बस चालक वागाराम पुत्र भारुराम मेघवाल हाल निवासी बालोतरा पचपदरा ने पुलिस थाने में आारोपी बस चालक बीजाराम जाट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार वागाराम मेघवाल ने बताया कि 6 सितम्बर बुधवार को लगभग 8 बजकर दस मिनट पर पचपदरा रिफाईनरी के गेट नम्बर 03 के अन्दर गेट पार करने के लिए लाइन में बस लगाकर खड़ा था। बस में मजदूर थे। इस दौरान प्रार्थी की बस को जबरदस्ती ओवरटेक करके दूसरी बस चालक बीजाराम जाट ने प्रार्थी की बस के आगे लाकर खड़ा कर दिया। इसके बाद मारपीट की। दोबारा रिफाइनरी में बस नहीं लाने की चेतावनी दी है। बस में सवार मजदूरों ने प्रार्थी को बचाया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मारपीट सहित अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें-
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.