दिनभर की खबरें: चोरी का आरोप लगा मुस्लिम कबाड़ी वाले को पीटा

राजस्थान। मुस्लिम कबाड़ी को पीटने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में।
राजस्थान। मुस्लिम कबाड़ी को पीटने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में।
Published on

नई दिल्ली। देश भर से रविवार को महिला उत्पीड़न व जाति आधारित कई घटनाएं सामने आई हैं। राजस्थान के डीडवाना में नाम पूछकर मुस्लिम कबाड़ी वाले को बंधक बनाकर चोरी का आरोप लगा पीटा गया। इसी तरह पाली जिले में दो थाना क्षेत्रों से चार नाबालिग छात्राएं गुम हो गई। उत्तर प्रदेश में बसपा नेता की हत्या सहित महिला उत्पीड़न की खबरें सामने आई है।

राजस्थान में चोरी का आरोप लगा मुस्लिम कबाड़ी वाले को पीटा

राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले के खुनखुना थाना क्षेत्र में कबाड़ खरीदने वाले मुस्लिम युवक को बंधक बनाकर एक मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्वत: संज्ञान लेते हुए मारपीट के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी सायर सिंह राजपूत, चेनाराम प्रजापत, खेताराम प्रजापत व ओमप्रकाश है।

पुलिस के अनुसार घटना लगभग 8 से 10 दिन पुरानी है। डीडवाना जिले के थाणू गांव के रहने वाले मोहम्मद साबिर कबाड़ी का काम करते हैं। वह गांव-गांव फेरी लगाकर कबाड़ खरीदता है। कुछ दिन पूर्व पीड़ित मोहम्मद साबिर खुनखुना थाना क्षेत्र के कुड़ोली गांव में कबाड़ खरीदने गया था। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने मोहम्मद साबिर को पकड़ कर पहले उसका नाम पूछा। इसके बाद गांव से कबाड़ चोरी करने का आरोप लगाते हुए पकड़ कर कमरे में ले गए। जहां आधा दर्जन से अधिक लोगों ने हाथ पैर पकड़कर लाठियों से पीटा।

वीडियो वायरल हुआ तो घटना आई सामने

कबाड़ी का काम करने वाले मोहम्मद साबिर के साथ मारपीट का वीडियो शनिवार शाम सोशाल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्वत: संज्ञान लेकर पड़ताल शुरू की। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी तक पीडि़त की तरफ से कोई लिखित रिपोर्ट नहीं दी गई है।

डीडवाना पुलिस वृत्ताधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि साबिर नाम का कबाड़ी कुड़ोली गांव में कबाड़ की खरीदने गया था। चोरी का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की है। मारपीट का वीडियो शनिवार शाम को वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पुलिस ने स्वयं प्रसंज्ञान लेते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा वीडियो में नजर आ रहा है कि पूर्व सरपंच अभय सिंह व अन्य लोगों की भी तलाश कर रहे हैं। सीओ धरम पूनिया ने बताया कि पुलिस पीड़ित युवक से सम्पर्क कर रही है। यदि वह परिवाद देता है तो उसके उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे।

राजस्थान में दो थाना क्षेत्रों से चार नाबालिग छात्राएं हुई गुम

राजस्थान के पाली जिले के दो अलग-अलग थाना इलाकों से चार नाबालिग छात्राओं के गुम होने का मामला सामने आया है। गुम हुईं छात्राएं कक्षा 8वीं से 11वीं में पढ़ने वाली हैं। दो छात्राएं सादड़ी थाना इलाके के एक गांव से गायब हुई हैं। इनके गुम होने के बाद परिजनों ने सादड़ी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। थानाधिकारी लक्षण सिंह ने बताया कि गुमसूदगी दर्ज कर छात्राओं की तलाश कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार बालिकाएं स्कूल के आने के बाद घर 8 सितम्बर को निकली हैं। प्रारंभिक पड़ताल में र्दजन भर से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखे गए। इनमें बालिकाएं बेग लेकर बिना किसी दबाव के जाती हुई नजर आ रही हैं। इन बालिकाओं ने घर से निकलने के बाद टैक्सी भी किराए पर ली थी। पुलिस ने टैक्सी चालक से पूछताछ की है। इस पर टैक्सी चालक ने बताया कि दो बालिकाएं फालना बस स्टैण्ड पर उतरी थी। इसके बाद कहां गई पता नहीं है। पुलिस की अलग अलग टीमें बालिकाओं की तलाश में जुटी है।

इसी तरह दो बालिकाएं इसी दिन देसूरी थाना क्षेत्र से गायब हुई है। यहां परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने गुमसूदगी दर्ज कर बालिकाओं की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बालिकाओं के गायब होने के बाद परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश किया था, नहीं मिलने के बाद पुलिस में शिकायत दी है।

यूपी: बोरे में मिली बसपा नेता की लाश

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। खुर्जा के एक बसपा नेता का शव बोरे से बरामद हुआ है। इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दरअसल, मोहल्ला कोट के बसपा के पूर्व नगर अध्यक्ष एक दिन से लापता थे। परिजनों ने इस मामले में शुक्रवार रात को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बसपा नेता का शव बरामद होने के बाद परिजनों ने अपहरण व हत्या का आरोप लगाया है। मृतक नेता के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को 70 वर्षीय हाजी मोहम्मद उमर उर्फ हाजी बाबू कालिंदी कुंज कॉलोनी में किसी से मिलने के लिए स्कूटी से निकले थे। देर शाम तक वापस नहीं आने पर परिवार के लोगों ने फोन पर संपर्क किया तो कोई जवाब नहीं आया। तभी परिजनों द्वारा कालिंदी कुंज में जिनसे मिलने जा रहे थे, उनसे जानकारी ली गई तो वह वहां भी नहीं पहुंचे थे। इसके बाद परिजन कोतवाली पहुंचे।

पुलिस ने स्कूटी बरामद कर तलाश की तो कुछ दूरी पर बोरे में संदिग्ध चीज दिखाई दी। पुलिस ने बोरे को खोलकर देखा तो उसमें हाजी बाबू का लहूलुहान शव था। पुलिस ने बसपा नेता के शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है। पुलिस ने हत्या के शक पर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

यूपी: चारा काटने गई महिला से युवक ने किया जबरन दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश के मौदहा कोतवाली क्षेत्र की एक गांव में महिला खेत में चारा काटने गई थी। तभी गांव के युवक ने अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने घर वापस आकर पति को पूरी घटना बताई। इसके बाद पति के साथ कोतवाली पहुंचकर आरोपित के खिलाफ तहरीर दी है।

मौदहा कोतवाली पुलिस के अनुसार महिला ने तहरीर देकर बताया है कि शुक्रवार की दोपहर में खेतों में चारा काटने गई थी। तभी गांव का युवक पीड़िता को अकेले देख अश्लील बातें करने लगा और फिर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। डरी सहमी विवाहिता ने अपने पति को पूरी घटना बताई। इसके बाद पति के साथ थाने आकर आरोपित के विरुद्ध तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सैनी ने बताया अभी तक उन्हें तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कराकर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली: 8 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार

बाहरी दिल्ली में एक 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। परिवार की शिकायत पर केएन काटजू थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घर पहुंची बच्ची रोने लगी तो मां ने इसकी वजह पूछी। इस पर बच्ची ने आरोपी युवक दिनेश की ओर इशारा किया। इसके तुरंत बाद दिनेश वहां से फरार हो गया। इस पर शक बढ़ गया। वहीं शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दिनेश ने कबूल कर लिया कि उसने ही बच्ची के साथ गंदा काम किया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज से वारदात का खुलासा हुआ। इसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे दिनेश बच्ची को अपने साथ लेकर जा रहा है। इस दौरान बच्ची ने अपने हाथ में दूध व अन्य सामान लिया हुआ है।

छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, शिक्षक पर प्रताड़ना का आरोप

लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में रविवार को एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घरवालों ने शिक्षक पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज के शिवपुरी में रहने वाला छात्र शाहरूख काकोरी स्थित रामप्रसाद बिस्मिल कॉलेज पढ़ता था। रविवार को उसका शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी पर परिवार में रोना-पीटना मच गया। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की। परिवार के लोगों ने यह आरोप लगाया है कि उनके बेटे ने कॉलेज में एक शिक्षक द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस परिवार की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें-
राजस्थान। मुस्लिम कबाड़ी को पीटने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में।
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: रिलीफ कैम्प में गंभीर बीमारियों से जूझ रहीं ये कुकी महिलाएं, तीन लाख आबादी के बीच एक सरकारी अस्पताल
राजस्थान। मुस्लिम कबाड़ी को पीटने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में।
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: “किताबें और यूनिफॉर्म जल गए, हम फिर से अपने घर और स्कूल लौटना चाहते हैं”
राजस्थान। मुस्लिम कबाड़ी को पीटने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में।
मणिपुर में सेना और पुलिस से लूटे गए हथियारों से हिंसा की आशंका!
राजस्थान। मुस्लिम कबाड़ी को पीटने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में।
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: आदिवासियों को 'बाहरी' बताने का नैरेटिव और पहाड़ी में बसे लोगों का सच
राजस्थान। मुस्लिम कबाड़ी को पीटने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में।
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: रिलीफ कैंपों के कम स्पेस में करवटों में दिन गुजारती गर्भवती महिलाएं, नवजातों की जिंदगियां दांव पर

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com