अब तक की खबरें: दलित रसोइए ने बनाया नाश्ता तो छात्रों ने खाने से किया इनकार!

राजस्थान में बच्चा पड़ोसी के कमरे के सामने गया तो मां की पिटाई. पीड़ित महिला
राजस्थान में बच्चा पड़ोसी के कमरे के सामने गया तो मां की पिटाई. पीड़ित महिला
Published on

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में दलित व महिला उत्पीड़न की विभिन्न घटनाएं सामने आई है। इनमें तमिलनाडु में दलित रसोइए द्वारा भोजन पकाने पर छात्रों ने खाने से इंकार कर दिया। वहीं कोटा में एक दलित महिला को मामूली बात पर पीट दिया गया।

तमिलनाडु के एक स्कूल में दलित रसोइए ने नाश्ता बनाया तो कुछ छात्रों ने इसे खाने से इनकार कर दिया. मामले ने जब तूल पकड़ा तो नाश्ता खाने से इनकार करने वाले छात्रों के परिजन भी स्कूल पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर स्कूल दलित रसोइए को नहीं हटाता है तो फिर वे अपने बच्चों को स्कूल से निकालने को भी तैयार हैं.

मामला तमिलनाडु के करूर जिले के सरकारी स्कूल का है. जाति-आधारित भेदभाव के इस मामले में, स्कूल के 15 छात्रों ने मुफ्त नाश्ता योजना का लाभ नहीं लिया. उनका कहना था कि दलित महिला ने नाश्ता तैयार किया था, जिसे वे नहीं खा सकते हैं. मामले की जानकारी के बाद जिला कलेक्टर टी प्रभु शंकर ने स्कूल का दौरा किया और नाश्ता खाने से इनकार करने वाले छात्रों के माता-पिता को एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत संभावित कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी.

जिलाधिकारी ने मंगलवार को सुबह नाश्ता योजना का निरीक्षण करने के बाद इन हिंदू छात्रों के अभिभावकों से मुलाकात की. बता दें कि राज्य के प्राथमिक सरकारी स्कूलों में 15.75 लाख छात्रों को मुफ्त नाश्ता प्रदान करने वाली इस योजना का उद्घाटन 25 अगस्त को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने किया था.

उधर, मामले की जानकारी के बाद योजना निदेशक श्रीनिवासन ने नाश्ते का विरोध करने वाले 15 छात्रों के माता-पिता से अनुरोध किया कि वे योजना के तहत अपने बच्चों को नाश्ता करने की अनुमति दें. हालांकि, माता-पिता श्रीनिवासन के अनुरोध से सहमत नहीं हुए और 30 अगस्त से केवल दो छात्रों ने खाना खाना शुरू कर दिया, जिससे मामला बढ़ गया. जिला प्रशासन ने भी एक बयान जारी कर सभी माता-पिता से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को सुबह के भोजन में हिस्सा लेने की अनुमति दें, और इस बात पर जोर दिया कि इस तरह का कोई अलगाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आठ महीने का बच्चा पड़ोसी के कमरे के सामने गया तो मां की पिटाई

राजस्थान के कोटा शहर में महावीर नगर थाना इलाके के वीर सावरकर नगर से खबर है। जहां एक मकान में श्योपुर मध्यप्रदेश निवासी मुकेश सिंह बैरवा पत्नी ललिता के साथ किराए से रहता है। इसी मकान में शिवराज सिंह मीना भी पत्नी के साथ किराए से रहता है। बुधवार रात आठ बजे मुकेश सिंह बैरवा सुरक्षा गार्ड की नौकरी पर गया था। पत्नी ललिता घर पर अकेले थी।

इस दौरान 8 महीने का छोटा बच्चा खेलते हुए शिवराज मीना के कमरे के सामने चला आया। इस बात से नाराज शिवराज मीना ने महिला ललिता बैरवा को जाति को टारगेट करते हुए कहा कि जब बच्चा संभलता नहीं तो पैदा ही क्यों किया है। आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर ललिता बैरवा को कमरे में बंद कर पिटाई कर दी। इससे महिला के दो दांत टूट गए। घटना को लेकर महिला के पति मुकेश सिंह व भाई हरीश के साथ महावीर नगर पुलिस थाने पहुंची। जहां आरोपी शिवराज मीना के खिलाफ मारपीट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

महिला का गला रेता

मुंबई में संदिग्ध हालत में हुई 23 वर्षीय एयर होस्टेस की हत्या और बलात्कार मामले में लगातार बड़े खुलासे हो रहे है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना को अंजाम देने से पहले पीड़िता और आरोपी के बीच कई बार बहस हुई थी।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपने कपड़ों के अंदर दरांती छिपा रखी थी और पीड़िता के साथ बलात्कार करने के इरादे से घर में घुसा था। पीड़िता ने खुद को बचाने के लिए काफी विरोध किया था। आरोपी ने इस डर से पीडि़ता का चाकू से गला रेत दिया। विरोध के बीच आरोपी के चेहरे और गर्दन के आस-पास नाखून की खरोंचें आ गई थीं। हत्या करने के बाद बिक्रम दरांती और अपने खून से सने कपड़े साफ करने लगा था। एक अधिकारी ने कहा कि शुरू में उसने हमारे साथ सहयोग नहीं किया, लेकिन फिर उसके पास अपराध कबूल करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। वह बहुत गुस्सैल आदमी है। पुलिस को अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है, उसके आधार पर वह और भी संबंधित धाराएं जोड़ेगी। फिलहाल बिक्रम पर धारा 302 (हत्या की सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दलित युवती को बहाने से बुलाकर बलात्कार किया

यूपी के किला हुसैनबाग में दलित युवती ने बारादरी पुलिस को दिये गए शिकायती पत्र में बताया कि किला के हुसैनबाग की रहने वाली मुस्लिम युवती शिफत अंसारी से उसका परिचित था। एक माह पहले शिफत ने दलित युवती से 30 हजार रुपये उधार लिये थे। तय समय बीतने के बाद एक सितंबर को युवती ने शिफत से अपने पैसे मांगे। इस पर उसने युवती को दो सितंबर को डीडीपुरम स्थित टपरी कैफे बुलाया। शाम छह बजे के करीब जब युवती पहुंची, तो शिफत के साथ दो लड़के मौजूद थे। आरोप है कि जैसे ही कमरे में पहुंची, शिफत ने दोनों लड़कों के साथ मिलकर उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ दे दिया। गोमांस का कबाब खिला दिया फिर मुस्लिम लड़कों ने सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-
राजस्थान में बच्चा पड़ोसी के कमरे के सामने गया तो मां की पिटाई. पीड़ित महिला
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: “किताबें और यूनिफॉर्म जल गए, हम फिर से अपने घर और स्कूल लौटना चाहते हैं”
राजस्थान में बच्चा पड़ोसी के कमरे के सामने गया तो मां की पिटाई. पीड़ित महिला
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: आदिवासियों को 'बाहरी' बताने का नैरेटिव और पहाड़ी में बसे लोगों का सच
राजस्थान में बच्चा पड़ोसी के कमरे के सामने गया तो मां की पिटाई. पीड़ित महिला
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: चुराचांदपुर में प्रवेश के लिए सिर्फ मुस्लिम ड्राइवर ही क्यों?
राजस्थान में बच्चा पड़ोसी के कमरे के सामने गया तो मां की पिटाई. पीड़ित महिला
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: रिलीफ कैंपों के कम स्पेस में करवटों में दिन गुजारती गर्भवती महिलाएं, नवजातों की जिंदगियां दांव पर
राजस्थान में बच्चा पड़ोसी के कमरे के सामने गया तो मां की पिटाई. पीड़ित महिला
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: 3 महीनों बाद डाकिया डाक लाया...डाक लाया!
राजस्थान में बच्चा पड़ोसी के कमरे के सामने गया तो मां की पिटाई. पीड़ित महिला
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: "हम गिड़गिड़ाए, लेकिन भीड़ बोली कपड़े उतारो नहीं तो तुम्हें मार डालेंगे ...!"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com