
भोपाल। पूरे मध्यप्रदेश में शुक्रवार को भारत रत्न एवं भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का 70वां महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। विभिन्न जिलों में सामाजिक संगठनों, कर्मचारियों, युवाओं और नागरिकों ने कार्यक्रम आयोजित कर बाबासाहेब को नमन किया। राजधानी भोपाल में मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ (अजाक्स) ने विशेष आयोजन कर संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
तुलसी नगर स्थित अजाक्स भवन में सुबह कार्यक्रम की शुरुआत बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि के साथ हुई। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों ने आंबेडकर की शिक्षाओं और उनके द्वारा दिए गए सामाजिक न्याय, समानता और बंधुत्व के संदेश पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में समाज के वर्तमान मुद्दों पर विमर्श भी हुआ।
विमर्श के पश्चात कार्यवाहक अध्यक्ष इंजीनियर एस.एल. सूर्यवंशी के नेतृत्व में अजाक्स पदाधिकारियों और सदस्यों ने पैदल मार्च निकाला। यह मार्च सेकंड स्टाफ से होता हुआ प्रकाश तरण पुष्कर चौराहा, फिर लिंक रोड-1 से आगे बढ़ते हुए बोर्ड ऑफिस स्थित बाबासाहेब की प्रतिमा स्थल तक पहुंचा। यहां उपस्थित समाजजनों एवं अजाक्स पदाधिकारियों ने बाबासाहेब को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
बाबा साहब की प्रतिमा पर ज्ञापन किया अर्पित
इस दौरान अजाक्स के प्रांताध्यक्ष संतोष वर्मा के बयान पर आधारित एक ज्ञापन भी बाबासाहेब के चरणों में अर्पित किया गया। ज्ञापन में प्रदेश में साप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की प्रार्थना की गई और समाज में वैमनस्य फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग रखी गई। संघ ने कहा कि इस मुद्दे पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री से समय मांगा गया था, लेकिन समय न मिलने के कारण ज्ञापन प्रतिमा स्थल पर ही अर्पित किया गया।
अजाक्स ने चेताया कि समाज में सद्भाव बिगाड़ने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है, ताकि प्रदेश की एकता और सामाजिक संरचना सुरक्षित रहे। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बाबासाहेब के सम्मान में नारे लगाए और उनके जीवन-संघर्ष को याद किया।
एस.एल. सूर्यवंशी ने द मूकनायक से कहा, “बाबासाहेब का महापरिनिर्वाण दिवस हमारे लिए केवल श्रद्धांजलि का दिन नहीं, बल्कि उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प दोहराने का अवसर भी है। आज हम प्रदेश में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने और समाज में वैमनस्य फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।”
इस मौके पर कार्यवाहक अध्यक्ष इंजीनियर एस.एल. सूर्यवंशी, प्रांतीय महासचिव एम.सी. अहिरवार, विजय शंकर श्रवण, राजवीर सिंह अग्निहोत्री, निर्मला पाटिल, हनुमंत प्रभाकर, अशोक बैन, निर्मला प्रधान, बी.एल. भूआर्य, बंसीलाल धनवाल, अवधनारायण मकोरिया, घनश्याम भकोरिया, रितेश मैना, लखन गंगवार सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.