नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर कोतवाली में सांसद चंद्रशेखर पर आरोप लगाने वाली डॉ. रोहणी घावरी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। सोशल मीडिया पर फैल रही आपत्तिजनक पोस्ट और यौन शोषण के आरोपों को लेकर मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सांसद प्रतिनिधि विवेक कुमार सेन ने बीते 24 सितंबर को कोतवाली धामपुर में एक लिखित शिकायत दी। शिकायत में कहा गया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक आईडी डॉ. रोहणी घावरी (Dr Rohini Ghavari Valmiki) से चन्द्रशेखर आज़ाद का एक वीडियो अपलोड किया गया, जिसमें वह ग्रीन टी पीते दिखाई दे रहे थे। आरोप है कि इस वीडियो को शराब पीने का बताकर अभद्र भाषा में पोस्ट किया गया, जिससे सांसद की छवि धूमिल हो रही है और उन्हें मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है।
शिकायत में यह भी मांग की गई कि संबंधित आईडी को तत्काल बंद कराया जाए और इसके पीछे सक्रिय असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
इस मामले में द मूकनायक से बातचीत में एसीपी अभय कुमार पांडेय ने बताया कि सांसद प्रतिनिधि की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में BNS की धारा 356 (2) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66E के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
मामला केवल सोशल मीडिया पोस्ट तक सीमित नहीं है। एक्स (ट्विटर) पर लगातार सक्रिय डॉ. रोहिणी घावरी सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद पर यौन शोषण के गंभीर आरोप भी लगा चुकी हैं। रोहिणी का आरोप है कि चन्द्रशेखर आज़ाद ने शादी छुपाकर उनका उपयोग किया और शिकायत के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। यही नहीं, रोहिणी के परिवार ने हाल ही में संसद भवन के सामने सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी तक दे डाली, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।
रोहिणी घावरी की ओर से लगातार सोशल मीडिया पर चन्द्रशेखर के खिलाफ पोस्ट की जा रही हैं। इन पोस्टों में कई बार आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है, जिससे विवाद और गहराता जा रहा है।
वहीं, चन्द्रशेखर आज़ाद की ओर से सोशल मीडिया पोस्टों को उनकी छवि खराब करने की साजिश बताया जा रहा है और इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है।
सांसद प्रतिनिधि विवेक कुमार सेन ने द मूकनायक से बातचीत में कहा कि "सोशल मीडिया पर सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद की छवि खराब करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने बताया कि ग्रीन टी पीते हुए एक वीडियो को शराब बताकर गलत तरीके से पेश किया गया है, जिससे सांसद की छवि को नुकसान पहुँच रहा है और उन्हें मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। विवेक कुमार सेन ने मांग की है कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए।"
सोशल मीडिया पोस्ट और आपत्तिजनक वीडियो का मामला, जिस पर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई हो रही है। इधर चंद्रशेखर पर रोहणी यौन शोषण के आरोप, लगा रही हैं। कानून विशेषज्ञों का कहना है कि धारा 356 (2) और 66E का संबंध सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट और निजता के उल्लंघन से है, जबकि यौन शोषण के आरोप पर पुलिस को ठोस सबूत जुटाने होंगे।
चन्द्रशेखर आज़ाद पहले से ही विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर मुखर नेता रहे हैं। अब उन पर लगे व्यक्तिगत आरोपों और सोशल मीडिया विवाद ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खबर यह भी है कि रोहणी घावरी के आरोपों पर भी जांच शुरू हो सकती है।
'भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष बनाने का लालच दिया'
पिता शिव घावरी ने बताया कि चंद्रशेखर 2022 में हमारे घर आया था। तब उसने मुझे भीम आर्मी में प्रदेश अध्यक्ष बनाने का लालच दिया था। मैं शुरू से कांग्रेस की राजनीति करता हूं, इसलिए मैंने मना कर दिया। उसने बेटी रोहिणी से रिश्ते को लेकर कभी बात नहीं की। मुझे इस बारे में पत्नी ने बताया कि बेटी और रावण काफी करीब आ चुके हैं। दोनों शादी करना चाहते हैं।
पिता शिव घावरी ने कहा, बेटी रोहिणी ने जब अपनी पीड़ा और परेशानी को ट्वीट के माध्यम से लोगों को बताया तो चंद्रशेखर आजाद रावण ने इस मामले में उसे मानहानि का नोटिस दे दिया। इस नोटिस में रोहिणी ने जो ट्वीट किए थे उनका भी जिक्र किया है। चंद्रशेखर के वकील की ओर से 9 सितंबर को यह नोटिस जारी किया गया है। हम वकील के माध्यम से इसका भी जवाब तैयार कर रहे हैं।
बुधवार दोपहर 2 बजे रोहिणी ने X पर सुसाइड की धमकी दी थी। उन्होंने एक्स अकाउंट पर 4 घंटे के अंतराल पर तीन पोस्ट किए। एक पोस्ट में रोहिणी ने चंद्रशेखर, उनकी पत्नी और बच्चे की तस्वीर पोस्ट की। जिसमें चंद्रशेखर को गाली देते हुए लिखा, मेरा जीवन बर्बाद कर के खुशियां मना रहा है। आज ही तेरे नाम पर जहर खाऊंगी। तूने मुझे खत्म कर दिया।
रोहिणी ने पीएम मोदी और पीएमओ को टैग करते हुए लिखा-मेरी लाश भी भारत वापस मत लाना। किसी ने नहीं सुनी मेरी। सब अपराधी का साथ देते रहे। तुम सब को मेरा अंतिम अलविदा...
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.