राजस्थान में महिला-बच्चियां असुरक्षित, जानिए क्या हैं कारण?

महिला उत्पीड़न में शीर्ष पर, नाबालिगों से बलात्कार के मामलों में भी लगातार बढ़ोत्तरी।
महिला-बच्चियां असुरक्षित
महिला-बच्चियां असुरक्षितग्राफिक- द मूकनायक

जयपुर। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की नई रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान महिला उत्पीड़न के मामले में शीर्ष पर रहा है। 2022 में कुल 31,516 बलात्कार के मामलों में से अधिकतम 5,399 राजस्थान से दर्ज किए गए। राज्य में विशेष कर नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार के मामले दर्ज हो रहे हैं। ताजा मामला राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावाद उपखंड के पारसोला थाना इलाके में सामने आया है। जहां एक पड़ोसी ने 5 साल की छोटी बच्ची से बलात्कार का प्रयास किया। हालांकि, अन्य पड़ोसियों की सजगता से मासूम बच्ची को बचा लिया गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस उपाधीक्षक घनफूल मीणा के अनुसार, शनिवार देर शाम को एक छोटी बच्ची के साथ बलात्कार के प्रयास करने का मामला सामने आया था। इस संबंध में सूचना मिलते ही वे थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, जहां आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जुर्म प्रमाणित पाए जाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जांच जारी है।

पुलिस के अनुसार, पांच साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, उसकी मां घर के काम में व्यस्त थी। इस दौरान मौका पाकर आरोपी पड़ोसी आया और बच्ची को बहला फुसला कर अपने घर के अंदर ले गया। आरोपी ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। इस दौरान बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग आरोपी के घर की तरफ गए। जहां आरोपी लोगों को आता देख कर मौके से भाग गया।

उधर, घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री कन्हैया लाल मीणा भी थाने पर पहुंचे। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इससे पूर्व भी हो चुकी हैं कई घटनाएं

13 जुलाई को राजस्थान के करौली जिले में दलित युवती की उसके कथित प्रेमी ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद युवक ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर शव को कुएं में फेंक दिया था। आरोपी गोलू पीड़िता के गांव का ही रहने वाला था।

वहीं, 16 जुलाई को जोधपुर के जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी के हॉकी मैदान में एक 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी का मामला भी सुर्खियों में रहा है। यहां गांव से अपने प्रेमी के साथ घर से नाराज होकर आई लड़की का कुछ मनबढ़ों ने सामूहिक बलात्कार किया। इसके बाद पीड़िता को बदहवाश हालत में छोड़ दिया।

अगस्त 2023 में राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में जंगल में बकरी चराने गई एक नाबालिग लड़की को बलात्कार के बाद आरोपियों ने कोयला भट्टी में जिंदा जला दिया था। आंदोलन के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था। घटना के एक माह बाद पुलिस ने न्यायालय में चार्जशीट भी दाखिल की थी।

18 सितंबर को डीग जिले के कामा थाना में एक विधवा ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आधा दर्जन आरोपियों ने उसे एक होटल में रख कर 14 दिन तक उसके साथ बलात्कार किया। बाद में इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

9 दिसंबर को जयपुर के कानोता पुलिस थाना इलाके में एक 19 साल की युवती के साथ चलती बस में सामूहिक बलात्कार किया गया। उत्तर प्रदेश की रहने वाली युवती घटना वाले दिन कानपुर से शाम को जयपुर आने के लिए बस में सवार हुइ थी। रास्ते में परिचालक ने आस-पास की सीटों पर शराबी युवकों के बैठे होने की बात कहकर केबिन के अंदर बिठा लिया। बाद में चालक व परिचालक ने बारी-बारी से युवती के साथ बलात्कार किया। जब पीड़िता चिल्लाई तो आरोपियों ने तेज आवाज में गाने बजाना शुरू कर दिया।

इससे पूर्व उदयपुर के मावली में भी एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के बाद आरोपी युवक ने शव के टुकड़े कर खण्डहर में फेंक दिए थे। राजस्थान में हर दिन इसी तरह के महिला उत्पीड़न और बलात्कार के मामले दर्ज हो रहे हैं।

महिला-बच्चियां असुरक्षित
मध्य प्रदेश: भोपाल में प्रदूषित भूजल क्षेत्र का हर परिवार गंभीर रोग से ग्रसित! ग्राउंड रिपोर्ट
महिला-बच्चियां असुरक्षित
उत्तर प्रदेश: रामभद्राचार्य पर एफआईआर दर्ज करने की मांग, जाति विशेष पर की थी अभद्र टिप्पणी
महिला-बच्चियां असुरक्षित
मध्य प्रदेश: भोपाल कलियासोत नदी किनारे नो-कंस्ट्रक्शन जोन में बिल्डिंगों को कैसे मिली अनुमति?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com