उत्तर प्रदेश: रामभद्राचार्य पर एफआईआर दर्ज करने की मांग, जाति विशेष पर की थी अभद्र टिप्पणी

विवादित टिप्पणी से दलित संगठनों में भारी रोष श्रीराम कथा के दौरान अपमानजनक भाषा का किया था प्रयोग।
सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति द्वारा सामूहिक रोष प्रदर्शन करते हुए.
सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति द्वारा सामूहिक रोष प्रदर्शन करते हुए.

बस्ती। कथित संत रामभद्राचार्य द्वारा श्रीराम कथा के दौरान जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति के तत्वावधान में गत दिनों विभिन्न संगठनों की सामूहिक रोष प्रदर्शन बैठक समिति के प्रधान चन्दन सिंह जालवान की अध्यक्षता में गुरु रविदास मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में सभी संगठनों द्वारा इस संगीन मामले में रोष प्रकट करते हुए रामभद्राचार्य मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।

बैठक का संचालन करते हुए संघर्ष समिति के महासचिव एवं कबीर सामाजिक उत्थान संस्था दिल्ली के प्रमुख सलाहकार बिरदी चंद गोठवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे विडियोज और टीवी पर प्रसारित खबर में श्रीराम कथा के दौरान संत रामभद्राचार्य द्वारा कहा जा रहा है कि जो रामजी को नहीं भजता, वह च...र है, नीच है। संत का कार्य समाज को जोड़ना होता है, ना कि तोड़ना। समिति के प्रधान चन्दन सिंह जालवान ने कहा कि इस प्रकार अशोभनीय व अश्लील टिप्पणी का प्रयोग करके रामभद्राचार्य द्वारा समाज को खण्डित करने के साथ साथ संविधान का खुलेआम उल्लंघन किया है जिससे भारतवर्ष के समस्त दलित समाज में भारी रोष व्याप्त है। इस संगीन घटना की सभी संगठनों ने घोर भर्त्सना करते हुए राष्ट्रपति, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, प्रधानमंत्री, ग्रह मंत्री और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर ऐसे जातिवादी संत के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।

इस अवसर पर संघर्ष समिति के प्रमुख सलाहकार व घानक सभा के सदस्य शिवनारायण मोरवाल, अखिल भारतीय आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष लाला राम नाहर, गुरु रविदास महासभा के प्रधान बलबीर सिंह बबेरवाल, हरियाणा चमार महासभा के प्रधान अनिल फाण्डन, गुरु रविदास एवं अम्बेडकर महासभा के लेखाधिकारी रामकुमार ढ़ैणवाल, डॉ अम्बेडकर जन जाग्रति मंच के प्रधान जसवंत भाटी, महर्षि वाल्मीकि महासभा के उपाध्यक्ष राजेश चांवरिया, खटीक सभा के खण्ड प्रधान पत राम खिंची, कोली सभा के प्रधान तोताराम, संघर्ष समिति के खण्ड प्रधान रोहताश बबेरवाल, पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक जयपाल सिंह, कोषाध्यक्ष प्यारेलाल चवन, प्रमुख समाजसेवी बाबूलाल नारनोलिया, पूर्व प्रधान फूल चंद नारनोलिया व रामचंद्र, ग्रोवर, पूर्व हेडमास्टर धर्मवीर कटारिया, रामचंद्र गोठवाल, शेर सिंह, रमेश चंद, करतार सिंह आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति द्वारा सामूहिक रोष प्रदर्शन करते हुए.
मध्य प्रदेश: भोपाल में प्रदूषित भूजल क्षेत्र का हर परिवार गंभीर रोग से ग्रसित! ग्राउंड रिपोर्ट
सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति द्वारा सामूहिक रोष प्रदर्शन करते हुए.
राजस्थान: गैर-वाल्मीकि सहित सभी सैनिटेशन वर्कर्स को करना होगा सफाई का काम!
सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति द्वारा सामूहिक रोष प्रदर्शन करते हुए.
मध्य प्रदेश: भोपाल कलियासोत नदी किनारे नो-कंस्ट्रक्शन जोन में बिल्डिंगों को कैसे मिली अनुमति?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com