आज दिन भर की खबरें: सांवले रंग की वजह से कर दी पत्नी की हत्या!
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के छतौनी क्षेत्र में एक महिला की जान सिर्फ इसलिए ले ली गई क्योंकि वह सांवली थी जो उसके पति को पसंद नहीं था। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। मामला छतौनी थाने के बड़ाबरियापुर का बताया जा रहा है। आरोप है कि युवक ने बिजली का करंट लगाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
गत सोमवार को पति ने कथित तौर पर बिजली का करंट लगाकर पत्नी प्रियंका की हत्या कर दी। इसके बाद शव को बर्फ के डिब्बे में छुपाकर ठिकाने लगाने ले जा रहा था। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने बर्फ के डिब्बे से शव को बरामद के लिए भिजवा दिया। वहीं श्यामलाल को हिरासत में ले लिया। बाद में पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। छतौनी के थाना प्रभारी कंचन भास्कर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के पिता सिपाही साह के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसमें मृतका की सास, ससुर को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
शिक्षिका पर लगाया धार्मिक भावना आहत करने का आरोप
अंग्रेजी विषय पढ़ाने वाली शिक्षिका पर आरोप है कि चंद्रयान के चांद की सतह पर उतरने वाले दिन उन्होंने कक्षा नौ में पढ़ने वाले मुस्लिम छात्रों और उनके धर्म का मजाक उड़ाया था। गांधीनगर के कैलाश नगर स्थित राजकीय सर्वोदय विद्यालय की एक शिक्षिका पर धार्मिक भावनाएं आहत करने और बंटवारे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है। छात्रों की शिकायत पर गांधी नगर थाना पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
अंग्रेजी विषय पढ़ाने वाली शिक्षिका पर आरोप है कि चंद्रयान के चांद की सतह पर उतरने वाले दिन उन्होंने कक्षा नौ में पढ़ने वाले मुस्लिम छात्रों और उनके धर्म का मजाक उड़ाया था। छात्रों का आरोप है कि शिक्षिका हेमा गुलाटी ने देश के बंटवारे के दौरान उनके पाकिस्तान नहीं जाने को लेकर भी टिप्पणी की। शिक्षिका ने कहा कि देश को आजाद करने में मुस्लिमों का कोई योगदान नहीं है। उनके बयान ने हमारी धार्मिक भावनाओं को भी आहत किया। परिवार वालों ने इसका विरोध किया और ऐसी शिक्षिका को स्कूल से तुरंत हटाने की मांग की।
इसके बाद छात्रों ने इसकी शिकायत गांधी नगर थाना पुलिस को दी। शाहदरा जिला के पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि शिकायत पर कानूनी राय लेने के बाद सोमवार को इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस शिक्षिका से जल्द पूछताछ करेगी।
यह भी पढ़ें-
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें व्हाट्सअप पर प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.