राजस्थान: युवती का अपहरण कर जबरन गोद में उठाकर आग के सामने लिए फेरे, मामला दर्ज

जैसलमेर पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन को किया गिरफ्तार, युवती को बरामद कर परिजनों को सौंपा
राजस्थान: युवती का अपहरण कर जबरन गोद में उठाकर आग के सामने लिए फेरे, मामला दर्ज

जयपुर। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत डेटायुक्त स्मार्ट फोन देने के बहाने महिला सशक्तिकरण की बात तो कह रहे हैं, लेकिन आधी आबादी की सुरक्षा को लेकर सरकार सवालों के घेरे में है।

महिलाओं के साथ बलात्कार, अपहरण व मारपीट सहित तरह-तरह की प्रताड़ना के अपराध हो रहे हैं, लेकिन इन्हें रोकने में कहीं न कहीं नाकाम नजर आ रही है। पूर्व में जारी हो चुके एनसीआरबी के आंकड़ो में महिला अपराध में राजस्थान सिरमौर रहा है।

ताजा मामला राजस्थान के ही सीमावर्ती जैसलमेर जिले से सामने आया है। जहां मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में लग्जरी कार में सवार होकर आए दबंग दिनदहाड़े एक युवती का अपहरण कर ले गए। अपहरण के बाद युवती को गोद में उठा कर अग्नि के साथ फेरे खाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो भी डाल दिया गया।

वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। खास कर अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाले जिले में इस तरह महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को लेकर कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है।

यह है मामला

राजस्थान के जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के सांखला गांव में गत दिनों एक फॉर्च्यूनर से आए कुछ बदमाश एक युवती को उसके घर के सामने से जबरदस्ती उठा कर ले गए। युवती के अपहरण के बाद आरोपी उसे (युवती) को सुनसान जंगल में ले गए। अपहरणकर्ताओं में से एक युवक ने युवती को गोद में उठा कर आग जला कर आग के चक्कर लगाए। (जिस तरह हिन्दू रीति के अनुसार शादी के बंधन में बंधने के लिए अग्नि के समक्ष फेरे खाये जाते हैं) इस वीडियो में पास में एक लग्जरी कार और एक महिला भी नजर आ रही है।

राजस्थान: युवती का अपहरण कर जबरन गोद में उठाकर आग के सामने लिए फेरे, मामला दर्ज
राजस्थान: बिना सेफ्टी किट के 25 फीट गहरे सीवर चैंबर में उतारे गए मजदूर, तीन की मौत

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पीड़ित लड़की की पहले कहीं सगाई हुई थी। कुछ दिन बाद में सगाई टूट गई। एक जगह सगाई टूटने के बाद परिजनों ने दूसरी जगह सगाई करदी। इसी महीने में उसकी शादी तय थी। शादी से पहले ही लग्जरी वाहन में सवार होकर आए बदमाश युवती को उठा ले गए। इतना ही नहीं आरोपियों ने लड़की के परिवार को धमकी दी है कि अगर उसकी कहीं और शादी हुई तो ठीक नहीं होगा। उन्होंने लड़की को बदनाम करने की धमकी भी दी है।

परिजनों ने पुलिस से इस घटना की शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस द्वारा युवती को आरोपियों के चुंगल से छुड़ा लिया गया। इस बात की पुष्टि मोहनगढ़ थाना पुलिस ने की है।

थाने के एएसआई खेमाराम ने बताया कि घटना के मुख्य अरोपी पुष्पेंद्र सिंह पुत्र सांवल सिंह राजपूत को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। बुधवार 7 जून को अपहरण के आरोपी विक्रम सिंह पुत्र भगवान सिंह और अभय सिंह पुत्र चतर सिंह राजपूत को भी गिरफ्तार किया है। जैसलमेर पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह के अपराध और अपराधियों को बढ़ने नहीं देंगे। जल्द घटना में शामिल सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवती के अपहरण में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह परिजन आन्दोलन कर सकते हैं।

राजस्थान: युवती का अपहरण कर जबरन गोद में उठाकर आग के सामने लिए फेरे, मामला दर्ज
राजस्थान: आखिर कार्तिक भील के परिवार को किसके इशारे पर किया जा रहा प्रताड़ित?

परिजनों का कहना है कि घर के सामने से उनकी लड़की का अपहरण करने वाले कई लोग अभी भी खुले घूम रहे हैं। ऐसे में लड़की की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। आरोप है कि कुछ लोग दोबारा लड़की की अपहरण की धमकी दे रहे हैं। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक उनकी व लड़की की जान को खतरा है। आरोपी शादी में भी व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं।

सगाई टूटने की बात का मामला आया सामने

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य ने मीडिया को बताया कि यह मामला सगाई तोड़ने का बताया जा रहा है। मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की सगाई पहले हो रखी थी। कुछ दिन पूर्व ही दिन उसकी सगाई टूट गई और परिजनों ने दूसरी जगह सगाई कर दी।

राजस्थान: युवती का अपहरण कर जबरन गोद में उठाकर आग के सामने लिए फेरे, मामला दर्ज
राजस्थान: प्रिंसिपल कर रहा था छात्राओं से दुष्कर्म, सामने आया ये घिनौना सच...

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com