क्या मेघालय के आदिवासी सच में करते हैं मानव बलि? एस्ट्रोलॉजर और यूट्यूबर के चौंकाने वाले दावे पर बवाल, HYC ने FIR की मांग की!

HYC ने मेघालय के आदिवासी समुदायों को लेकर कथित आपत्तिजनक और झूठे दावों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की, वीडियो में मानव बलि और नरभक्षण के आरोप लगाए गए.
FIR filed against YouTuber, astrologer for defaming Meghalaya’s tribal communities
मेघालय में HYC ने एस्ट्रोलॉजर और यूट्यूबर के खिलाफ FIR की मांग, आदिवासी समुदाय को लेकर आपत्तिजनक दावों का आरोपग्राफिक- द मूकनायक
Published on

गुवाहाटी: हाइनीवट्रेप यूथ काउंसिल (HYC) ने लमडिएंगजरी पुलिस से एस्ट्रोलॉजर सुशील गुरु और यूट्यूबर राघव शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। HYC का आरोप है कि इन दोनों ने एक यूट्यूब वीडियो में मेघालय के जनजातीय समुदायों को लेकर आपत्तिजनक और भ्रामक बयान दिए हैं।

नार्थ ईस्ट नाव की रिपोर्ट के अनुसार, यह शिकायत यूट्यूब चैनल @Supertalks पर अपलोड किए गए एक वीडियो को लेकर की गई है, जिसमें कथित तौर पर सुशील गुरु ने यह दावा किया कि मेघालय में रहने वाले जनजातीय लोग आज भी मानव बलि और नरभक्षण जैसे अमानवीय कृत्य करते हैं।

HYC की ओर से यह शिकायत एडवोकेट और संगठन के शिक्षा सचिव एनलांग सावियन ने पुलिस को सौंपी। उन्होंने इन बयानों को तथ्यों से परे, अपमानजनक और राज्य के आदिवासी समुदायों की छवि को धूमिल करने वाला करार दिया।

सावियन ने कहा कि यह बयान जनजातीय समुदायों की सांस्कृतिक पहचान को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं और इससे सांप्रदायिक तनाव या सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है।

शिकायत में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 196 का भी हवाला दिया गया है, जो धर्म, नस्ल या भाषा के आधार पर समूहों के बीच वैमनस्य फैलाने वाले कृत्यों को दंडनीय बनाता है। सावियन ने कहा कि यह वीडियो और संबंधित लेख जनजातीय लोगों को अमानवीय और सामान्यीकृत रूप में चित्रित करते हैं, जो एक तरह से सुनियोजित भ्रामक प्रचार है।

HYC ने पुलिस से अपील की है कि ऐसे संवेदनशील और दुर्बल समुदायों के खिलाफ फैलाई जा रही इन खतरनाक धारणाओं को रोकने के लिए आरोपियों पर त्वरित और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

फिलहाल, लमडिएंगजरी पुलिस की ओर से इस शिकायत पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

FIR filed against YouTuber, astrologer for defaming Meghalaya’s tribal communities
डोली पर अस्पताल जाते हुए रास्ते में ही आदिवासी महिला ने बच्चे को दिया जन्म — जानिए क्यों 2 घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस!
FIR filed against YouTuber, astrologer for defaming Meghalaya’s tribal communities
हरदोई में दलित महिला की बेरहमी से हत्या, पहचान मिटाने की कोशिश में कुचल दिया गया था सिर और चेहरा
FIR filed against YouTuber, astrologer for defaming Meghalaya’s tribal communities
MP के सतना में दर्दनाक हादसा: बोरवेल के गड्ढे में डूबकर दो सहेलियों की मौत, SDRF ने निकाले शव

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com